निजी अस्पतालों से सांठगांठ करने वाली 29 आशा की होगी सेवा समाप्ति: DM

नन्हें खान


देवरिया। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में बुधवार देर सायं जिला स्वास्थ्य समिति के शासी निकाय की बैठक धनवंतरि सभागार में आयोजित हुई। बैठक में मार्च माह के मासिक कार्यों की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी गर्भवती महिलाओं को प्रसव के लिए निजी अस्पतालों में भेजने वाली चिन्हित 29 एक्रिडेटेड सोशल हेल्थ एक्टिविस्ट (आशा) के विरुद्ध किसी तरह की कार्रवाई न होने पर गहरी नाराजगी व्यक्त की और DCPM डॉ राजेश को नोटिस देने का निर्देश दिया। DM ने कहा कि निजी अस्पतालों से सांठगांठ करने वाली आशा का कृत्य आपराधिक श्रेणी का है, जो लोगों को अनावश्यक निजी अस्पतालों में अधिक धन खर्च करने के लिए मजबूर करता है। ऐसी आशाओं की सेवा समाप्ति की कार्रवाई अविलंब शुरू की जाए। उल्लेखनीय है कि DM के निर्देश पर समस्त MOIC ने निजी अस्पतालों के साथ सांठगांठ कर गर्भवती महिलाओं को प्रसव के लिए भेजने वाली 29 आशाओं की गोपनीय सूची सौंपी है।

जिलाधिकारी ने सलेमपुर क्षेत्र में अपंजीकृत नर्सिंग होम के संचालन पर भी नाराजगी व्यक्त की। DM ने कहा कि जिला चिकित्सालय परिसर में नॉर्मल डिलीवरी को समर्पित  प्रसवोत्तर इकाई की तर्ज पर चकियावा ढाला और सोमनाथ स्थित स्वास्थ्य केन्द्रों पर नार्मल डिलीवरी के लिए डेडिकेटेड प्रसव केंद्र स्थापित किये जायें। सरकारी डिलीवरी पॉइंट पर आने वाली वाली गर्भवती महिलाओं का संस्थागत प्रसव सुनिश्चित कराया जाए। जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत मार्च माह तक संस्थागत प्रसव के 43,763 लक्ष्य के सापेक्ष 39,601 प्रसव दर्ज किए गए हैं। सबसे कम सलेमपुर में 3,595 के सापेक्ष 2,427 संस्थागत प्रसव हुए हैं। शासी निकाय ने कम प्रगति का उत्तरदायित्व तय करते हुए MOIC सलेमपुर को प्रतिकूल प्रविष्टि देने का निर्देश दिया।

जिलाधिकारी ने कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसर के कार्यो की भी समीक्षा की जिसमें यह तथ्य सामने आया कि 188 में से 22 CHO सक्रिय नहीं है, जिस पर DM ने इनकी सेवा समाप्ति की कार्यवाही शुरू करने का निर्देश दिया। विशेष टीकाकरण पखवाड़े के अंतर्गत 0 से 5 वर्ष आयु के कुल 4,71,592 बच्चों के सापेक्ष 491666 बच्चों का टीकाकरण किया गया जो कि लक्ष्य का 104% है। जिलाधिकारी ने जनपद में बच्चों के टीकाकरण के संबंध में जागरूकता अभियान चलाने का भी निर्देश दिया। जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में मंत्रा एप, ई-कवच डाटा फीडिंग, मातृ मृत्यु दर एवं शिशु मृत्यु दर की रिपोर्टिंग, दस्तक अभियान आदि की भी समीक्षा की गई। बैठक में सीडीओ रवींद्र कुमाए, सीएमओ डॉ राजेश झा, सीएमएस डॉ एचके मिश्रा, एसीएमओ डॉ सुरेंद्र सिंह, डीआईओएस डॉ विनोद राय, BSA हरिश्चंद्रनाथ, DPO कृष्णकांत राय, समस्त MOIC गण सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।

Purvanchal

करोड़ रुपए के चरस के साथ नेपाली नागरिक सहित दो गिरफ्तार

महराजगंज। करोड़ों रूपए चरस के साथ पुलिस ने नेपाली नागरिक सहित दो तस्कर को गिरफतार किया है पकड़े गये तस्कर के कब्जे से 16 किलो चरस बरामद हुआ है। जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार नौ करोड़ साठ लाख रुपए बताई जा रही है। चेकिंग के दौरान महराजगंज सदर कोतवाली पुलिस व एसओजी स्वाट टीम ने फरेंदा […]

Read More
Central UP Purvanchal Raj Dharm UP

अजीब संयोग: 88 साल की उम्र में ही हुआ दोनों ब्राह्मण शिरोमणि का निधन

पंडित सूरत नरायन मणि त्रिपाठी से पंडित जी ने सीखा था सियासी दांवपेच, यूं ही नहीं हासिल थी महारत उमेश तिवारी पूर्वांचल के कद्दावर नेता एवं प्रदेश सरकार में पांच बार मंत्री रहे पंडित हरिशंकर तिवारी ने सियासी दांवपेच जिले के कलक्टर और एमएलसी रहे पंडित सूरत नारायण मणि त्रिपाठी से सीखा था। छात्र राजनीति […]

Read More
Purvanchal

महराजगंज और नौतनवा में आवास विकास परिषद करेगा आवासीय कालोनी का निर्माण

उमेश तिवारी नौतनवा । महराजगंज जिले की दो नगर पालिका नौतनवा व महराजगंज के क्षेत्र में आवास विकास परिषद आवासीय कालोनी बनाएगा। इसके लिए जिला प्रशासन ने प्रक्रिया को तेज कर दिया है। आवासीय कालोनी के लिए किसानों से सहमति के आधार पर भूमि अधिग्रहण का प्रस्ताव लेकर उनको मुआवजा दिया जाएगा। नौतनवा क्षेत्र के […]

Read More