भैरहवा मेले में बुधवार को अपनी जोरदार प्रस्तुति देंगी भोजपुरी कलाकार प्रीति पासवान

उमेश चन्द्र त्रिपाठी

महराजगंज । बुधवार के  दिन भैरहवा मेला में भारतीय भोजपुरी कलाकार प्रीति पासवान अपनी जोरदार प्रस्तुति देंगी। चैंबर ऑफ कॉमर्स (उद्योग एवं व्यापार संगठन, रूपनदेही) के सचिव एवं महासत्ता की प्रचार-प्रसार उपसमिति के संयोजक कृष्णा प्रसाद पांडे ने बताया कि प्रीति पासवान का प्रेजेंटेशन बुधवार को होगा। मेला मूल आयोजन समिति के सह संयोजक एवं सांस्कृतिक प्रबंधन समिति के संयोजक नारायण प्रसाद भंडारी ने बताया कि सिद्धार्थनगर-आठ स्थित अंचलपुर महोत्सव में स्थानीय एवं राष्ट्रीय कलाकार प्रस्तुति देंगे। व्यापार संगठन रुपन्देही के अध्यक्ष और महोत्सव के मुख्य आयोजन समिति के संयोजक दर्पण श्रेष्ठ ने बताया कि महोत्सव चार दिसम्बर तक चलेगा। जिसमें राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के कई कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा।

इससे पहले आज चेंबर ऑफ कॉमर्स बुटवल की गायिका कल्पना कुसुम ने कार्यक्रम का संचालन कर महोत्सव कार्यक्रम में राष्ट्रगान प्रस्तुत कर सभी का दिल जीत लिया। इस अवसर पर महोत्सव कार्यक्रम की सांस्कृतिक संयोजक माया खनाल भी मौजूद रहीं। आज के कार्यक्रम में छोटी-छोटी बच्चियों ने अपनी जोरदार प्रस्तुति दी है।

Entertainment

उर्मिल रंग उत्सव : दूसरी शाम

‘केवट के राम’ ने दी विरासत संजोने की प्रेरणा लखनऊ, 17 जुलाई।आधुनिक भौतिकवादी संसाधनों के दौर में हम अपनी परम्पराओं को नकारते लोक संस्कारों से कितना दूर हो चुके हैं, पर वह हमारी अमूल्य धरोहर हैं। यही विरासत हमें सांसारिक रहते हुये अध्यात्म दर्शन से जोड़ती हैं। नयी पीढ़ी को ऐसे ही संदेश देती नौटंकी […]

Read More
Entertainment

सामाजिक उत्थान के विषय पर भोजपुरी फिल्म “बेटी हो तो ऐसी” लेकर आ रही हैं गुंजन पंत .!

कहते हैं कि बेटियां हमारे आसपास के परिदृश्य में अपने हुनर , अपनी काबिलियत से समाज का रुख तय करती हैं कि हमारा समाज किस तरफ जाएगा । बिन बेटियों के हमारे समाज की परिकल्पना ही अधूरी है । इसलिए आज की तारीख़ में भी हमारे समाज मे जो इज्जत और सम्मान बेटियों को हासिल […]

Read More
Entertainment

जादूगर राकेश ने बताया नशा नाश का दूजा नाम

लखनऊ। मादक पदार्थों का दुरुपयोग एवं अवैध व्यापार विरोधी अंतरराष्ट्रीय दिवस पर बौद्ध संस्थान प्रेक्षागृह में एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि प्रदेश के मद्यनिषेध एवं आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल के साथ ही प्रमुख सचिव समाज कल्याण डॉ हरिओम की उपस्थिति में मशहूर जादूगर राकेश श्रीवास्तव ने अपनी रोचक जादू कला […]

Read More