नेपाल मेरी जन्म भूमि है मुझे इस पर पूरा गर्व-प्रीति पासवान भोजपुरी गायिका नेपाल

  • प्रीति पासवान का प्रोग्राम देखने के लिए महोत्सव में उमड़ी भारी भीड़,आयोजक हुए गदगद

उमेश चन्द्र त्रिपाठी

महराजगंज । भारतीय सीमा से सटे नेपाल के रूपंदेही जिला अंतर्गत भैरहवा कस्बे के अंचलपुर में लुंबिनी प्रादेशिक महोत्सव कार्यक्रम के आठवें दिन नेपाल की राष्ट्रीय कलाकार भोजपुरी की मशहूर गायिका प्रीति पासवान एक साक्षात्कार में बताया कि नेपाल हमारी जन्मभूमि है और मुझे इस पर पूरा गर्व है। प्रीति ने बताया कि विदेशों में भी मेरा कई कार्यक्रम हुआ है जहां मुझे काफी वाहवाही मिली है। प्रीति ने आगे बताया कि आज का कार्यक्रम पूरी तरह से गदर मचाने वाला है। मेरे साथ और भी स्थानीय कलाकार आई हुई हैं जो इस महोत्सव में बेहतर प्रदर्शन करने का प्रयास करेंगी। प्रीति ने आयोजन समिति के आयोजक समेत सभी पदाधिकारियों और सदस्यों के प्रति आभार जताया है। इस अवसर पर रूपंदेही उद्योग वाणिज्य संघ के अध्यक्ष ठाकुर श्रेष्ठ ने बताया कि भोजपुरी गायिका प्रीति पासवान को सुनने के यहां के लोगों में भारी उत्साह देखा जा रहा है।

उन्होंने कहा कि आज मेला स्थल पर भारी भीड़ जुटी हुई है। इसीलिए मेले की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अभी से पुलिस प्रशासन चौकन्ना है। उन्होंने कहा कि भोजपुरी गायिका प्रीति पासवान भैरहवा पहुंच चुकी है। उनके परफार्म को लेकर आयोजन समिति पूरी तरह से सजग है। उन्होंने कहा कि प्रीति पासवान के मेले में आने से एक तरफ जहां भीड़ बढ़ेगी वहीं दूसरी तरफ मेले में व्यवसाय को भी बढ़ावा मिलेगा। प्रीति पासवान को लेकर व्यापारियों में खासा उत्साह देखा जा रहा है।

उन्होंने इस कार्यक्रम को देखने के लिए नेपाली जनता ही नहीं बल्कि भारतीय लोगों को आने की अपील की है। उन्होंने कहा कि महोत्सव चार दिसंबर तक चलेगा। जिसमें राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के कई कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा।

इस अवसर पर सिद्धार्थ संज्जाल एसोशिएशन रूपंदेही के अध्यक्ष अनिल ज्ञवाली, होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष सीपी श्रेष्ठ, भैरहवा नगर पालिका की उप प्रमुख उमा अधिकारी, चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष और महोत्सव के अध्यक्ष दर्पण श्रेष्ठ, संजय बजिमय, पशुपति कांदू, श्रीचंद गुप्ता, नेपाल-भारत मैत्री संघ के आजीवन सदस्य और सचिन मनोज कुमार त्रिपाठी समेत आयोजन समिति के अन्य पदाधिकारी, सदस्य,व्यापारी, गणमान्य नागरिक तथा पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
आयोजन समिति ने भोजपुरी गायिका प्रीति पासवान समेत कई कलाकारों को साल भेंट कर सम्मानित किया। आज के दिन आयोजन समिति के पदाधिकारियों और सदस्यों ने भी रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया।

Biz News Business International

EXCLUSIVE NEWS: बुध ग्रह के बारे में यह जानकारी आप भी दबा लेंगे दांतों तले उंगली

बुध पर है हीरे की 10 मील मोटी परत, जानकर रह पहले यहां मैग्मा का महासागर था, अत्यधिक दबाब में बना है हीरा रंजन कुमार सिंह सौरमंडल का सबसे छोटा ग्रह एक बड़ा रहस्य छिपा सकता है। नासा के मैसेंजर अंतरिक्ष यान से प्राप्त डेटा का उपयोग करते हुए, वैज्ञानिकों ने निर्धारित किया है कि […]

Read More
International

बांग्लादेश में हिंसा जारी, स्वदेश लौटे 4500 से अधिक भारतीय छात्र

नई दिल्ली। बांग्लादेश में आरक्षण के खिलाफ हिंसा भड़कने के बाद 4,500 से अधिक भारतीय छात्र स्वदेश लौट चुके हैं। ढाका स्थित भारतीय उच्चायोग तथा चटगांव, राजशाही, सिलहट और खुलना स्थित सहायक उच्चायोग भारतीयों की स्वदेश वापसी में सहायता कर रहे हैं। इसके साथ ही विदेश मंत्रालय भी अपने नागरिकों के लिए भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा […]

Read More
International

भारत-नेपाल सीमा पर एसएसबी जवानों पर हुए हमले के आठ आरोपी गिरफ्तार, पूछताछ जारी सार

भारत-नेपाल सीमा पर सक्रिय तस्करों ने गुरुवार को एसएसबी के जवानों पर हमला कर घायल कर दिया। एसएसबी का पेट्रोलिंग वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। सहायक निरीक्षक का हाथ फ्रैक्चर हो गया। तस्कर नासपाती लदा पिकअप लेकर नेपाल की तरफ फरार हो गए। एसएसबी जवान की तहरीर पर पुलिस ने 15 नामजद व 35 अज्ञात समेत […]

Read More