सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी को लेकर धड़क का सीक्वल बनायेंगे करण जौहर!

मुंबई। बॉलीवुड फिल्मकार करण जौहर अपनी सुपरहिट फिल्म धड़क का सीक्वल सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी को लेकर बना सकते हैं। करण जौहर ने वर्ष 2018 में जान्हवी कपूर और ईशान खट्टर को लेकर धड़क बनायी थी। इस फिल्म के जरिये करण जौहर ने दोनों सितारों को लॉन्च किया था। धड़क’ 2016 की मराठी फिल्म ‘सैराट’ का रीमेक थी। चर्चा है कि फिल्म धड़क का सीक्वल आने वाला है।

‘धड़क’ से मिली जाह्नवी और ईशान को पहचान

बता दें कि जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर ने फिल्म ‘धड़क’ से बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया था। मराठी फिल्म ‘सैराट’ के इस हिंदी रीमेक को बॉक्स ऑफिस पर औसत सफलता मिली थी। लेकिन इस फिल्म से ईशान और जाह्नवी कपूर ने अपनी पुख्ता पहचान बना ली थी।

‘धड़क-दो’ के लिए फ्रेश चेहरा चाहते हैं करण जौहर

रिपोर्ट के मुताबिक ‘धड़क-दो’ जून में फ्लोर पर जा सकती है। ‘धड़क’ का निर्देशन शशांक खेतान ने किया था। लेकिन इस बार ‘धड़क-दो’ के निर्देशन की कमान शाजिया इकबाल को सौंपी जा सकती है। ये शाजिया इकबाल की भी डेब्यू फिल्म होगी। खबरों की मानें तो करण जौहर इस फिल्म के लिए फ्रेश पेयर चाहते थे। इसलिए उन्होंने ईशान-जाह्नवी की जगह नए जोड़े सिद्धांत और तृप्ति को फिल्म में मौका देने का फैसला किया है। (वार्ता)

Entertainment

फिल्मी दुनिया छोड़कर नेताओं संग पहले भी शादी कर चुकी है हीरोइनें

लखनऊ। बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा ने आम आदमी पार्टी के सांसद और उनके राघव चड्ढा ने हाल ही में 13 मई को सगाई कर ली है। इस मौके पर दोनों के परिवार के सदस्यों, दोस्तों और कुछ राजनीतिक हस्तियां कपल के साथ नजर आईं। यह सेरेमनी देश की राजधानी दिल्ली में हुई। कुछ […]

Read More
Entertainment

जानिए कैसे शूटिंग के दौरान बाल बाल बचे फ्रेडी दारुवाला-मौत का हुआ बेहद करीब से सामना

लखनऊ। फ्रेडी दारूवाला, जो मुख्य रूप से अपने एक्शन से भरपूर भूमिकाओं और प्रदर्शनों के लिए जाने जाते हैं, परन्तु कश्मीर में अपने नए प्रोजेक्ट के लिए एक स्टंट शूट के दौरान मौत को उन्होंने बहुत करीब से देखा। अभिनेता फ्रेडी दारुवाला की हालही में रिलीज़ हुई वेब सीरीज़ ‘क्रैकडाउन एस-दो’ में, एक जबरदस्त स्टंट […]

Read More
Entertainment

रिकॉर्ड समय मे शूट हो गई” प्यार ना माने पहरेदारी” आज फ़र्स्ट लुक भी आउट हुआ!

लखनऊ। सीपी पैराडाईज मोशन पिक्चर प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले बन चुकी भोजपुरी फ़िल्म “प्यार ना माने पहरेदारी ” फ़िल्म की शूटिंग पूरी हो गई है ,आज इस फ़िल्म का फ़र्स्ट लुक मुंबई में सोसल मीडिया पर रिलीज़ कर दिया गया। नवाबों की नगरी लखनऊ उत्तर प्रदेश में फिल्म की पूरी शूटिंग हुई है। मुंबई […]

Read More