झारखंड महिला एशियन चैंपियंस ट्रॉफी : भारत ने जापान को हराकर दूसरी बार जीता स्वर्ण पदक, चीन को मिला कांस्य

रांची। भारतीय महिला हॉकी टीम ने अपना विजयरथ जारी रखते हुए झारखंड महिला एशियन चैंपियंस ट्रॉफी रांची-2023 का फाइनल मुकाबला जीतकर दूसरी बार इस प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया। मेजबान टीम ने रविवार को यहां मरंग गोमके जयपाल सिंह मुंडा एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में खेले गए खिताबी मुकाबले में जापान को 4-0 से हराया। वहीं, चीन ने कोरिया को दो-एक से मात देकर कांस्य पदक हासिल किया। स्वर्ण पदक मुकाबले में भारतीय टीम ने हाफ टाइम की समाप्ति तक 1-0 की बढ़त बना ली थी। भारत के लिए यह गोल संगीता कुमारी ने 17वें मिनट में मैदानी गोल के रूप में किया।

मेजबान टीम ने दूसरे हाफ में भी अपना तूफानी प्रदर्शन जारी रखा और तीन गोल और दाग दिए। टीम के दूसरा गोल नेहा ने 46 वें, तीसरा गोल लालरेमसियामी ने 57 वें और चौथा तथा अंतिम गोल वंदना कटारिया ने 60 वें मिनट में किया। भारत की इस संस्करण में सात मैचों में यह लगातार सातवीं जीत थी। भारतीय टीम के लिए संगीत कुमारी ने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा छह गोल किए जबकि चीन की जियाकी झोंग सात गोल के साथ टॉप स्कोरर रहीं। स्वर्ण पदक जीतने के बाद भारतीय टीम के प्रत्येक खिलाड़ियों को तीन-तीन लाख रुपये और प्रत्येक सपोर्ट स्टाफ को 1.5 लाख रुपये की पुरस्कार राशि मिलेगी।

भारतीय टीम की खिलाड़ी एक्का दीप ग्रेस को प्लेयर ऑफ द मैच एवं संगीता कुमारी को राइजिंग स्टार के खिताब से सम्मानित किया गया। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने विजेता टीम को विनिंग ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। इससे पहले, कांस्य पदक मुकाबले में चीन के लिए यी चेन ने तीसरे और तियांतियन लोउ ने 47 वें मिनट में गोल किए। वहीं, कोरिया के लिए एकमात्र गोल सुजिन एन ने 38 वें मिनट में दागा। कोरिया को चौथे, मलेशिया को पांचवें और थाईलैंड को छठे स्थान से संतोष करना पड़ा। (वार्ता)

homeslider Jharkhand

झारखंड: 15 IPS अफसरों का होगा IG और DIG में प्रमोशन,

नया लुक ब्यूरो रांची । झारखण्ड पुलिस के 15 IPS अधिकारियों को अगले महीने प्रमोशन मिलेगा। जिनमें 2006 बैच के पांच IPS को आईजी रैंक में और 2009 बैच के एक और 2010 बैच के नौ IPS को डीआईजी रैंक में प्रमोशन मिलेगा। इसे लेकर गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग में तैयारी की जा […]

Read More
Sports

विश्वकप के दौरान किया गया अभ्यास काम आया: इशान

विशाखापत्तनम। आस्ट्रेलिया के खिलाफ T-20 मुकाबले में कप्तान सूर्य कुमार यादव के साथ शतकीय साझीदारी निभाने वाले इशान किशन ने कहा कि विश्वकप के दौरान नेट पर कड़े अभ्यास का नतीजा है कि वह अपने बल्लेबाजी को निखार सके जो आखिरकार कड़े प्रतिद्वंदी के खिलाफ जीत में मददगार साबित हुआ। भारत ने गुरुवार को आस्ट्रेलिया […]

Read More
Sports

भारत ने ऑस्ट्रेलिया दो विकेट से हराया

विशाखापत्तनम। सूर्यकुमार की 80 रनों आतिशी पारी और इशान किशन 58 रनों की अर्धशतकों की मदद से भारत ने गुरूवार को खेले गये पहले टी-20 रोमांचक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया दो विकेट से हराते हुए विश्वकप फाइनल की हार का बदला ले लिया। 209 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सूर्यकुमार की टीम शुरूआत खराब […]

Read More