भूमाफियाओं द्वारा ग्रामसभा की खाली कराई गई भूमि पर पुनः भूमाफियाओं का कब्जा 

दिलीपपुर/प्रतापगढ़। शहर से करीब 3/4 किलोमीटर दूर शिवसत ग्रामसभा है जहां जिला अस्पताल विकलांग विद्यालय इंजीनियरिंग कॉलेज आदि कई योजनाओं का कार्य प्रगति पर है इस कारण से उसके आसपास के क्षेत्र की जमीन की कीमत आसमान छू रही है इसलिए इस समय आसपास के क्षेत्रों की भूमियों पर भू माफियाओं की भी नजर है इसी के करीब मे स्थित चलांकपुर बाद फरोशान में ग्राम सभा की बंजर भूमि जिसे वृक्षारोपण हेतु संरक्षित किया गया है जो करीब 6 बीघा के आस पास है जिसपर वृक्षारोपण हुआ था एवम तारबंदी भी हुई थी इस पर भूमाफियाओं ने प्लाटिंग करने के लिए समतलीकरण कराकर कब्जा कर लिया है। अब उसपर एक भी वृक्ष नहीं बचे हैं।

इसकी शिकायत ग्रामवासियों ने राजस्व विभाग से कई बार किया।  जिससे तहसीलदार द्वारा लिखित रूप से कब्जा मुक्त कराने के लिए नायब तहसीलदार के नेतृत्व मे कानूनगो एवम लेखपालों की एक टीम गठित की गई जिसमें अमृतलाल स्वामीनाथ पटेल अनिल सरोज राजदेव यादव आदि थे। इन लोगों की मौजूदगी मे भू मापन करके ग्रामसभा की भूमि को अलग किया गया एवम वृक्षारोपण हेतु संरक्षित इस भूमि पर भूमाफियाओं द्वारा कब्जा करके बनाई गई सड़क की खुदाई कराकर कब्जा मुक्त कराया गया एवम कब्जा मुक्त कराकर ग्रामप्रधान के निगरानी मे दे दिया गया।

राजस्व टीम एवं पुलिस बल के लौटने के पश्चात भू माफियाओं ने उस रास्ते का पुनः समतलीकरण करके अपने कब्जे में ले लिया। किंतु राजस्व टीम की लापरवाही वा प्रधान की मिलीभगत से कब्जा मुक्त कराई गई भूमि पुनः भूमाफियाओं के कब्जे मे चली गई ।

इस संदर्भ मे जब हमारे संवाददाता ने लेखपाल अमृतलाल से बात की क्या कोई कार्यवाही या शिकायत इस संदर्भ मे दर्ज कराई गई है तो उनका जवाब था की हमने अपने उच्चाधिकारियों के संज्ञान में दे दिया है जैसा अधिकारी निर्देश देंगे वैसे कार्य होगा। यदि इसी तरह भू माफिया अपना दबदबा बनाए रखेंगे तो योगी सरकार का भू माफियाओं से मुक्त सरकारी भूमि का सपना कैसे साकार होगा । क्योंकि ग्रामवासी नाम न छापने की शर्त पर यही कह रहे हैं की भू माफियाओं ने ग्राम प्रधान एवम राजस्व विभाग को मैनेज करके रखा है।

Central UP

ये पुलिस है जनाब! किसी की भी पिटाई कर सकती है… बेवजह पिट जाएं तो समझें लखनऊ आ गया

दबंगई: जो चाहे कर सकता है एक पुलिसकर्मी कमता चौराहा पर फिर एक चालक पर बरसी सिपाही की लाठी कुसूर इतना वाहन खड़ी कर जा रहा था चालक पानी लेने ए अहमद सौदागर लखनऊ। अभी एक पिटाई की आग पूरी तरह से बुझी भी नहीं थी कि पुलिसकर्मियों ने अपनी कारगुज़ारियों से सभी को चौंका […]

Read More
Central UP

दुखद घटना: मामूली कहासुनी के युवक की पीट-पीटकर हत्या

आधा दर्जन सहित दस लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज बंथरा थाना क्षेत्र में हुई घटना का मामला ए अहमद सौदागर लखनऊ। बंथरा थाना क्षेत्र स्थित बंथरा गांव में रविवार रात बिजली लगाने को लेकर दो पक्षों के बीच कहासुनी हो गई और देखते ही देखते बात इतनी बढ़ गई कि एक पक्ष के लोगों ने […]

Read More
Central UP

हादसों का सबब बन रही पुलिस की लापरवाही

आगरा एक्सप्रेस वे, कानपुर रोड, शहीद पथ, किसान पथ, सुल्तानपुर रोड, रिंग रोड व अयोध्या रोड बने एक्सीडेंट प्वाइंट इन मार्गों पर बढ़ रहा है सड़क दुघर्टना का आंकड़ा संबंधित विभाग बेखबर ए अहमद सौदागर लखनऊ। शुक्रवार रात करीब डेढ़ बजे अयोध्या रोड स्थित बीबीडी के सामने तेज़ रफ़्तार से जा रहा मौरंग लदा ट्रक […]

Read More