माइक्रोसॉफ्ट ने लघु और मध्यम उद्यमों SMB को सशक्त बनाने के लिए शुरू की हेल्पलाइन और वेबसाइट 

नई दिल्‍ली। छोटे और मध्यम आकार के कारोबारों (SMB) को उनके डिजिटल बदलावों के सफर में हर कदम पर उनकी मदद करने के अपने प्रयासों को गति देते हुए माइक्रोसॉफ्ट इंडिया ने दो नए प्रयासों की शुरुआत की है। इसके अंतर्गत कंपनी ने SMB केंद्रित वेबसाइट और एक खास हेल्पलाइन शुरू की है। SMB केंद्रित वेबसाइट – माइक्रोसॉफ्ट फॉर स्मॉल एंड मीडियम बिज़नेसेज़ का उद्देश्य देशभर के कारोबारियों और उद्यमियों को साथ लाना है, ताकि वे अपने जैसे अन्य कारोबारों से जुड़ सकें, अपनी कुशलता को बेहतर बना सकें और व्यापक वृद्धि का लक्ष्य हासिल कर सकें, जबकि डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन हेल्पलाइन, छोटे और मध्यम कारोबारों को टेक्नोलॉजी अपनाने और उन्हें लागू करने के सफर में मदद करने के लिए बनाई गई है।

माइक्रोसॉफ्ट फॉर स्मॉल एंड मीडियम बिज़नेसेज़: यह वेबसाइट ऐसी कुशलताओं, संसाधनों और टूल्स का समृद्ध संग्रह है जो कारोबार से जुड़ी हर ज़रूरत को पूरा करता है। इस वेबसाइट पर आपको SMB एकेडमी मिलती है जहां माइक्रोसॉफ्ट की ओर से उपलब्ध कराए गए कारोबार और टैक्नोलॉजी से जुड़े कोर्स की मदद से महत्वपूर्ण डिजिटल कुशलताएं हासिल की जा सकती हैं और कामगारों की उत्पादकता में सुधार किया जा सकता है। इस वेबसाइट में अलग-अलग माइक्रोसॉफ्ट सॉल्यूशंस भी मिलते हैं जिनसे किसी संगठन की ज़रूरतों को अच्छी तरह पूरा किया जा सकता है। इसके साथ ही देशभर में मौजूद 17,000 से अधिक पार्टनर्स के माइक्रोसॉफ्ट के विशाल ईकोसिस्टम को ऐक्सेस किया जा सकता है।

 

डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन हेल्पलाइन: 1800-102-1147 पर उपलब्ध यह हेल्पलाइन छोटे और मध्यम आकार के कारोबारों को डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन के सफर में आसानी से आगे बढ़ने में मदद करती है। यह हेल्पलाइन टैक्नोलॉजी से जुड़े सॉल्यूशंस का लाभ उठाने के लिहाज़ से विशेषज्ञों का मार्गदर्शन और सहायता उपलब्ध कराती है जिनसे कारोबारी चुनौतियों का समाधान करने, परिचालन में सुधार लाने, दक्षता को बेहतर बनाने और वृद्धि को गति देने में मदद मिल सकती है। समिक रॉय, एग्ज़ीक्यूटिव डायरेक्टर- कॉरपोरेट मीडियम एंड स्मॉल बिज़नेस, माइक्रोसॉफ्ट इंडिया ने कहा, “पिछले पांच वर्षों के दौरान हमने देखा है कि टैक्नोलॉजी को लागू करने से कारोबार के प्रदर्शन पर सीधा असर पड़ता है। आज की डिजिटल अर्थव्यवस्था में कारोबार को आगे बढ़ाने के लिए, उसे सुरक्षित क्लाउड का रुख करना चाहिए, अपने संगठन के लिए टैक्नोलॉजिकल रोडमैप बनाकर मज़बूत और स्थायी बनने की कोशिश करनी चाहिए। माइक्रोसॉफ्ट विश्वसनीय टैक्नोलॉजी, संसाधनों और व्यापक पार्टनर ईकोसिस्टम के साथ भारत में SMB ईकोसिस्टम में डिजिटल आधार पर बदलाव लाने के लिए प्रतिबद्ध है। इन नए प्रयासों का उद्देश्य इस संगठनों का समर्थन करना और उनके साथ मिलकर काम करना है, ताकि वे कम संसाधनों में ज़्यादा काम कर सकें।”

पिछले वर्ष माइक्रोसॉफ्ट द्वारा किए गए अध्ययन से पता चलता है कि टैक्नोलॉजी में किए जाने वाले निवेश और कारोबारी रणनीतियों को अपनाने के बीच गहरा संबंध है। इसके अलावा, SMB के लिए सफलता हासिल करने के लिहाज़ से साझेदारों के साथ आपसी सहयोग बहुत ही ज़रूरी चीज़ें हैं। लगातार किए जाने वाले प्रयासों और निवेश के माध्यम से माइक्रोसॉफ्ट ऐसे छोटे और मध्यम आकार के कारोबारों के साथ मिलकर काम कर रहा है, उन्हें विश्वसनीय टैक्नोलॉजी, खास तौर पर डिज़ाइन किए गए सॉल्यूशंस, कुशलताएं और समर्थन उपलब्ध कराता है। साथ ही, माइक्रोसॉफ्ट इन कारोबारों को टेकमार्ट जैसे विभिन्न शहरों में आयोजित किए जाने आयोजनों में हिस्सा लेने का मौका देता है, ताकि वे डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन के अपने सफर में आगे बढ़ सकें और आज की डिजिटल अर्थव्यवस्था में आगे बढ़ सकें।

Business

वरिष्ठ नागरिकों के लिए चुनिंदा श्रेणियों में ब्याज दरों में 60 बेसिस प्‍वॉइंट तक की बढ़ोतरी

  पुणे/मुंबई। देश के सबसे बड़े फाइनेंशियल सर्विसेज ग्रुप में शामिल, बजाज फिनसर्व की सहायक कंपनी बजाज फाइनेंस लिमिटेड ने अपने ज्यादातर अवधि वाले फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) की ब्याज दरों में बढ़ोतरी करने की घोषणा की है। कंपनी ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए 25 से 35 महीने की अवधि की FD के लिए ब्याज दरों […]

Read More
Biz News

खुदरा महंगाई और तिमाही नतीजे से तय होगी बाजार की चाल

मुंबई। विश्व बाजार के मिलजुले रुख के बीच स्थानीय स्तर पर हुई लिवाली की बदौलत बीते सप्ताह आधे प्रतिशत से अधिक की तेजी में रहे घरेलू शेयर बाजार की अगले सप्ताह चाल अमेरिकी फेड रिजर्व के ब्याज दरों को लेकर रुख, खुदरा महंगाई और कंपनियों के तिमाही नतीजे से तय होगी। बीते सप्ताह बीएसई का […]

Read More
Business

RBI रेपो रेट स्थिरः डेवलपर्स ने कहा-RBI के फैसले से मार्केट में आएगा बूम

रेपो रेट में फिर बदलाव न होने से रियल एस्टेट सेक्टर ने किया स्वागत डेवलपर्स ने कहा-रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के इस फैसले से मिलेगा बूस्ट विजय शंकर झा नई दिल्ली। रियल एस्टेट सेक्टर ने रेपो दरों को 6.5 फीसदी पर अपरिवर्तित रखने के भारतीय रिजर्व बैंक के फैसले का स्वागत किया है। इस […]

Read More