“सामाजिक न्याय के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की शक्ति” पर UN में बोलीं रुचिरा कंबोज

शाश्वत तिवारी


डॉo बीआर अंबेडकर की 132वीं जयंती के अवसर पर संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में NGO  फाउंडेशन फॉर ह्यूमन होरिजन के साथ साझेदारी में संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी मिशन द्वारा कार्यक्रम की मेजबानी की गई। यूएन मुख्यालय परिसर में एक विचार गोष्ठि में संयुक्त राष्ट्र में भारत की स्थायी प्रतिनिधि रुचिरा कंबोज ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के दुरुपयोग और किसी मामले के तथ्यों की जाँच किये बिना ही राय बना लेने पर अपना पक्ष रखा।

रुचिरा कंबोज ने अपने संबोधन में कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का अगर सही तरीके से उपयोग किया जाता है तो यह अत्यधिक समृद्धि और अवसर पैदा कर सकता है, लेकिन यह सुनिश्चित करने की आवश्यकता है कि AI सिस्टम का दुरुपयोग न हो। उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने कृषि में AI ऐल्गोरिथम विकसित किए हैं, जिनके जरिए कृषि संबंधी समाचार साझा किए जाते हैं। इससे किसानों को अपनी फसलों के लिए बेहतर जानकारी के साथ निर्णय लेने में मदद मिलती है और हानि में कमी आना संभव हुआ है। वहीं, स्वास्थ्य देखभाल में AI के जरिए उन इलाकों में रोग निदान व उपचार सुविधाएं पहुंचाई जा रही हैं, जहां स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी रही है।

डॉo बीआर अंबेडकर की 132वीं जयंती के मौके पर संयुक्त राष्ट्र में अंतरराष्ट्रीय दूरसंचार संघ (ITU) की प्रतिनिधि उरसुला विनहॉवेन ने AI के प्रयोग में लाभों को रेखांकित करते हुए कहा कि इसके जरिए अंतरिक्ष से जानकारी जुटाई जा सकती है और प्राकृतिक आपदाओं का अनुमान लगाया जा सकता है। उन्होंने कहा हर दिन, AI के प्रयोग से जुड़ी अनगिनत सम्भावनाएं नज़र आती हैं, लेकिन सतर्कता बनाए रखना भी जरूरी है।

 

International

सेनेगल में राष्ट्रपति पद के चुनाव में दियोमाये फेय ने दर्ज की जीत

डैकर। सेनेगल विपक्षी गठबंधन “डायोमाये प्रेसिडेंट” के उम्मीदवार बस्सिरौ डियोमाये फेय ने राष्ट्रपति चुनाव जीत लिया है।  सेनेगल के राष्ट्रीय मतगणना आयोग के अध्यक्ष अमाडी डियॉफ़ ने बुधवार को यहां आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा, “फेय ने कुल 2,434,751 वोट हासिल किए, जो कुल वोटों का 54.28 प्रतिशत है। मतदान प्रतिशत 61.30 प्रतिशत रहा।  सत्तारूढ़ […]

Read More
International

संबंधों को गहरा करने का अवसर जयशंकर का सिंगापुर दौरा

शाश्वत तिवारी नई दिल्ली।  विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर का सिंगापुर दौरा और वहां के शीर्ष नेताओं के साथ मुलाकात कई क्षेत्रों में प्रगति तथा द्विपक्षीय संबंधों को गहरा करने का अवसर प्रदान करेगा। विदेश मंत्रालय ने सोमवार को एक बयान में यह बात कही। जयशंकर ने सिंगापुर, फिलीपींस और मलेशिया की अपनी यात्रा के […]

Read More
International

स्पेन की अदालत ने टेलीग्राम ऐप पर राष्ट्रव्यापी रोक का दिया आदेश

मैड्रिड। स्पेन की राष्ट्रीय अदालत ने मीडिया कंपनियों के अनुरोध पर एहतियात तौर पर देश में मैसेजिंग ऐप टेलीग्राम को निलंबित करने का आदेश दिया है। यह जानकारी स्पैनिश मीडिया ने दी। ला वैनगार्डिया समाचारपत्र ने शनिवार को कहा कि प्रमुख स्पेनिश मीडिया समूहों मेडियासेट, एट्रेसमीडिया और मूविस्टार ने इस प्लेटफॉर्म पर बिना अनुमति के […]

Read More