
अनिल श्रीवास्तव
संत कबीर नगर। जनपद की बहु चर्चित टाउन एरिया हरिहर पुर के चेयरमैन बृजेश पाल होंगे। यह कोई बाहरी आदमी नही हरिहर पुर निवासियों का कहना है। हरिहर पुर के लगभग 70% मतदाताओं का विचार है। इसके पीछे का कारण वह सामाजिक समरसता है जिसके कारण बृजेश पाल को लोक प्रिय बना दिया है। आज नही पूर्व से जो भी समस्या ग्रस्त व्यक्ति अपनी समस्या को ले कर जाता है। स्वयं वह खड़े होकर उसका अभिवादन करते हैं जो एक मिशाल है। बृजेश पाल वर्ष 1988 से वर्ष 1993 तक हरिहर पुर के सफल चेयरमैन रह चुके है।
विकास के दृष्टिकोण से देखा जाए सरकार से आने वाले बजट के अनुसार वह खरे रहे। बताया जाता है कि समय के उतार चढ़ाव में कुछ राजनीतिक पार्टियों द्वार वह ठगे भी गए परंतु उन्होंने जन सहयोग नही छोड़ा। मौजूदा समय में पाल भारतीय जनता पार्टी के नीतियों का समर्थन करते हैं,क्या भारतीय जनता पार्टी अपने सिंबल पर उन्हें अपना प्रत्याशी घोषित करेगी या वह एक बार फिर राजनीतिक गलियारे में ठगे जायेंगे समय ही बताएगा।