भारत पत्रकार फैशन शो एवं सम्मान समारोह की संगोष्ठी बैठक पर चर्चा

  • सम्पूर्ण भारत वर्ष के पत्रकार जिस भी विधा मे पारंगत हों भाग ले सकते हैं,
  • लेखिनी के अलावा उनकी छिपी प्रतिभा को देश के सामने लाने का अवसर दिया जाएगा,

विजय श्रीवास्तव

लखनऊ। पल्लव चैरिटेबल वेलफेयर सोसाइटी एवम् भव्य फिल्म्स प्रोडक्शन द्वारा आशियाना बंगला बाजार स्थित देश वतन के कार्यालय पर पल्लव चैरिटेबल वेलफेयर सोसाइटी एवं भव्य फिल्म्स प्रोडक्शन द्वारा आगामी 23 फरवरी 2024 को भारत पत्रकार फैशन शो एवम् पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस परिचर्चा में पल्लव चैरिटेबल वेलफेयर सोसाइटी की अध्यक्ष गीतांजलि सिंह के समक्ष कई अखबार और न्यूज चैनल व समाज सेवियों के साथ कार्यक्रम के विषय में महत्वपूर्ण बिंदुओं पर परिचर्चा की गई।

उसके बाद भव्य फिल्म्स प्रोडक्शन बैनर के डायरेक्टर सुनील सिंह (रॉकी) ने बताया कि मीडिया चौथा स्तंभ है जो गर्मी और बरसात व ठंडक को सहते  हुए बखूबी तौर पर  कार्य करता है और अपने व परिवार के लिए समय नहीं निकाल पाता ,इस कार्यक्रम का उद्देश्य है कि पत्रकार अपनी कलम की ताकत को दिखाई रहा है लेकिन इसके बीच में जो पत्रकार के अन्य विशिष्ट हुनर होते है वो जनता के सामने नहीं आ पाते,ऐसे पत्रकारो के लिए  मनोरंजन की दृष्टि से इस कार्यक्रम का कई विधाओं में आयोजन लखनऊ में किया जा रहा है। पूरे भारत वर्ष के पत्रकार जिस भी विधा में पारंगत हो वो भाग ले सकतें हैं।

जिसमें पत्रकारों  को टैलेंट प्रतियोगिता मॉडलिंग व डांसिंग और सिंगिंग व एक्टिंग टैलेंट आदि को दिखाने का मौका दिया जायेगा। आज की परिचर्चा में पत्रकार भाई वीरेंद्र श्रीवास्तव ने सभी पत्रकारों से अपील की कि सभी पत्रकार भाई बहन इस कार्यक्रम में तन मन धन से पूरा सहयोग करें कौशल उदघोष के उपसंपादक आचार्य प्रदीप दिवेदी ने कहा कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी पत्रकारों की भागी दारी आवश्यक है इसलिए सभी पत्रकार भाई बहन सम्मिलित हो, अभय गुप्ता ने कहा कि देश वतन की पूरी टीम कार्यक्रम में पूर्ण सहयोग करेगी, इस परिचर्चा में संजय सिंह, विक्रम कश्यप,वीर विक्रम सिंह,अरुणपाल,अर्जुन शर्मा,रवि, शुभ कुमार, मोहमद हसीब, डॉक्टर जे पी वर्मा ने अपने अपने विचार रखते हुए सहभागिता की हामी भरी।

Central UP

राजनाथ सिंह की जीत के लिये गुरूद्वारा जाकर मत्था टेका

लखनऊ। चंदरनगर गुरुद्वारे में महापौर सुषमा खड़कवाल,पूर्व महापौर संयुक्ता भाटिया सहित रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के भांजे अनिल सिंह ने मत्था टेक राजनाथ की ऐतिहासिक जीत की कामना की। रविवार को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह तथा लोकसभा प्रत्याशी लखनऊ की ऐतिहासिक जीत के लिए श्री गुरु सिंह सभा चंदरनगर(चंदरनगर गुरुद्वारा) में सतबीर सिंह राजू (उपाध्यक्ष लखनऊ व्यापार […]

Read More
Uttar Pradesh

निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का ध्यान रखे अभियंता: डीजी जेल

जेलों की सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करें अधिकारी नवनियुक्त डीजी जेल ने किए बरेली जनपद की सभी जेलों का निरीक्षण लखनऊ। प्रदेश के नवनियुक्त महानिदेशक कारागार पीवी रामशास्त्री ने शनिवार को बरेली जनपद की समस्त जेलों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को जेलों को व्यवस्थाओं को सुद्रण करने के निर्देश दिए। निर्माणाधीन जिला जेल […]

Read More
Uttar Pradesh

सशस्त्र प्रहरी बल ने 17 वे स्थापना दिवस को बड़ी धूमधाम से मनाया

भैरहवा – सशस्त्र प्रहरी बल, नेपाल नं. 5 बिंध्यवासिनी वाहिनी मुख्यालय, रूपनदेही, सशस्त्र प्रहरी बल के उप महानिरीक्षक (डीआईजी) अभिकुमार खत्री ने कहा कि नागरिकों को साथ लेकर प्रदर्शन में सुधार किया जाएगा। उन्होंने सशस्त्र बलों की हर गतिविधि में आम लोगों का समर्थन और सहयोग की अपील किया है । सशस्त्र प्रहरी बल, नेपाल […]

Read More