
नन्हें खान
देवरिया। आज प्रभारी निरीक्षक गोरखनाथ सरोज मय हमराह क्षेत्र में मामूर होकर पड़री मल्ल रेलवे क्रासिंग व पड़री मल्ल चौराहे के बीच संदिग्ध व्यक्ति/वाहन की चेकिंग की जा रही थी। मुखबीर द्बारा सूचना मिली कि एक ट्रक में गोवंशीय पशुओं को लादकर तस्करी हेतु बिहार ले जाया जा रहा है। इस सूचना पर मुझ प्रभारी निरीक्षक के निर्देशन में हमराहियान पुलिस बल द्वारा अस्थायी बैरियर बनाकर गहनता से आने जाने वाले वाहनो कि चेकिंग की जाने लगी। कुछ देर बाद एक ट्रक नं0 UP 50F 3485 आता दिखायी दिया।
पुलिस बल द्वारा रोकने का प्रयास किया गया तो बैरियर से कुछ दूर पहले ही ट्रक चालक पुलिस वालो को देखकर ट्रक रोक दिया उसमें मौजूद सभी भागने का प्रयास किये तो हमराही कर्मचारीगण की मदद से अजय शिल्पकार पुत्र सुभाष शिल्पकार निवासी कोटवा जलालपुर थाना अहिरौला जनपद आजमगढ़ उ0प्र0 उम्र 26 को मौके पर ही पकड़ लिया गया। मौके पर ट्रक को चेक किया गया तो ट्रक में 30 गोवंशीय पशु क्रूरता पूर्वक एक दूसरे पर लादकर बंधे हुए थे। सभी पशुओं को हमराही कर्मचारीगण व अन्य मौजूद व्यक्तियों के सहयोग से उतारा गया तत्पश्चात पशुओं के चारा-पानी की व्यवस्था की गयी। उक्त के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।