UPSIFS के निदेशक ने विश्व में रौशन किया प्रदेश का नाम

  • डॉ. जीके गोस्वामी बने डीएसी डिग्री प्राप्त करने वाले विश्व के पहले स्कॉलर
  • केंद्रीय मंत्री धमेंद्र प्रधान ने प्रदान की डीएससी डिग्री

लखनऊ । उत्तर प्रदेश स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेंसिक साइंस लखनऊ के निदेशक एडीजी डॉ. जीके गोस्वामी ने फॉरेंसिक के क्षेत्र में बड़ी उपलब्धि हासिल कर प्रदेश का नाम विश्व फलक पर रौशन किया है। दरअसल, एडीजी डॉ. जीके गोस्वामी को शनिवार को गुजरात के गांधीनगर स्थित नेशनल फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी (NFSU) के दूसरे दीक्षांत समारोह में फॉरेंसिक विज्ञान और कानून विषय में डीएससी की डिग्री प्रदान की गयी। यह डिग्री प्राप्त करने वाले डॉ. जीके गोस्वामी विश्व के पहले व्यक्ति हैं। डा0 गोस्वामी को यह डिग्री केंद्रीय मंत्री भारत सरकार श्री धमेंद्र प्रधान ने प्रदान की। यह डिग्री पीएचडी के बाद प्रदान की जाती है। डॉ. जीके गोस्वामी बने विश्व के पहले डीएसी की डिग्री प्राप्त करने वाले विश्व की पहली शक्सियत हैं ।

डॉ. जीके गोस्वामी ने बताया कि उनके शोध का उद्देश्य मूल रूप से कानून और फॉरेंसिक विज्ञान को एकीकृत करना है ताकि हर किसी को न्याय और कानून पर और विश्वास को मजबूत किया जा सके। इससे पहले डॉ. जीके गोस्वामी ने वर्ष 1997 में ड्रग केमिस्ट्री और वर्ष 2010 में लॉ से पीएचडी की डिग्री हासिल की थी। इसके अलावा वर्ष 2023 में फुलब्राइट फ़ेलोशिप के तहत फ्लेक्स अवार्डी के रूप में कॉर्नेल लॉ स्कूल का दौरा किया और यह प्रतिष्ठित पुरस्कार पाने वाले पहले भारतीय बने। डा गोस्वामी यूपी कैडर के 1997 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदियत्य नाथ ने डॉ. जीके गोस्वामी के इन्हीं उपलब्धियों को देखते हुए UPSIFS लखनऊ की जिम्मेदारी सौंपी थी। डॉ. जीके गोस्वामी UPSIFS के फाउन्डर निदेशक है।

Central UP

मिश्रिख लोकसभाः भाजपा ने सांसद का टिकट काट बचाई अपनी सीट, विपक्षी दलों के सामने अब बड़ी चुनौती

सुरक्षित सीट पर लड़ाई की सम्भावनाएं तेज, सपा-बसपा भी जीत के लिए कर रही जीतोड़ मेहनत  महर्षि दधीचि की नगरी के नाम से मशहूर मिश्रिख उत्तर प्रदेश की एक सुरक्षित लोकसभा सीट है। एक जमाने में यहां कांग्रेस का दबदबा था लेकिन बीते दो चुनाव से बीजेपी को यहां से जीत मिल रही है। सीतापुर, […]

Read More
Central UP

LDA: अफसरों ने खोला कमाई का नया जरिया, अब सीलिंग के जरिए हो रही धन उगाही

पखवाड़ा बीता नहीं खुल गया कॉम्प्लेक्स का जिम और दुकानें आशियाना के खजाना मार्केट चौराहे का मामला राकेश यादव लखनऊ। पहले तालाब की जमीन पर का निर्माण कराया। फिर अवैध तरीके से हुए इस निर्माण को ढहाने का आदेश पारित किया। यह सिलसिला अभी चल ही रहा था कि बीती 10 अप्रैल को कॉम्प्लेक्स में […]

Read More
Uttar Pradesh

निरीक्षण के दौरान झांसी DRM की दो टूक- ‘सुरक्षा एवं साफ-सफाई में लापरवाही क़तई बर्दाश्त नहीं’

मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा ने वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी- खैरार- भीमसेन रेल खंड का किया विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण हरपालपुर, महोबा, खैरार, रागौल, भरुआसुमेरपुर, घाटमपुर तथा भीमसेन स्टेशन का भी किया सघन जाँच मज़दूर दिवस के अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा द्वारा वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-खैरार-भीमसेन रेल खंड का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया […]

Read More