
उमेश तिवारी
नौतनवा। महराजगंज जिले की सोनौली पुलिस ने 50 शीशी नशीली सिरप के साथ दो युवकों को गिरफ्तार कर धारा 8/21/23 NDPS एक्ट के तहत जेल भेज दिया। बताते चलें की महराजगंज जनपद के पुलिस अधीक्षक डा० कौस्तुभ द्वारा नशे के कारोबारियों पर कड़ी कार्रवाई करने के उपक्रम में आज सोनौली पुलिस ने सोनौली कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बने रोहिन नदी पुल के पास मोटरसाइकिल एच एफ डीलक्स यूपी 56 क्यू 5928 और सुपर एक्सप्लेनडर यूपी ए जे 4147 पर सवार दो युवक आते दिखाई दिये। पुलिस को देख दोनों युवक भागने का प्रयास किए। पर पुलिस ने उन्हें दबोच लिया।जब उनकी तलाशी ली गई तो उनके पास से 50 शीशी ओनरेक्स सिरप बरामद हुआ। पूछताछ उन दोनों युवकों ने अपना नाम क्रमशः अनिल कुमार यादव ग्राम फुलवरिया थाना फरेंदा व सोनू कुमार बाल्मीकि कस्बा सोनौली कोतवाली सोनौली बताया।
इस बरादगी के संबंध में सोनौली कोतवाली प्रभारी अभिषेक सिंह ने बताया कि दोनों युवक नशीले सिरप की तस्करी कर नेपाल जा रहे थे। संदेह के आधार पर उन्हें रोककर तलाशी ली गयी तो उनके पास से 50 शीशी ओनरेक्स सिरप बरामद हुआ। दोनों अभियुक्तों के खिलाफ 8/21/23 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अदालत में पेश किया गया। साथ ही दोनों मोटरसाइकिलों को भी सीज कर दिया गया है। बरामद करने वाली टीम में सोनौली चौकी प्रभारी अंकित कुमार सिंह, उपनिरीक्षक वीरेंद्र मणि त्रिपाठी, कांस्टेबल योगेश्वर पांडे, उपेन्द्र कुमार शाह, मनीष कुमार यादव, मनीष कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।