सात्विक ने बनाया सबसे तेज़ बैडमिंटन हिट का रिकॉर्ड

सोका/जापान। भारतीय शटलर सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी ने 565 किमी प्रति घंटा के ज़ोरदार स्मैश की बदौलत एक पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी द्वारा मारे गये सबसे तेज़ शॉट का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। सात्विक ने मलेशिया के तान बून ह्यूंग (493 किमी प्रति घंटा) का एक दशक पुराना रिकॉर्ड तोड़कर यह कीर्तिमान रचा है, जो उन्होंने 2013 में बनाया था। इस बीच, मलेशिया की टैन पर्ली ने 438 किमी प्रति घंटा की उल्लेखनीय गति के साथ सबसे तेज महिला बैडमिंटन हिट का गिनीज विश्व रिकॉर्ड बनाया।

विश्व रिकॉर्ड के लिये प्रयास 14 अप्रैल 2023 को किये गये थे। गिनीज विश्व रिकॉर्ड के अधिकारियों ने उस दिन से गति माप परिणामों को सत्यापित कर नये विश्व रिकॉर्ड धारकों का फैसला किया। सात्विक का स्मैश जापान के सैतामा प्रांत में स्थित सोका में योनेक्स फैक्ट्री जिम्नेजियम में नियंत्रित वातावरण में आयोजित किया गया था। सात्विक और टैन के प्रायोजक योनेक्स ने एक विज्ञप्ति में कहा, “योनेक्स को यह घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है कि योनेक्स बैडमिंटन एथलीट सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी (भारत) और टैन पर्ली (मलेशिया) ने सबसे तेज पुरुष और महिला बैडमिंटन हिट के लिये नया गिनीज विश्व रिकॉर्ड बनाया है। बयान में कहा गया, “चूंकि सबसे तेज बैडमिंटन हिट के लिये पिछला गिनीज विश्व रिकॉर्ड का खिताब मई 2013 में दर्ज किया गया था, इसका मतलब है कि रंकीरेड्डी ने एक दशक से अधिक समय में पहली बार रिकॉर्ड तोड़ा है। (वार्ता)

Sports

ज्योति और ओजस ने तीरंदाजी में कंपाउंड मिश्रित टीम स्पर्धा में जीता स्वर्ण पदक

हांगझोउ। भारत के ज्योति वेन्नम और ओजस देवताले ने बुधवार को तीरंदाजी के कंपाउंड मिश्रित स्पर्धा में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीत लिया है। चीन में चल रहे 19वें एशियाई खेलों में आज ज्योति और ओजस की जोड़ी ने फाइनल में दक्षिण कोरिया के सो चायवान और जू जायेहून के हराकर स्वर्ण पदक […]

Read More
Sports

बोरगोहेन को जीत के साथ मिला ओलंपिक का कोटा

हांगझोउ। भारत की लवलीना बोरगोहेन ने मंगलवार को एशियाई खेल 2023 मुक्केबाजी में महिलाओं के 75 किग्रा स्पर्धा के सेमीफाइनल में मुकाबले में थाईलैंड की बैसन मानेकोन हराकर फाइनल में प्रवेश के साथ ही पेरिस 2024 ओलंपिक कोटा भी हासिल कर लिया है। चीन में चल रहे 19वें एशियाई खेलों में आज ओलंपिक पदक विजेता […]

Read More
Sports

भारत ने बंगलादेश को कबड्डी में 55-18 से हराया

हांगझोउ। कबड्डी में भारतीय पुरुष टीम ने मंगलवार को ग्रुप ए के अपने पहले मुक़ाबले में बंगलादेश पर 55-18 से जीत दर्ज की है। चीन में चल रहे 19वें एशियाई खेलों में आज जिआओशान गुआली स्पोर्ट्स सेंटर में खेलते हुए भारतीय टीम ने पूरे मैच में अपना दबदबा बनाए रखा और कुल चार बार बंगलादेश […]

Read More