
- घटना के पीछे प्रेम प्रसंग का शक पुलिस जांच पड़ताल में जुटी
- नाका क्षेत्र में हुई घटना का मामला
ए अहमद सौदागर
लखनऊ। बेखौफ बदमाशों ने साल के आखिरी पड़ाव में लखनऊ के नाका क्षेत्र में एक युवक की धारदार हथियार से हमला कर निर्मम हत्या कर दी गई। हमलावरों ने उसके शरीर कई जगह ज़ख्म कर मौत की नींद सुला दिया। चारबाग स्थित स्टेशन रोड पर बुधवार की रात बेखौफ बदमाशों ने एक निजी कंपनी के कर्मचारी पर धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। मामला आशनाई का बताया जा रहा है। शक के आधार पर एक युवक व उसके साथी पर नामजद रिपोर्ट दर्ज की गई है।
बताया जा रहा है कि जनपद बलिया निवासी 28 वर्षीय अभिनंदन आलमबाग क्षेत्र में किराए पर रहता था। यहां रहकर वह रिलायंस कंपनी में सेल्स का काम करता था। बताया जा रहा है बुधवार की रात वह अपने कार्यालय से घर जा रहे था कि तभी स्टेशन रोड पर केकेसी के पास दो तीन बदमाशों ने अभिनन्दन पर हमला कर दिया। मारा-पीटा और फिर सरिया से गोद डाला। आसपास में रहने वाले लोगों की मदद से पुलिस ने घायल युवक को ट्रामा सेन्टर पहुंचाया, इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस की जांच पड़ताल में सामने आया कि मोहसिन नाम के युवक से युवती को लेकर अभिनंदन का झगड़ा चल रहा था। उसी ने घटना को अंजाम दिया। पुलिस मोहसिन व उसके साथी पर नामजद रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस नामजद आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।