
उमेश तिवारी
नौतनवा/महराजगंज। सोनौली पुलिस और SSB की संयुक्त टीम ने शनिवार की सुबह भारत नेपाल की अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पर चल रहे अवैध तस्करी मादक प्रदार्थ पर रोकथाम हेतु अभियान के तहत सयुंक्त टीम ने 15 ग्राम हेरोइन के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर उसे अपने साथ कोतवाली ले गई। पूछताछ मे पकड़े गये युवक ने अपनी पहचान अमित मद्देशिया पुत्र रामानंद निवासी वार्ड नं सात घनश्याम नगर पालिका नौतनवां हाल मुकाम सेमरातर चौराहा थाना सोनौली उम्र 26 वर्ष बताया।
पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या 59/2023 की धारा 5/22/23 NDPS एक्ट की कार्यवाही कर अभियुक्त को जेल भेज दिया। गिरफ्तार करने वाली टीम मे सोनौली चौकी प्रभारी अकित सिह कांन्सटेबल मनीष यादव, मनीष कुमार सिह, अक्षय कुमार, मनीष सिह वही SSB 22 वी बटालियन के असिस्टेंट कमान्डेंट एन्जल प्रिय दर्शन अरुण, इन्सपेक्टर जयन्ता घोष सन्तोष तिवारी धर्मेंद्र कुमार हैदर अली आदि शामिल रहे।