निजी अस्पतालों से सांठगांठ करने वाली 29 आशा की होगी सेवा समाप्ति: DM

नन्हें खान


देवरिया। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में बुधवार देर सायं जिला स्वास्थ्य समिति के शासी निकाय की बैठक धनवंतरि सभागार में आयोजित हुई। बैठक में मार्च माह के मासिक कार्यों की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी गर्भवती महिलाओं को प्रसव के लिए निजी अस्पतालों में भेजने वाली चिन्हित 29 एक्रिडेटेड सोशल हेल्थ एक्टिविस्ट (आशा) के विरुद्ध किसी तरह की कार्रवाई न होने पर गहरी नाराजगी व्यक्त की और DCPM डॉ राजेश को नोटिस देने का निर्देश दिया। DM ने कहा कि निजी अस्पतालों से सांठगांठ करने वाली आशा का कृत्य आपराधिक श्रेणी का है, जो लोगों को अनावश्यक निजी अस्पतालों में अधिक धन खर्च करने के लिए मजबूर करता है। ऐसी आशाओं की सेवा समाप्ति की कार्रवाई अविलंब शुरू की जाए। उल्लेखनीय है कि DM के निर्देश पर समस्त MOIC ने निजी अस्पतालों के साथ सांठगांठ कर गर्भवती महिलाओं को प्रसव के लिए भेजने वाली 29 आशाओं की गोपनीय सूची सौंपी है।

जिलाधिकारी ने सलेमपुर क्षेत्र में अपंजीकृत नर्सिंग होम के संचालन पर भी नाराजगी व्यक्त की। DM ने कहा कि जिला चिकित्सालय परिसर में नॉर्मल डिलीवरी को समर्पित  प्रसवोत्तर इकाई की तर्ज पर चकियावा ढाला और सोमनाथ स्थित स्वास्थ्य केन्द्रों पर नार्मल डिलीवरी के लिए डेडिकेटेड प्रसव केंद्र स्थापित किये जायें। सरकारी डिलीवरी पॉइंट पर आने वाली वाली गर्भवती महिलाओं का संस्थागत प्रसव सुनिश्चित कराया जाए। जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत मार्च माह तक संस्थागत प्रसव के 43,763 लक्ष्य के सापेक्ष 39,601 प्रसव दर्ज किए गए हैं। सबसे कम सलेमपुर में 3,595 के सापेक्ष 2,427 संस्थागत प्रसव हुए हैं। शासी निकाय ने कम प्रगति का उत्तरदायित्व तय करते हुए MOIC सलेमपुर को प्रतिकूल प्रविष्टि देने का निर्देश दिया।

जिलाधिकारी ने कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसर के कार्यो की भी समीक्षा की जिसमें यह तथ्य सामने आया कि 188 में से 22 CHO सक्रिय नहीं है, जिस पर DM ने इनकी सेवा समाप्ति की कार्यवाही शुरू करने का निर्देश दिया। विशेष टीकाकरण पखवाड़े के अंतर्गत 0 से 5 वर्ष आयु के कुल 4,71,592 बच्चों के सापेक्ष 491666 बच्चों का टीकाकरण किया गया जो कि लक्ष्य का 104% है। जिलाधिकारी ने जनपद में बच्चों के टीकाकरण के संबंध में जागरूकता अभियान चलाने का भी निर्देश दिया। जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में मंत्रा एप, ई-कवच डाटा फीडिंग, मातृ मृत्यु दर एवं शिशु मृत्यु दर की रिपोर्टिंग, दस्तक अभियान आदि की भी समीक्षा की गई। बैठक में सीडीओ रवींद्र कुमाए, सीएमओ डॉ राजेश झा, सीएमएस डॉ एचके मिश्रा, एसीएमओ डॉ सुरेंद्र सिंह, डीआईओएस डॉ विनोद राय, BSA हरिश्चंद्रनाथ, DPO कृष्णकांत राय, समस्त MOIC गण सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।

Purvanchal

मुरादाबाद से भाजपा प्रत्याशी कुंवर सर्वेश सिंह के निधन पर सीएम योगी ने जताया दुख

सीएम ने एक्स पर लिखा- निधन से स्तब्ध हूं, ये भाजपा परिवार के लिए अपूरणीय क्षति मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक संतप्त परिजनों के प्रति जताई अपनी संवेदना लखनऊ, 20 अप्रैल। मुरादाबाद लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी कुंवर सर्वेश सिंह का शनिवार को निधन हो गया है। उन्होंने शाम 6:30 बजे […]

Read More
Purvanchal

विज्डम वे प्रोग्रेसिव इंटर कॉलेज के  बच्चों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली

ए अहमद सौदागर लखनऊ लोकसभा  चुनाव में हर मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करे। इसी के मद्देनजर चिनहट के अयोध्या रोड स्थित विज्डम वे प्रोग्रेसिव इंटर कॉलेज के बच्चों ने बुधवार को  मतदाता जागरूकता रैली निकालकर लोगों से अपील करते हुए कहा कि अपने मतों का इस्तेमाल जरूर करना ।लोकसभा चुनाव में हर मतदाता अपने […]

Read More
Purvanchal

96.8 प्रतिशत अंक लाकर रक्षित तिवारी हुआ लखनऊ टॉपर

 यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा में विज्डम वे प्रोगेसिव इंटर कॉलेज के छात्र ने प्राप्त किया 96.8 प्रतिशत अंक ए अहमद सौदागर लखनऊ । चिनहट क्षेत्र के तिवारीगंज रक्षित तिवारी यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा में लखनऊ टॉपर हुआ है। मूल रूप उन्नाव का रहने वाला यह परिवार चिनहट के संस्कृति विहार में रहता है। […]

Read More