भूमाफियाओं द्वारा ग्रामसभा की खाली कराई गई भूमि पर पुनः भूमाफियाओं का कब्जा 

दिलीपपुर/प्रतापगढ़। शहर से करीब 3/4 किलोमीटर दूर शिवसत ग्रामसभा है जहां जिला अस्पताल विकलांग विद्यालय इंजीनियरिंग कॉलेज आदि कई योजनाओं का कार्य प्रगति पर है इस कारण से उसके आसपास के क्षेत्र की जमीन की कीमत आसमान छू रही है इसलिए इस समय आसपास के क्षेत्रों की भूमियों पर भू माफियाओं की भी नजर है इसी के करीब मे स्थित चलांकपुर बाद फरोशान में ग्राम सभा की बंजर भूमि जिसे वृक्षारोपण हेतु संरक्षित किया गया है जो करीब 6 बीघा के आस पास है जिसपर वृक्षारोपण हुआ था एवम तारबंदी भी हुई थी इस पर भूमाफियाओं ने प्लाटिंग करने के लिए समतलीकरण कराकर कब्जा कर लिया है। अब उसपर एक भी वृक्ष नहीं बचे हैं।

इसकी शिकायत ग्रामवासियों ने राजस्व विभाग से कई बार किया।  जिससे तहसीलदार द्वारा लिखित रूप से कब्जा मुक्त कराने के लिए नायब तहसीलदार के नेतृत्व मे कानूनगो एवम लेखपालों की एक टीम गठित की गई जिसमें अमृतलाल स्वामीनाथ पटेल अनिल सरोज राजदेव यादव आदि थे। इन लोगों की मौजूदगी मे भू मापन करके ग्रामसभा की भूमि को अलग किया गया एवम वृक्षारोपण हेतु संरक्षित इस भूमि पर भूमाफियाओं द्वारा कब्जा करके बनाई गई सड़क की खुदाई कराकर कब्जा मुक्त कराया गया एवम कब्जा मुक्त कराकर ग्रामप्रधान के निगरानी मे दे दिया गया।

राजस्व टीम एवं पुलिस बल के लौटने के पश्चात भू माफियाओं ने उस रास्ते का पुनः समतलीकरण करके अपने कब्जे में ले लिया। किंतु राजस्व टीम की लापरवाही वा प्रधान की मिलीभगत से कब्जा मुक्त कराई गई भूमि पुनः भूमाफियाओं के कब्जे मे चली गई ।

इस संदर्भ मे जब हमारे संवाददाता ने लेखपाल अमृतलाल से बात की क्या कोई कार्यवाही या शिकायत इस संदर्भ मे दर्ज कराई गई है तो उनका जवाब था की हमने अपने उच्चाधिकारियों के संज्ञान में दे दिया है जैसा अधिकारी निर्देश देंगे वैसे कार्य होगा। यदि इसी तरह भू माफिया अपना दबदबा बनाए रखेंगे तो योगी सरकार का भू माफियाओं से मुक्त सरकारी भूमि का सपना कैसे साकार होगा । क्योंकि ग्रामवासी नाम न छापने की शर्त पर यही कह रहे हैं की भू माफियाओं ने ग्राम प्रधान एवम राजस्व विभाग को मैनेज करके रखा है।

Bundelkhand Central UP Purvanchal Raj Dharm UP Uttar Pradesh

जरायम की दुनिया से लेकर राजनीति के गलियारों तक चलता था मुख्तार का सिक्का

मऊ/गाजीपुर। तीन दशक से अधिक समय तक जरायम की दुनिया में हुकूमत करने माफिया सरगना मुख्तार अंसारी की तूती पूर्वांचल की राजनीति में भी सिर चढ़ कर बोलती थी। मऊ जिले में सदर विधानसभा के पूर्व विधायक रहे मुख्तार की गुरुवार को बांदा के सरकारी अस्पताल में हृदयाघात से मृत्यु हो गयी थी। गाजीपुर के […]

Read More
Analysis Bundelkhand Central UP homeslider Purvanchal Raj Dharm UP Uttar Pradesh

EXCLUSIVE: योगी के भय से कुछ दिनों पहले गई थी मुख्तारी, अब चला गया मुख्तार…

यूपी के सीएम योगी क्राइम, क्रिमिनल और करप्शन पर क्यों करते हैं करारा प्रहार ‘योगी नाम केवलम’ जपने के बाद भी नहीं मिल सकी थी जीते जी रियायत सियासत में कई ऐसे नेता हैं, जिन्होंने जुर्म की दुनिया में रहते हुए राजनीति की ओर रुख किया। हालांकि वे सियासत में आकर भी अपनी ‘दबंग’ छवि […]

Read More
Bundelkhand Central UP homeslider Purvanchal Uttar Pradesh

एक था मुख्तारः कौन था अंसारी और कहां से प्रचलन में आया ‘माफिया’ शब्द

‘बुलेट, बम और बैंक बैलेंस के विरोधी ‘बाबा’ के आने के बाद सलाखों के पीछे पहुंचा था मुख्तार विनय प्रताप सिंह लखनऊ। उत्तर प्रदेश से जरायम का एक और अध्याय बंद हो गया। पूर्वांचल का सबसे कुख्यात माफिया को बुंदेलखंड के बांदा जेल में हार्ट अटैक आया और उसका इंतकाल हो गया। इसकी खबर मिलते […]

Read More