महराजगंज के युवा भी करेंगे प्रतिभाग, CM होंगे मुख्य अतिथि,150 कंपनियां देंगी रोजगार
उमेश चन्द्र त्रिपाठी
महराजगंज। गोरखपुर में आयोजित वृहद रोजगार मेले में महराजगंज जनपद के युवाओं की सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु संबंधित विभागों के साथ डीएम ने बैठक की। डीएम अनुनय झा ने एआरटीओ को इच्छुक आवेदकों के लिए पर्याप्त संख्या में वाहन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने ITI, पॉलिटेक्निक और ओडीओपी लाभार्थियों सहित विभिन्न महाविद्यालयों के छात्रों और प्रशिक्षुओं हेतु नोडल अधिकारी नामित करते हुए निर्धारित समय पर मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय गोरखपुर उपस्थिति सुनिश्चित करवाने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने मीडिया और विभिन्न प्रचार माध्यमों से वृहद रोजगार मेले का प्रचार–प्रसार सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि शासन के प्रयास से रोजगार के इच्छुक लोगों के लिए यह बेहतरीन अवसर है। इसलिए सभी विभाग परस्पर समन्वय के माध्यम से अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभागियों को रोजगार मेले में भेजें।
प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, माधवनगर महराजगंज ने बताया कि दिनांक 4 फरवरी को वृहद रोजगार मेले का आयोजन उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन एवं राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के तत्वाधान में मदन मोहन मालवीय प्रोद्योगिकी विश्वविद्यालय, गोरखपुर में किया जा रहा है। जिसके मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी होंगे। रोजगार मेले में 10 वीं पास, 12 वीं पास, आईटीआई, डिप्लोमा के साथ-साथ स्नातक व परास्नातक अभ्यर्थियों को सेवायोजित कराने हेतु 150 से अधिक कंपनियों द्वारा प्रतिभाग किया जाना है, जिसमें 15,000 से अधिक रिक्तियों पर प्रतिभागियों का चयन किया जाना अपेक्षित है। उन्होंने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी अपने समस्त शैक्षणिक अभिलेखों के साथ दिनांक चार फरवरी को प्रातः 8 बजे मदन मोहन मालवीय प्रोद्योगिकी विश्वविद्यालय, गोरखपुर में आयोजित रोजगार मेले में प्रतिभाग कर सकते हैं।