भारत ने आज छह स्वर्ण सहित 30 पदक जीते

हांगझोउ। चीन में चल रहे चौथे एशियाई पैरा खेलों में बुधवार दिन के मुकाबले समाप्त होने तक भारतीय खिलाड़ियों ने विभिन्न स्पर्धाओं में शानदार प्रदर्शन करते हुए छह स्वर्ण पदक सहित 30 पदक जीते है। इसके साथ ही इन खेलों में भारत के कुल पदकों की संख्या 15 स्वर्ण सहित 64 हो गई है। आज यहां हुए मुकाबले में समुति अंतिल ने पैरा भाला फेंक असाधारण उपलब्धि हासिल करते हुए एफ 64 स्पर्धा में 73.29 मीटर भाला फेंक कर स्वर्ण पदक जीता। इसी स्पर्धा में पुष्पेंद्र सिंह ने पुरुषों की भाला फेंक स्पर्धा में 62.06 मीटर के भाला फेंक कर कांस्य पदक जीता। एथलीट सुमित ने भाला फेंक ने 73.29 मीटर के उल्लेखनीय थ्रो के साथ नए विश्व, पैरा एशियाई और खेलों के रिकॉर्ड स्थापित करते हुए स्वर्ण पदक जीता।

एक अन्य मुकाबले में नारायण ने एशियाई पैरा गेम्स 2022 में पुरुषों की 200 मीटर टी35 स्पर्धा में प्रभावशाली 29.83 सेकंड का समय लेते हुए भारत के लिए कांस्य पदक जीता। वहीं श्रेयांश त्रिवेदी ने टी-37 200 मीटर स्पर्धा में 25.26 सेकंड के समय के साथ कांस्य पदक जीता। जैनब खातून ने महिलाओं के 61 किग्रा भार वर्ग में 85 किग्रा का सर्वश्रेष्ठ भार उठाकर रजत पदक जीताइस बीच, हमवतन एथलीट राज कुमारी ने उसी भार वर्ग में 84 किग्रा का सर्वश्रेष्ठ भार उठाकर कांस्य पदक जीता।वहीं हैनी ने पुरुषों के भाला फेंक -एफ37 व 38 फाइनल में रिकॉर्ड बनाते हुए यहां चल रहे चौथे एशियाई पैरा खेलों में भारत के लिए 11वां स्वर्ण पदक हासिल किया। आज यहां हुए मुकाबले में हैनी ने 55.97 मीटर भाला फेंककर एशियाई पैरा खेल में रिकॉर्ड बनाते हुए एक और स्वर्ण पदक जीता। इसी स्पर्धा में ईरान के होर्मोज सेइदिकाज़पौंजी ने अपना सर्वश्रेष्ठ 48.47 मीटर का प्रदर्शन करते रजत पदक जीता। जबकि इस स्पर्धा में चीन की डोंगक्वान एन को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा।

इस बीच, तीरंदाजी में, हरविंदर सिंह और साहिल ने पुरुष युगल रिकर्व में कांस्य पदक जीता। अंकुर धामा ने 4:27.70 के उल्लेखनीय समय के साथ पुरुषों की 1500 मीटर-टी11 फ़ाइनल में स्वर्ण पदक जीता पैरा तीरंदाज शीतल देवी और सरिता ने महिला युगल कंपाउंड स्पर्धा में रजत हासिल किया। पूजा ने महिलाओं की डिस्कस थ्रो-एफ54/55 स्पर्धा में 18.17 (PB) के थ्रो के साथ अविश्वसनीय ताकत और दृढ़ संकल्प का प्रदर्शन करते हुए रजत पदक जीता। बैडमिंटन महिला एकल एसएल3 स्पर्धा में मनदीप कौर ने कांस्य पदक जीता है। (वार्ता)

Sports

कुछ फ़्लॉप खिलाड़ियों के साथ विश्वकप फ़तह करने जा रही है टीम इंडिया

नहीं चल रहा है सूर्या, हार्दिक, यशस्वी और रवींद्र का बल्ला गेंद से केवल जसप्रीत बुमराह की चल रही है गेंदबाज़ी, स्पिन विभाग मज़बूत अक्षर, जडेजा, कुलदीप के साथ युजवेंद्र हैं दुनिया के टॉप स्पिनर नया लुक संवाददाता नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से बाहर होने की कगार पर पहुँच चुकी मुम्बई इंडियंस (MI) […]

Read More
Sports

भारत की बेहतरीन गेंदबाजी, बांग्लादेश को 45 रनों से करारी शिकस्त

सिलहट अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय महिला टीम ने किया बड़ा कारनामा भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट पर बनाया 145 रन सिलहट। यास्तिका भाटिया, शेफाली वर्मा और कप्तान हरमनप्रीत कौर की शानदार पारियों और उसके बाद रेणुका सिंह और पूजा वस्त्रकर की बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत भारतीय महिला टीम ने रविवार […]

Read More
homeslider Sports Uncategorized

Don’t Worry… प्ले ऑफ में अभी भी पहुंच सकती है RCB

एकतरफा मैच में SRH को RCB ने चटाया धूल, धराशायी हो गई टीम कोहली, पाटीदार और ग्रीन ने खेली शानदार पारी बड़े लक्ष्य का पीछा नहीं कर पाई सनराइजर्स हैदराबाद नई दिल्ली। दुनिया के सबसे धांसू बल्लेबाज और भारतीय रन मशीन विराट कोहली की टीम को हारते हुए देखकर सब कोई कह रहा था कि […]

Read More