नवनियुक्त इंस्पेक्टर को बदमाशों ने ठोंकी सलामी

  • निजी सचिव को बंधक बनाकर लूट
  • लिफ्ट लेने के बहाने लुटेरों ने दिया घटना को अंजाम
  • काफी जद्दोजहद के बाद पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट
  • चिनहट क्षेत्र में हुई घटना का मामला

ए अहमद सौदागर

लखनऊ। राजधानी में लुटेरों का कहर बरकरार है। पूर्वी क्षेत्र में कई दुस्साहसिक घटनाओं के बाद अब बदमाशों ने ऐसी ही वारदात चिनहट के कस्बा स्थित कोल्ड स्टोरेज के पीछे की।
लिफ्ट लेने के बहाने कृषि निदेशालय में निजी सचिव अखिलेश गुप्ता को एक मकान में बंधक बनाकर नकदी और ब्रेशलेट लूट ले गए। विरोध करने पर अखिलेश मारपीट कर जख्मी कर दिया। काफी जद्दोजहद के बाद पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर रिपोर्ट तो दर्ज कर ली, लेकिन लुटेरों का कुछ सुराग नहीं लगा सकी।

पूरे घटनाक्रम पर एक नजर

मूल रूप से जनपद गोंडा निवासी अखिलेश गुप्ता चिनहट क्षेत्र स्थित कमता में रहकर कृषि निदेशालय में निजी सचिव के पद पर नौकरी करते हैं। पीड़ित अखिलेश ने बताया कि वह शनिवार दोपहर किसी काम से जा रहे थे कि मटियारी चौराहे के पास एक युवक लिफ्ट मांगा। उन्होंने बताया कि युवक ने कहा कि कोल्ड स्टोरेज के पीछे रहता हूं वहीं छोड़ दो।
अखिलेश उस शख्स को छोड़कर वापस लौटने लगे तो तीन लोगों ने कमरे में बंधक बनाकर लूट-पाट शुरू कर दी।

यह माजरा देख अखिलेश गुप्ता ने बदमाशों से भिड़ने की कोशिश की, लेकिन वह बदमाशों के आतंक के आगे सहम गए। पीड़ित अखिलेश का कहना है कि पांच हजार रुपए की नकदी, सोने का ब्रेशलेट के अलावा मोबाइल फोन का पासवर्ड हासिल कर करीब 35 हजार रुपए ट्रांसफर करा मौके से भाग निकले। दिनदहाड़े हुई घटना से से इलाके में सनसनी फ़ैल गई। बताया जा रहा है कि पुलिस काफी जद्दोजहद के बाद पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा तो दर्ज कर लिया, लेकिन लुटेरों का कुछ सुराग नहीं लगा सकी।

Central UP

सहकारी चीनी मिल संघ का हाल बेहालः चुनिंदा अधिकारियों के भरोसे चल रहा चीनी मिल संघ!

सेवानिवृत की आयु सीमा बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री को लिखा पत्र उत्तर प्रदेश चीनी मिल अधिकारी परिषद ने लिखा पत्र लखनऊ। अधिकारियों और कर्मचारियों की कमी के चलते उत्तर प्रदेश सहकारी चीनी मिल संघ का हाल बेहाल होता जा रहा है। संघ में अधिकारियों की संख्या कम होने के कारण एक एक अधिकारी के पास […]

Read More
Central UP

क्रीड़ा भारती की अटल रन 14 को

लखनऊ खेल महोत्सव में होंगी सात खेलों की प्रतियोगिताएं लखनऊ। क्रीड़ा भारती का लखनऊ खेल महोत्सव सीजन-2 पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की को समर्पित होगी। इसके तहत अटल लखनऊ खेल महोत्सव की शुरुआत 14 दिसम्बर को अटल रन के साथ होगी। इसमें लखनऊ और अन्य जिलों को हजारों महिला एवं पुरुष खिलाड़ी […]

Read More
Central UP

घर में घुसकर बदमाशों ने मचाया कोहराम, लूट का विरोध करने पर एक व्यक्ति को उतारा मौत के घाट

जांच पड़ताल में जुटी पुलिस रायबरेली जिले में हुई घटना का मामला ए अहमद सौदागर लखनऊ। यूपी में बेखौफ बदमाशों का आतंक थम नहीं रहा है। रायबरेली जिले के डलमऊ क्षेत्र रविवार रात बदमाशों ने एक घर में धावा बोल दिया। लूट का विरोध करने पर लुटेरों ने एक व्यक्ति पीट-पीटकर मौत की नींद सुला […]

Read More