माइक्रोसॉफ्ट ने लघु और मध्यम उद्यमों SMB को सशक्त बनाने के लिए शुरू की हेल्पलाइन और वेबसाइट 

नई दिल्‍ली। छोटे और मध्यम आकार के कारोबारों (SMB) को उनके डिजिटल बदलावों के सफर में हर कदम पर उनकी मदद करने के अपने प्रयासों को गति देते हुए माइक्रोसॉफ्ट इंडिया ने दो नए प्रयासों की शुरुआत की है। इसके अंतर्गत कंपनी ने SMB केंद्रित वेबसाइट और एक खास हेल्पलाइन शुरू की है। SMB केंद्रित वेबसाइट – माइक्रोसॉफ्ट फॉर स्मॉल एंड मीडियम बिज़नेसेज़ का उद्देश्य देशभर के कारोबारियों और उद्यमियों को साथ लाना है, ताकि वे अपने जैसे अन्य कारोबारों से जुड़ सकें, अपनी कुशलता को बेहतर बना सकें और व्यापक वृद्धि का लक्ष्य हासिल कर सकें, जबकि डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन हेल्पलाइन, छोटे और मध्यम कारोबारों को टेक्नोलॉजी अपनाने और उन्हें लागू करने के सफर में मदद करने के लिए बनाई गई है।

माइक्रोसॉफ्ट फॉर स्मॉल एंड मीडियम बिज़नेसेज़: यह वेबसाइट ऐसी कुशलताओं, संसाधनों और टूल्स का समृद्ध संग्रह है जो कारोबार से जुड़ी हर ज़रूरत को पूरा करता है। इस वेबसाइट पर आपको SMB एकेडमी मिलती है जहां माइक्रोसॉफ्ट की ओर से उपलब्ध कराए गए कारोबार और टैक्नोलॉजी से जुड़े कोर्स की मदद से महत्वपूर्ण डिजिटल कुशलताएं हासिल की जा सकती हैं और कामगारों की उत्पादकता में सुधार किया जा सकता है। इस वेबसाइट में अलग-अलग माइक्रोसॉफ्ट सॉल्यूशंस भी मिलते हैं जिनसे किसी संगठन की ज़रूरतों को अच्छी तरह पूरा किया जा सकता है। इसके साथ ही देशभर में मौजूद 17,000 से अधिक पार्टनर्स के माइक्रोसॉफ्ट के विशाल ईकोसिस्टम को ऐक्सेस किया जा सकता है।

 

डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन हेल्पलाइन: 1800-102-1147 पर उपलब्ध यह हेल्पलाइन छोटे और मध्यम आकार के कारोबारों को डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन के सफर में आसानी से आगे बढ़ने में मदद करती है। यह हेल्पलाइन टैक्नोलॉजी से जुड़े सॉल्यूशंस का लाभ उठाने के लिहाज़ से विशेषज्ञों का मार्गदर्शन और सहायता उपलब्ध कराती है जिनसे कारोबारी चुनौतियों का समाधान करने, परिचालन में सुधार लाने, दक्षता को बेहतर बनाने और वृद्धि को गति देने में मदद मिल सकती है। समिक रॉय, एग्ज़ीक्यूटिव डायरेक्टर- कॉरपोरेट मीडियम एंड स्मॉल बिज़नेस, माइक्रोसॉफ्ट इंडिया ने कहा, “पिछले पांच वर्षों के दौरान हमने देखा है कि टैक्नोलॉजी को लागू करने से कारोबार के प्रदर्शन पर सीधा असर पड़ता है। आज की डिजिटल अर्थव्यवस्था में कारोबार को आगे बढ़ाने के लिए, उसे सुरक्षित क्लाउड का रुख करना चाहिए, अपने संगठन के लिए टैक्नोलॉजिकल रोडमैप बनाकर मज़बूत और स्थायी बनने की कोशिश करनी चाहिए। माइक्रोसॉफ्ट विश्वसनीय टैक्नोलॉजी, संसाधनों और व्यापक पार्टनर ईकोसिस्टम के साथ भारत में SMB ईकोसिस्टम में डिजिटल आधार पर बदलाव लाने के लिए प्रतिबद्ध है। इन नए प्रयासों का उद्देश्य इस संगठनों का समर्थन करना और उनके साथ मिलकर काम करना है, ताकि वे कम संसाधनों में ज़्यादा काम कर सकें।”

पिछले वर्ष माइक्रोसॉफ्ट द्वारा किए गए अध्ययन से पता चलता है कि टैक्नोलॉजी में किए जाने वाले निवेश और कारोबारी रणनीतियों को अपनाने के बीच गहरा संबंध है। इसके अलावा, SMB के लिए सफलता हासिल करने के लिहाज़ से साझेदारों के साथ आपसी सहयोग बहुत ही ज़रूरी चीज़ें हैं। लगातार किए जाने वाले प्रयासों और निवेश के माध्यम से माइक्रोसॉफ्ट ऐसे छोटे और मध्यम आकार के कारोबारों के साथ मिलकर काम कर रहा है, उन्हें विश्वसनीय टैक्नोलॉजी, खास तौर पर डिज़ाइन किए गए सॉल्यूशंस, कुशलताएं और समर्थन उपलब्ध कराता है। साथ ही, माइक्रोसॉफ्ट इन कारोबारों को टेकमार्ट जैसे विभिन्न शहरों में आयोजित किए जाने आयोजनों में हिस्सा लेने का मौका देता है, ताकि वे डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन के अपने सफर में आगे बढ़ सकें और आज की डिजिटल अर्थव्यवस्था में आगे बढ़ सकें।

Biz News Business International

EXCLUSIVE NEWS: बुध ग्रह के बारे में यह जानकारी आप भी दबा लेंगे दांतों तले उंगली

बुध पर है हीरे की 10 मील मोटी परत, जानकर रह पहले यहां मैग्मा का महासागर था, अत्यधिक दबाब में बना है हीरा रंजन कुमार सिंह सौरमंडल का सबसे छोटा ग्रह एक बड़ा रहस्य छिपा सकता है। नासा के मैसेंजर अंतरिक्ष यान से प्राप्त डेटा का उपयोग करते हुए, वैज्ञानिकों ने निर्धारित किया है कि […]

Read More
Biz News Business

Union Budget: भारत निर्माण के लक्ष्य के साथ किसान, कारोबार और रोज़गार को प्राथमिकता

मनीष खेमका चेयरमैन, ग्लोबल टैक्सपेयर्स ट्रस्ट एवं सदस्य, जीएसटी ग्रीवाँस रिड्रेसल कमेटी मोदी सरकार ने अपने ताज़ा बजट में विकास की रफ़्तार और बढ़ायी है। भारत में इन्फ्रास्ट्रक्चर निर्माण के लिए अब तक का सबसे अधिक 11.1 लाख करोड़ रुपयों का प्रावधान किया गया है। 30 लाख की आबादी से ज़्यादा वाले भारत के 14 […]

Read More
Biz News Business

भारत-नेपाल सीमा पर लाखों रुपये मूल्य की तस्करी का 102 बोरी चीनी लहसुन बरामद, तस्कर फरार

उमेश चन्द्र त्रिपाठी निचलौल महराजगंज। नेपाल सीमा पर मंगलवार को निचलौल कस्टम और एसएसबी की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर तस्करी कर भारत लाई जा रही एक ट्रॉली पर लदी 102 बोरी चीनी लहसुन जब्त की हालांकि तस्करी के आरोपी फरार हो गए। टीम लहसुन और वाहन कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई […]

Read More