
उमेश तिवारी
नौतनवा/महराजगंज। भारत नेपाल की सोनौली सीमा पर पुलिस और SSB की संयुक्त टीम ने आज भारत से नेपाल तस्करी के जरिए नशीली दवा की खेप ले जा रहे। एक युवक को गिरफ्तार किया है। मिली खबर के मुताबिक आज सुबह 10 बजे सोनौली चौकी प्रभारी अंकित सिंह तथा एसएसबी 22 वीं वाहिनी सोनौली के निरीक्षक जयंता घोष सोनौली कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत नेपाल सीमा से मात्र 500 मीटर पहले जवानों के साथ गश्त पर निकले थे। तभी पिपरहिया चौराहे पर यूपी 53 ईएल 6492 एक स्विफ्ट डिजायर गाड़ी संदिग्ध हालत में दिखी।
जवानों ने जब उसकी तलाशी ली तो उसमें भारी मात्रा में नशीली दवा बरामद हुई। कार में बैठे युवक को हिरासत में ले लिया गया। पुछताछ में युवक ने बताया कि वह कार में दबा लेकर भारत से नेपाल जाने के फिराक में था। पकडे गए युवक ने अपना नाम सफात अली उर्फ़ चीनक पुत्र वाहिद अली निवासी वार्ड न.11 बाल्मीकि नगर सोनौली थाना सोनौली महाराजगंज का बताया गया है।
इस संबंध में पुलिस क्षेत्राधिकारी अनुज कुमार सिंह ने बताया कि एक युवक को दवा के साथ भारत से नेपाल तस्करी करने के आरोप में पकड़ा गया है। उसके साथ एक स्विफ्ट डिजायर गाड़ी भी पकड़ा गया है। युवक को मु-अ-स0049/2023 धारा 8/21/23 NDPS एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय महराजगंज की अभिरक्षा में भेज दिया गया है ।