अपने एवं बच्चों के अंदर जीवन कौशल का विकास करें शिक्षक : आशीष कुमार मौर्य

जीवन को बेहतर करने का माध्यम है जीवन कौशल प्रशिक्षण

महराजगंज।

बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक कक्षाओं में पढ़ रहे किशोरवय बच्चों को विषयगत ज्ञान के अलावा शिक्षक उनके अंदर छिपी सृजनात्मक कौशल कला की पहचान कर, उसे निखारने का काम करने के साथ ही उन्हें जीवन की चुनौती के लिए भी तैयार करने के उद्देश्य से डायट महराजगंज में पांच दिवसीय जीवन कौशल प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस अवसर पर उप शिक्षा निदेशक/प्राचार्य अभिजीत सिंह के मार्गदर्शन में प्रतिभागी शिक्षको को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

इस अवसर पर संदर्भदाता रवीन्द्र सिंह ने प्रशिक्षण देते हुए कहा कि प्रतिस्पर्धी दौर मे बच्चे प्रायः तनाव का प्रबन्धन नही कर पाते जिससे अवसादग्रस्त होने लगते इसके समाधान के लिए उनकी नियमित अंतराल पर काउंसिलिंग हो। जीवन कौशल प्रशिक्षण जीवन को बेहतर करने का माध्यम है। संदर्भदाता प्रदीप निगम ने कहा कि समानुभूति किसी भी मनुष्य के मनःस्थिति को जानने और समझने की योग्यता है।

डायट प्रवक्ता इंद्रजीत यादव ने जनपद स्तरीय पांच दिवसीय जीवन कौशल प्रशिक्षण में शिक्षकों को स्कूली बच्चों के तनावपूर्ण जीवन को सहज बनाने एवं विभिन्न परिस्थितियों में समायोजन के लिए उन्हें कैसे तैयार करें इसकी जानकारी दी। प्रशिक्षण प्रभारी आशीष कुमार मौर्य ने बताया कि शिक्षकों को स्वयं अपने एवं बच्चों के अंदर जीवन कौशल का विकास करना चाहिए जिससे कि वह चुनौतीपूर्ण परिस्थिति में भी सहजता से सामना कर सकें।

तेरह से सत्रह फरवरी तक चलने वाले प्रशिक्षण में विकास खंड घुघली, लक्ष्मीपुर, मिठौरा के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने प्रतिभाग किया। प्रशिक्षण में संदर्भदाता डायट प्रवक्ता आशीष कुमार मौर्य, श्रीमती दिव्या सिंह, रामजी एवं अर्जुन शाही द्वारा प्रतिभागियों को मॉड्यूल आधारित विभिन्न गतिविधियो जैसे रोल प्ले, सिचुएशन कार्ड, कहानी आदि के माध्यम से यूनिसेफ द्वारा बताए गए दस कौशलों जिनमे भावनाओं की समझ, अन्तर वैयक्तिक संबंध, तनाव प्रबंधन, समस्या समाधान एवं निर्णय लेना आदि कौशलों में दक्ष किया गया।

Central UP

राज्यपाल की हापुड़ यात्रा

लखनऊ। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने आज हापुड़ भ्रमण के दौरान संयुक्त जिला चिकित्सालय में SNCU वार्ड का लोकार्पण किया तथा वार्ड के निरीक्षण के दौरान भर्ती बच्चों के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी प्राप्त उन्हें फल वितरित किये। निरीक्षण के दौरान राज्यपाल जी ने चिकित्सालय में प्री मच्योर बच्चों के लिए बनाये गये इंन्यूवेटेर्स कक्ष, […]

Read More
Central UP

रवीन्द्रालय चारबाग में लखनऊ बुक फेयर,चौथा दिन

साहित्य संग युवाओं को लुभा रहीं प्रतियोगी परीक्षाओं की किताबें लखनऊ । दोपहर बाद आज जब बारिश थमी तो रवीन्द्रालय चारबाग में चल रहे लखनऊ पुस्तक मेले में पुस्तक प्रेमियों की आमद शुरू हो गयी। इनमें ज्यादा तादाद युवाओं की रही। इनमें भी अधिकांश संख्या युवा छात्र-छात्राओं की रही। मेले में युवाओं की तलाश हिन्दी-अंग्रेजी […]

Read More
Central UP

जीवोत्थान सेवा समिति द्वारा विश्व गौरैया दिवस पर आयोजित की गई गोष्ठी

“गूगल गौरैया” बनने से पहले गौरैया को बचाइए : जीवोत्थान सेवा समिति बाराबंकी। जनपद बाराबंकी के तहसील रामसनेही घाट के गाजीपुर स्थित रामार्पित महाविद्यालय में 20 मार्च को विश्व गौरैया दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जीवोत्थान सेवा समिति के अध्यक्ष विवेक सिंह के संयोजन में आयोजित इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एमएलसी अंगद […]

Read More