
- स्थानीय प्रशासन की मिली भगत से दिन के उजाले में ही हो रही खाद्यान्न, कपड़े व जुता चप्पलों की तस्करी
उमेश तिवारी
नौतनवा । महराजगंज जिले के परसामलिक थाने का सीमावर्ती चौकी सेवतरी प्रतिबंधित सामानों के तस्करी का गढ़ बना हुआ है। सेवतरी क्षेत्र के कई नाकों से गेहूं ,कपड़ा, जूता चप्पल इलेक्ट्रिक पार्ट, नशीली दवा आदि की तस्करी भारी मात्रा मे हो रही है। और सुरक्षा एजेंसियां अपनी जेब भरने की नियत से मूकदर्शक बने हुए है। स्थानीय पुलिस तथा सीमा पर तैनात अन्य सुरक्षा बलों के लापरवाही के कारण तस्करों का बुलंद होता है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक परसामलिक थाना क्षेत्र का सेवतरी चौकी क्षेत्र तस्करी का हब बन चुका है, आलम यह है कि आये दिन तस्कर गेहूं,कपड़ा, जुते चप्पल व चीनी दिन में पिकअप से लाकर सीमावर्ती गांव के अबैध गोदामों मे डम्प करते हैं और रात के अंधेरे मे कैरियर्स साईकिल व बाईक से नेपाली सीमा क्षेत्र में पहुंचा देते है। सूत्र बताते हैं कि चौकी पुलिस की सह पर तस्करी के इस अवैध कारोबार को बढ़ावा मिल रहा है।
बताया जाता है कि स्थानीय पुलिस एक पिकअप का करीब बीस हजार रुपए महीने लेकर गल्ला तस्करों को लाइन दे रखा है। करीब छह से आठ पिकअप तस्करी के धंधे में लगाये गये हैं। यही कारण है कि सेवतरी चौकी क्षेत्र से चौबीस घंटे तस्करी की तस्वीर सामने आती रहती है। प्रशासनिक संलिप्तता से तस्कर माला माल हो रहे हैं और स्थानीय पुलिस अपनी जेब गरम करने के लिए तस्करी के अवैध कारोबार को हरी झंडी दे रही है। इस समबंध मे उपजिलाधिकारी नौतनवां दिनेश कुमार मिश्र का कहना है कि सेवतरी क्षेत्र से तस्करी की शिकायतें मिल रही है,शीघ्र ही छापेमारी कर तस्करी में संलिप्त लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी।