
बिल्हौर। हापुड़ में अधिवक्ताओं पर हुए बर्बर लाठीचार्ज के विरोध में प्रदेश भर में पुलिस प्रशासन का विरोध सभी जगहों पर अधिवक्ता कर रहे हैं। इसी को लेकर बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के नेतृत्व में गुरुवार को बिल्हौर के अधिवक्ताओं ने बिल्हौर तहसील प्रांगण पहुंचकर उत्तर प्रदेश शासन का पुतला फूंका।
इस मौके पर बार एसोसिएशन अध्यक्ष रविनेश यादव, महामंत्री शिवशरण तिवारी, लॉयर्स अध्यक्ष दीपक कटियार व महामंत्री जनार्दन यादव ने विरोध प्रदर्शन करते हुए कहा दोषी पुलिसकर्मियों को तत्काल सस्पेंड किया जाए, अधिवक्ताओं पर हुए मुकदमों को वापस लिया जाए, घायल अधिवक्ताओं को मुआवजा दिलाया जाए, एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट को प्रदेश में तत्काल लागू किया जाए तथा प्रत्येक जिले में एक ऐसी इकाई बनाई जाए। जिसके समक्ष अधिवक्ता लोग अपनी शिकायत कर सकें। इस मौके पर एडवोकेट शारिक रिजवी, अनिल कुमार पांडे, यशवंत कुशवाहा, सुरेश कुशवाहा, प्रेमचंद राठौर, शीलू अग्निहोत्री, अजय कटियार, सौरभ कटिहार, राजेश कटियार, अनुज यादव, जगत सिंह यादव आदि सैकड़ाें अधिवक्तागढ़ मौजूद रहे।