मां विंध्यवासिनी के दर पर भागवत ने टेका माथा

मिर्जापुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत ने मंगलवार को यहां विंध्याचल में विंध्य क्षेत्र की अधिष्ठात्री देवी मां विंध्यवासिनी देवी के दर्शन कर पूजन किया। भागवत ने आज सुबह लगभग साढ़े दस बजे मां विंध्यवासिनी देवी दरबार में दर्शन पूजन किया। सभी धार्मिक कार्य स्थानीय विधायक रत्नाकर मिश्र की अनुपस्थिति में उनके पुत्र चित्रसेन मिश्र एवं आलोक पाण्डेय पंडा द्वारा कराया गया।

भागवत ने पूरे विधि विधान से वैदिक रीति रिवाज से मां की अभ्यर्थना कर आशीर्वाद मांगा। उन्होने धाम में स्थित मां काली मां सरस्वती देवी के लघु त्रिकोण का परिक्रमा कर दर्शन किए। हालांकि उनके प्रोटोकॉल में दर्शन पूजन का कार्यक्रम नहीं था लेकिन प्रसिद्ध शक्तिपीठ में उनकी अटूट आस्था को देखते हुए माना जा रहा था कि वे अवश्य दर्शन पूजन करेंगे और वही हुआ। इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। पूजन के समय धाम को आम दर्शनार्थियों से खाली करा लिया गया था।

इससे पहले भागवत दो दिन की यात्रा पर सोमवार को यहां देवरहवा बाबा आश्रम पहुंचे थे। उन्होंने आश्रम के हंस बाबा के साथ राष्ट्रीय परिपेक्ष्य में दो घंटे तक बैठक कर चर्चा की। मंगलवार सुबह भागवत आश्रम मे स्थित प्रसिद्ध हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना की और 51 मन लड्डू का भोग लगाया। सारा धार्मिक पूजन काशी से आए पंडितों द्वारा सम्पन्न कराया गया। संघ प्रमुख की यहां तीसरी यात्रा थी। आश्रम में RSS प्रमुख मोहन भागवत की यात्रा व्यवस्था में स्थानीय स्वयंसेवक थे। पूरे कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। स्थानीय क‌ई थानों की पुलिस के साथ पीएसी के जवानों को तैनात किया गया था। खुद जिलाधिकारी सहित कई अफसर मौजूद थे।

चप्पे-चप्पे पर तैनान रही पुलिस

मोहन भागवत के पूजन-अर्चन कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस के जवान पूरी तरह अलर्ट रहे। देवरहा हंस बाबा आश्रम तक जाने वाले मार्ग के हर चौराहे-तिराहे पर पुलिस जवान तैनात रहे। तीन चार दिन पहले ही प्रशासन को पता चल गया था। कि जनपद में मोहन का कार्यक्रम प्रस्तावित है, ऐसे में आगमन के दिन पूरी व्यवस्था चाक चौबंद कर दी गई थी।(वार्ता)

Uncategorized Uttar Pradesh

गाजियाबाद जेल से हटाए गए जेलर व डिप्टी जेलर

नियमों को दरकिनार कर सुविधाएं देने के आरोप में हुई कार्यवाही कुछ माह पहले ही लखनऊ से गाजियाबाद स्थानांतरित किए गए थे जेलर केके दीक्षित को जौनपुर और आलोक शुक्ला विशेष ड्यूटी पर भेजा गया गाजियाबाद लखनऊ। ऊंची पहुंच और जुगाड़ के बल पर अचानक लखनऊ जेल से गाजियाबाद जेल पहुंचे जेलर को मंगलवार को […]

Read More
Uttar Pradesh

अमेठी में लगे ‘हिंदुस्तान में रहना है तो या हुसैन कहना है’के नारे

संजय सक्सेना,लखनऊ उत्तर प्रदेश में गांधी परिवार और कांग्रेस का गढ़ माने जाने वाले अमेठी में मोहर्रम जुलूस के दौरान विवादित नारे लगने से अमेठी का माहौल गर्म आ गया है.मुहर्रम के जुलूस में युवकों द्वारा लगाए गए भड़काऊ नारे से हड़कंप मचा है. जुलूस के दौरान युवकों ने “हिंदुस्तान में रहना है, या हुसैन […]

Read More
Uttar Pradesh

…और अब मायावती की हरियाणा में भाई-भतीजे को आजमाने की तैयारी

अजय कुमार, लखनऊ मायावती अपने सबसे बड़े ‘घर’ उत्तर प्रदेश में सबसे बड़ी हार के पश्चात बसपा सुप्रीमो मायावती ने पार्टी में बहुत कुछ बदल दिया है. लगता है डोर अब ‘बैक डोर’ से पार्टी की कमान संभालेंगी और उनके भाई आनंद कुमार और भतीजा आनंद आकाश फ्रंट में आकर बहन मायावती के सियासी अरमानों […]

Read More