नवनियुक्त इंस्पेक्टर को बदमाशों ने ठोंकी सलामी

  • निजी सचिव को बंधक बनाकर लूट
  • लिफ्ट लेने के बहाने लुटेरों ने दिया घटना को अंजाम
  • काफी जद्दोजहद के बाद पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट
  • चिनहट क्षेत्र में हुई घटना का मामला

ए अहमद सौदागर

लखनऊ। राजधानी में लुटेरों का कहर बरकरार है। पूर्वी क्षेत्र में कई दुस्साहसिक घटनाओं के बाद अब बदमाशों ने ऐसी ही वारदात चिनहट के कस्बा स्थित कोल्ड स्टोरेज के पीछे की।
लिफ्ट लेने के बहाने कृषि निदेशालय में निजी सचिव अखिलेश गुप्ता को एक मकान में बंधक बनाकर नकदी और ब्रेशलेट लूट ले गए। विरोध करने पर अखिलेश मारपीट कर जख्मी कर दिया। काफी जद्दोजहद के बाद पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर रिपोर्ट तो दर्ज कर ली, लेकिन लुटेरों का कुछ सुराग नहीं लगा सकी।

पूरे घटनाक्रम पर एक नजर

मूल रूप से जनपद गोंडा निवासी अखिलेश गुप्ता चिनहट क्षेत्र स्थित कमता में रहकर कृषि निदेशालय में निजी सचिव के पद पर नौकरी करते हैं। पीड़ित अखिलेश ने बताया कि वह शनिवार दोपहर किसी काम से जा रहे थे कि मटियारी चौराहे के पास एक युवक लिफ्ट मांगा। उन्होंने बताया कि युवक ने कहा कि कोल्ड स्टोरेज के पीछे रहता हूं वहीं छोड़ दो।
अखिलेश उस शख्स को छोड़कर वापस लौटने लगे तो तीन लोगों ने कमरे में बंधक बनाकर लूट-पाट शुरू कर दी।

यह माजरा देख अखिलेश गुप्ता ने बदमाशों से भिड़ने की कोशिश की, लेकिन वह बदमाशों के आतंक के आगे सहम गए। पीड़ित अखिलेश का कहना है कि पांच हजार रुपए की नकदी, सोने का ब्रेशलेट के अलावा मोबाइल फोन का पासवर्ड हासिल कर करीब 35 हजार रुपए ट्रांसफर करा मौके से भाग निकले। दिनदहाड़े हुई घटना से से इलाके में सनसनी फ़ैल गई। बताया जा रहा है कि पुलिस काफी जद्दोजहद के बाद पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा तो दर्ज कर लिया, लेकिन लुटेरों का कुछ सुराग नहीं लगा सकी।

Central UP

ये पुलिस है जनाब! किसी की भी पिटाई कर सकती है… बेवजह पिट जाएं तो समझें लखनऊ आ गया

दबंगई: जो चाहे कर सकता है एक पुलिसकर्मी कमता चौराहा पर फिर एक चालक पर बरसी सिपाही की लाठी कुसूर इतना वाहन खड़ी कर जा रहा था चालक पानी लेने ए अहमद सौदागर लखनऊ। अभी एक पिटाई की आग पूरी तरह से बुझी भी नहीं थी कि पुलिसकर्मियों ने अपनी कारगुज़ारियों से सभी को चौंका […]

Read More
Central UP

दुखद घटना: मामूली कहासुनी के युवक की पीट-पीटकर हत्या

आधा दर्जन सहित दस लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज बंथरा थाना क्षेत्र में हुई घटना का मामला ए अहमद सौदागर लखनऊ। बंथरा थाना क्षेत्र स्थित बंथरा गांव में रविवार रात बिजली लगाने को लेकर दो पक्षों के बीच कहासुनी हो गई और देखते ही देखते बात इतनी बढ़ गई कि एक पक्ष के लोगों ने […]

Read More
Central UP

हादसों का सबब बन रही पुलिस की लापरवाही

आगरा एक्सप्रेस वे, कानपुर रोड, शहीद पथ, किसान पथ, सुल्तानपुर रोड, रिंग रोड व अयोध्या रोड बने एक्सीडेंट प्वाइंट इन मार्गों पर बढ़ रहा है सड़क दुघर्टना का आंकड़ा संबंधित विभाग बेखबर ए अहमद सौदागर लखनऊ। शुक्रवार रात करीब डेढ़ बजे अयोध्या रोड स्थित बीबीडी के सामने तेज़ रफ़्तार से जा रहा मौरंग लदा ट्रक […]

Read More