ज़ी म्यूज़िक पर रिलीज़ होते ही वायरल होने की राह पर प्रणव वत्स की ना इश्क़ तुमसे करेंगे!

लखनऊ। प्रणव वत्स लिखित व अभिनीत वीडियो सॉन्ग ना इश्क़ तुमसे करेंगे ने अपने रीलीजिंग के पहले घण्टे में ही रफ़्तार पकड़ लिया है। गाने के व्यूज़ को देखकर यही लगता है कि प्रणव वत्स के पिछले रिलीज़ क्लब सॉन्ग धुआँ धुआँ की तरह इस गाने को भी छप्पर फाड़ सफ़लता मिलने वाली है। वीडियो के शुरुआत में ही दिखाई देता है कि यह एक लव ट्रायंगल पर आधारित प्रेम भरा वीडियो सॉन्ग है जिसमें लड़का लड़की के बीच के रोमांटिक पलों को ख़ूबसूरती से उकेरा गया है।

वीडियो सांग ना इश्क़ तुमसे करेंगे में फीमेल कैरेक्टर प्ले कर रही सोनल सिंह ने अच्छा किरदार निभाया है। अलग अलग लुक और परिधान में वे इस वीडियो सॉन्ग में ख़ूबसूरत लग रही हैं। वहीं प्रणव वत्स का लुक भी काफी अट्रैक्टिव और बोल्ड प्रेजेंटेशन वाला दिखाई पड़ता है। काफी खूबसूरती से फिल्माए गए इस वीडियो सांग में लोकेशन्स का भी अच्छा उपयोग हुआ है।

ज़ी म्यूज़िक के यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ हुए वीबी इवेंट्स एंड प्रोडक्शन व कनिषा फिल्म्स क्रिएशन के बैनर तले बने इस गाने “ना इश्क़ तुमसे करेंगे’ के निर्माता हैं वृन्दा भंडारी,विनोद पालीवाल व अनवर शेख। को प्रोड्यूसर है पीवीएम। वहीं निर्देशक हैं देव थापे व ऋषि कुमार। ना इश्क़ तुमसे करेंगे को अपनी आवाज देने के साथ कम्पोज़ किया है विवियन रिचर्ड ने। गाने के कोरियोग्राफर हैं देव थापे व क्रिएटिव प्रोड्यूसर हैं श्रुति शुक्ला।

आजकल के यूथ जेनरेशन के रोमांस और दिन प्रतिदिन रिश्तों में आ रही कड़वाहट के प्रति युवाओं को सचेत करते हुए इस गाने को खूबसूरती से पर्दे पर उतारा है डीओपी अंकित मिश्रा व रवि कुमार ने। साउंड रिकॉर्डिंग नियो स्टूडियो में हुआ है, मिक्सिंग सागर जोशी ने किया है। एडिशनल प्रोग्रामिंग हितेश सांघवी ने किया है। एडिटर हैं मनोज मगर, वहीं प्रोजेक्ट डिजाइनर हैं संतोष कुमार ( सोनू )। इसके एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर हैं रवि तिवारी , प्रोडक्शन मैनेजर बबलु पंडित। प्रचारक संजय भूषण पटियाला हैं।

Entertainment

भयंकर परी का विनाश करने के बाद अब बवंडर परी बनी बालवीर के लिए नई आफ़त

नया पड़ाव ले चुका है नया मोड़, डबल मज़ा और एक नई शैतान की एंट्री के साथ शुरू हुआ बालवीर लेवल-दो लखनऊ। डीडी फ्री डिश पर मौजूद द क्यू टीवी के चहेते शो, बालवीर के पहले लेवल ने दर्शकों के बीच खूब सुर्खियाँ बटोरीं। इससे प्रेरित होकर चैनल ने अब दर्शकों के लिए बालवीर के […]

Read More
Entertainment

शादी के बाद, स्वरा भास्कर ने अपनी अगली फिल्म “मिसीज फलानी” की शूटिंग पूरी की,

लखनऊ। अगर कोई एक अभिनेत्री है जो पर्दे पर अपने साहसी, प्रयोगात्मक शिल्प के लिए जानी जाती है, तो वह कोई और नहीं बल्कि स्वरा भास्कर हैं। आश्चर्यजनक प्रदर्शनों की पोस्टर गर्ल स्वरा ने हाल ही में दिल्ली में एक भव्य समारोह में राजनीतिक कार्यकर्ता फहद अहमद के साथ शादी के बंधन में बंधी। स्वरा […]

Read More
Entertainment

यश कुमार की फिल्म “एक था जोकर”, का फर्स्ट लुक आउट

लखनऊ। सरोकारों और कथ्य प्रधान सिनेमा बनाने वाले सुपरस्टार अभिनेता यश कुमार जल्दी एक नई फिल्म लेकर भोजपुरी बॉक्स ऑफिस पर नजर आने वाले हैं। इस फिल्म का नाम “एक था जोकर” है, जिसका फर्स्ट लुक आउट कर दिया गया है। इसमें यश कुमार एक पारंपरिक गेट अप में हाथ में चाबुक लिए नजर आ […]

Read More