- पीजीआई पुलिस कई ऐंगल से जांच मे जुटी
विजय श्रीवास्तव
लखनऊ। पीजीआई थानाक्षेत्र अंतर्गत रहने वाले हिंदू वादी नेता पर जानलेवा हमला होने का मामला प्रकाश मे आया है। जिसमे बताया गया बदमाशो ने उन पर तमंचे से फायर कर दिया गनीमत रही कि तमंचे से चलाई गोली मिस कर गई। जिससे वे बाल बाल बचे उसके बाद हमलावर मौके से फरार हो गया , बाद मे पीजीआई की साउथ सिटी चौकी पर पहुंचे नेता ने पुलिस को पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और जांच शुरू की हालांकि हमलावर का अभी तक कोई सुराग नहीं चल सका है। उक्त बातें पीड़ित ने पुलिस को दिये तहरीर मे लिखी हैं। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पडताल कई ऐंगल से करने मे जुटी है।
जानकारी के मुताबिक खुद को हिंदू वाहनी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बताने वाले महंत अनुराग भ्रगवंशी निवासी सेक्टर 8सी मकान संख्या 67 ने पुलिस में दी गई तहरीर में जानकारी दी कि बीती एक नवंबर को शाम 7 बजे वे सेक्टर छह के पास से गुजर रहे थे तभी एक बुलेट सवार व्यक्ति ने मेरी कार संख्या यूपी15 बीई 8001 को रोक लिया हम कुछ समझ पाते इतने में हमलावर ने उन पर तमंचे से फायर झोंक दिया हालांकि चलाई गई गोली मिसफायर कर गई।
जिससे उनकी जान बच सकी उसके बाद हमलावर मौके से फरार हो गया किसी तरह वे साउथ सिटी चौकी पहुंचे जहां तत्कालीन चौकी प्रभारी अवनीश सिंह को पूरा घटनाक्रम बताया जिसमे चौकी प्रभारी ने घटनास्थल का मुआयना भी किया पर हमलावर का कोई सुराग न लग सका हालांकि पुलिस हमलावर की तलाश में जुटी है पर अभी तक सफलता नहीं मिली वहीं उसके बाद बीती 16 नवंबर की सुबह चार बजे तीन अज्ञात हमलावरों ने दोबारा मेरे घर पर हमला बोल दिया जिसमे घर का दरवाजा तोड़कर घर मे घुसने का प्रयास किया इसके बाद मेरे द्वारा 112 पर सूचना दी गई। इस बार भी सभी हमलावर मौके से भाग निकले।
फिलहाल पुलिस ने दी गई तहरीर के आधार पर मुकद्दमा पंजीकृत कर लिया है और हमलावरों की तलाश व जांच मे जुटी है।