हिंदूवादी नेता पर जानलेवा हमला, मुकद्दमा दर्ज

  • पीजीआई पुलिस कई ऐंगल से जांच मे जुटी

विजय श्रीवास्तव 

लखनऊ। पीजीआई थानाक्षेत्र अंतर्गत रहने वाले हिंदू वादी नेता पर जानलेवा हमला होने का मामला प्रकाश मे आया है। जिसमे बताया गया बदमाशो ने उन पर तमंचे से फायर कर दिया गनीमत रही कि तमंचे से चलाई गोली मिस कर गई। जिससे वे बाल बाल बचे उसके बाद हमलावर मौके से फरार हो गया , बाद मे पीजीआई की साउथ सिटी चौकी पर पहुंचे नेता ने पुलिस को पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और जांच शुरू की हालांकि हमलावर का अभी तक कोई सुराग नहीं चल सका है। उक्त बातें पीड़ित ने पुलिस को दिये तहरीर मे लिखी हैं। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पडताल कई ऐंगल से करने मे जुटी है।

जानकारी के मुताबिक खुद को हिंदू वाहनी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बताने वाले महंत अनुराग भ्रगवंशी निवासी सेक्टर 8सी मकान संख्या 67 ने पुलिस में दी गई तहरीर में जानकारी दी कि बीती एक नवंबर को शाम 7 बजे वे सेक्टर छह के पास से गुजर रहे थे तभी एक बुलेट सवार व्यक्ति ने मेरी कार संख्या यूपी15 बीई 8001 को रोक लिया हम कुछ समझ पाते इतने में हमलावर ने उन पर तमंचे से फायर झोंक दिया हालांकि चलाई गई गोली मिसफायर कर गई।

जिससे उनकी जान बच सकी उसके बाद हमलावर मौके से फरार हो गया किसी तरह वे साउथ सिटी चौकी पहुंचे जहां तत्कालीन चौकी प्रभारी अवनीश सिंह को पूरा घटनाक्रम बताया जिसमे चौकी प्रभारी ने घटनास्थल का मुआयना भी किया पर हमलावर का कोई सुराग न लग सका हालांकि पुलिस हमलावर की तलाश में जुटी है पर अभी तक सफलता नहीं मिली वहीं उसके बाद बीती 16 नवंबर की सुबह चार बजे तीन अज्ञात हमलावरों ने दोबारा मेरे घर पर हमला बोल दिया जिसमे घर का दरवाजा तोड़कर घर मे घुसने का प्रयास किया इसके बाद मेरे द्वारा 112 पर सूचना दी गई। इस बार भी सभी हमलावर मौके से भाग निकले।

फिलहाल पुलिस ने दी गई तहरीर के आधार पर मुकद्दमा पंजीकृत कर लिया है और हमलावरों की तलाश व जांच मे जुटी है।

Central UP

अब लखनऊ घूमने जाने पर अच्छी जगह ठहरने की चिंता खत्म

लखनऊ में छुट्टियाँ मनाने जा रहे हैं, तो अच्छी जगह ठहरने की चिंता छोड़ दीजिए लखनऊ। बीते कुछ वर्षों में नवाबों के शहर, लखनऊ में पर्यटन काफी तेजी से बढ़ा है। ऐसे में, अपने शहर से बाहर जाने पर व्यक्ति यही चाहता है कि उसे ठहरने की उत्तम व्यवस्था मिले, जहाँ उसे बेहतर आराम मिले, […]

Read More
Central UP

राजधानी की जिला जेल का हालः कमाई का रिकार्ड बना रहे लखनऊ जेल अफसर!

अमीरों को दी जा रही अतिरिक्त सुविधाएं, गरीब बंदियों का हो रहा शोषण मानवता शर्मसारः राशन में कटौती कर कैंटीन से बढ़ा रहे आमदनी राकेश यादव लखनऊ। राजधानी की जिला जेल में अधिकारियों ने मानवता को शर्मसार कर दिया है। इस जेल के अफसर कमाई का रिकॉर्ड बनाने में जुटे हुए हैं। एक तरफ जेल […]

Read More
Central UP

LPS की छात्रा नशरा फातमा ने बढ़ाया मान, कहा- मेहनत की सफलता की कुंजी

ए अहमद सौदागर लखनऊ। कहते हैं कि प्रतिभा को केवल एक मौके की तलाश होती है। बस एक ब्रेक और वो अव्वल। कुछ इसी राह पर चलीं नशरा फातिमा और राजधानी के मशहूर विद्यालय लखनऊ पब्लिक स्कूल में इंटरमीडिएट की परीक्षा 90 फीसदी अंकों के साथ पास की। उनकी इस सफलता मां-बाप सहित पूरा कुनबा […]

Read More