
कांग्रेस पार्टी से प्रत्याशी अशफाक उर्फ लाला अपने समर्थकों के साथ मिलकर मांगे वोट
ए अहमद सौदागर
लखनऊ। निकाय चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे चुनावी महासमर में कूदे सभी दलों के प्रत्याशियों में बेचैनी सी बढ़ती नजर आ रही है। अलग-अलग तरीकों के जुमले अख्तियार कर प्रत्याशी मतदाताओं के घरों की दहलीज पर कदम रख वोट मांगने में जुटे हुए हैं। चिनहट प्रथम वार्ड नंबर 50 से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार अशफाक उर्फ लाला क़ायम रोज़ की तरह सोमवार को भी अपने समर्थकों के साथ क्षेत्र में जनसंपर्क कर हाथ का पंजा वाली बटन दबाकर वोट देने की अपील की।
वहीं करीब तीन चार साल से क्षेत्र में घूम रहे लाला की बढ़ती लोकप्रियता इस बात की गवाही दे रही है कि कि चिनहट प्रथम वार्ड नंबर 50 की जनता उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने के वायदे कर रही है। कहा जा रहा है कि इस बार जनता के दिलों में है कि कुछ बदलाव होना चाहिए।