बिहार के रास्ते नेपाल में घुसपैठ करने की कोशिश में एक भारतीय नागरिक सहित दो विदेशी महिला SSB की हिरासत में,

उमेश तिवारी


काठमांडू/ नेपाल। बिहार स्थित भारत-नेपाल सीमा पर तैनात SSB के जवानों ने भारत से नेपाल सीमा में प्रवेश कर रहे दो विदेशी महिलाओं को संदिग्ध परिस्थिति में हिरासत में लिया है। सीतामढ़ी के भारत-नेपाल सीमा स्थित सोनबरा बार्डर पर SSB ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है। इस मामले में एक भारतीय नागरिक को भी SSB ने हिरासत में लिया है जिससे पूछताछ की जा रही है। हिरासत में लिए गए सभी को स्थानीय सोनबरसा थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया है।

पूछताछ को लेकर पुलिस को भाषा समझने की दिक्कत आ रही है। जिसकी वजह से ट्रांसलेटर को खोजने की प्रकिया चल रही है। बताया जाता है की सोनबरसा के भारत नेपाल सीमा पर तैनात BOP 323/25 पर SSB के जवान गश्त लगा रहे थे। कि अचानक उनकी नजर दो महिलाओं पर पड़ी। महिलाओं को देखने से यह प्रतीत हो रहा था की वो किसी दूसरे मुल्क की हैं। उनका पहनावा और बात करने की शैली भी अलग तरह की प्रतीत हो रही थी। जब उन्हें रोककर पूछताछ की गई, तो दोनों महिला उज्बेकिस्तान की बताई गई।

दोनों महिलाओं के पास से उज्बेकिस्तान का पासपोर्ट बरामद किया गया। जो वहां की सरकार द्वारा जारी किया गया है। एक महिला का नाम रेनो है तो वही दूसरी महिला का नाम ओगुलीजन है। दोनों की उम्र लगभग 25 साल के आसपास है। इतना ही नहीं इनके साथ एक भारतीय नागरिक जिसको हिरासत में लिया गया है। उसका नाम अमित कुमार है जो सीतामढ़ी के ही बथनाहा थाना के हरिबेला का रहने वाला है।

सीतामढ़ी के एसपी हर किशोर राय के निर्देश पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की टीम सोनबरसा थाना पहुंच कर हिरासत में लिए गए विदेशी महिलाओं से पूछताछ कर रही है। सूत्रों की माने तो भारत में प्रवेश करने का उनके पास वीजा नहीं था। बिना इजाजत यह भारतीय सीमा से होते हुए नेपाल जा रहे थे। सीतामढ़ी  मुख्यालय के DSP राम कृष्ण ने बताया कि इसको लेकर लगातार पूछताछ की जा रही है। अभी तक शुरुआती जांच में आपत्तिजनक जानकारी नहीं मिल सकी है।

International

तीन महीने में दूसरी बार संसद में विश्वास मत पर मतदान, प्रचण्ड को मिला बहुमत

उमेश तिवारी काठमांडू / नेपाल। नेपाल की राजनीति में पिछले दिनों हुए उठापटक के बीच तीन महीने में प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहाल ‘प्रचण्ड’ को दूसरी बार संसद में विश्वास का मत लेना पड़ा। नेपाल में दो महीने में ही सत्ता गठबंधन में आए बदलाव के बाद संवैधानिक बाध्यता की वजह से विश्वास का मत लेने […]

Read More
International

भारत-जापान के आपसी संबंधों को मिलेगी नई ऊंचाई

 शाश्वत तिवारी जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा भारत यात्रा पर दिल्ली पहुंच चुके हैं। वे करीब 27 घंटे तक भारत में रहेंगे। दिल्ली पहुंचकर जापानी प्रधानमंत्री ने राजघाट पर श्रद्धांजलि अर्पित की और भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। यात्रा पर आए जापानी प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने कहा कि उनकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के […]

Read More
International

भारत-बांग्लादेश मैत्री पाइपलाइन का उद्घाटन, दोनों देशों के बीच ऊर्जा सहयोग में होगी वृद्धि

शाश्वत तिवारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश के प्रधानमंत्री शेख हसीना ने संयुक्त रूप से वर्चुअल मोड में भारत-बांग्लादेश मैत्री पाइपलाइन (IBFP) का उद्घाटन किया। इस पाइपलाइन के निर्माण की आधारशिला दोनों प्रधानमंत्रियों ने सितंबर 2018 में रखी थी। विदेश मंत्रालय ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि नुमालीगढ़ रिफाइनरी लिमिटेड 2015 से बांग्लादेश […]

Read More