Gadkari inaugurated the Auto Expo : केंद्रीय मंत्री ने कहा- हम शानदार रोड बना रहे तभी लोग गाड़ियां खरीद रहे हैं, मारुति ने लॉन्च की जिम्नी एसयूवी

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में ऑटो एक्सपो का दूसरे दिन केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने विधिवत उद्घाटन किया। ‌11 से 18 जनवरी तक चलने वाले इस ऑटो एक्सपो का गुरुवार को दूसरा दिन है। शुक्रवार से आम लोगों के लिए ऑटो एक्सपो में प्रवेश शुरू होगा। ऑटो एक्सपो में इस बार इलेक्ट्रिक वाहनों को ज्यादा बोलबाला है। मारुति सुजुकी से लेकर टाटा और एमजी तक की ईवी वाहनों को लांच कर रही हैं। वाहन कंपनियों ने दिखाया है कि भविष्य में किस तरीके की तस्वीर गाड़ियों के रूप में देखी जा सकती हैं। यानी कि आने वाला भविष्य गाड़ियों के रूप में कैसा होगा, इसकी तस्वीर मारुति सुजुकी, हुंडई, टाटा, एमजी टोयोटा कंपनी ने दिखाई है।

ऑटो एक्सपो के दूसरे दिन वाहन निर्माता कंपनियों ने कई सारे शानदार और हाईटेक फीचर्स वाले वाहनों को पेश किया। एक्सपो में देश की सबसे बड़ी कंपनी मारुति ने दो नई एसयूवी को पेश किया। वहीं एमजी ने भी अपनी नई ईयूनिक सात को पेश किया है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि लोग रोड सेफ्टी पर ध्यान दें। लोग मुझे दोष दे रहे हैं कि आप रोड बना रहे हैं और रोड एक्सीडेंट बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि 18 से 34 साल के लोगों की सबसे ज्यादा रोड एक्सीडेंट में मौतें हो रही हैं। रोड सेफ्टी पर ध्यान दें और सबको एजुकेट भी करें। केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि भारत सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है। यहां ऑटो इंडस्ट्री की भूमिका अहम है और मोदी सरकार इसे दुनिया में नंबर-1 बनाने की योजना पर काम कर रही है।

उन्‍होंने कहा, 2024 के खत्म होने से पहले हमारा रोड इंफ्रास्ट्रक्चर अमेरिका जैसा हो जाएगा। उन्‍होंने कहा कि हम पब्लिक ट्रांसपोर्ट को बढ़ावा देना चाहते हैं। हम आगामी पांच साल के अंदर ऑटो मोबाइल का हब बनने वाले हैं। उन्‍होंने कहा कि अभी हमारा इंपोर्ट ज्‍यादा है। इसलिए हमें इंपोर्ट घटाने की आवश्यकता है। अपने मंत्रालय के कामकाज की तारीफ करते हुए गडकरी ने कहा, देशभर में हम सड़क बना रहे हैं, इसलिए लोग गाड़ियां खरीद रहे हैं। उन्‍होंने कहा कि अब हमें किसानों को अन्नदाता के साथ ऊर्जादाता भी बनाना है। परिवहन मंत्री ने कहा कि जल्द ही पेट्रोल, डीजल और एथेनॉल दोनों के एवरेज एक होंगे। उन्‍होंने कहा, हमारा लॉजिस्टिक कॉस्ट अभी बहुत ज्यादा है, 60% के करीब, लेकिन हमारी कोशिश है इसको सिंगल डिजिट में लाया जाए।

उन्‍होंने कहा, ‘हम जानते हैं कि हाइड्रोजन की कीमत 300 रुपये प्रति किलो है, लेकिन जल्द ही ये 100 रुपये प्रति किलो होगा और हमारा देश जल्द ही एनर्जी का एक्सपोर्टर बनेगा। आज मारुती सुजुकी ने अपनी ऑफ रोडर SUV जिम्नी को लॉन्च कर दिया। भारत में जिम्नी का चार व्हील ड्राइव और पांच डोर वर्जन लाया गया है। कंपनी ने इसकी बुकिंग शुरू कर दी है। ग्राहक इसे 11 हजार रुपए देकर बुक कर सकते है। कंपनी इसकी डिलीवरी मार्च के अंत तक अपने प्रीमियम ब्रांड नेक्सा के जरिए करेगी। मारुति सुजुकी की JIMNY कार आपको छह कलर ऑप्शन में मिलेगी। इसमें नेक्सा ब्लू, ब्लुइश ब्लैक, सिजलिंग रेड, पर्ल वाइट, ग्रेनाइट ग्रे और काइनेटिक यलो शामिल है। ये सभी गाड़ियां देखने में दिल जीत रही हैं। इसके साथ ही इस गाड़ी के फीचर आपको ऑफ रोडिंग में हैरान कर देंगे। मारुति सुजुकी की JIMNY कार 4×4 होगी और पावर पैक्ड अंदाज में सड़कों पर उतरेगी। इसमे पांच दरवाजे होंगे, तो दूसरी कारों के मुकाबले इसमें ज्यादा सहूलियत होगी।

मारुति जिम्नी अट्रैक्टिव SUV की तरह होगी, जिसकी कल्पना कई सालों से भारतीय कार ग्राहक करते आ रहे हैं। इसके साथ ही भारत में थार की जितनी दीवानगी है, उसकी टक्कर के लिए ये एक नई कार मौजूद रहेगी। मारुति की Fronx क्रॉसओवर कार में कई शानदार फीचर हैं। इस कार में हेड्स अप डिस्प्ले के साथ 360 डिग्री व्यू कैमरा और 22.86 सेमी का स्मार्ट प्ले प्रो इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा। इसके साथ ही इसमें आर्किमिस साउंड सिस्टम, वायरलैस एंड्राइड और एपल कार प्ले के साथ ऑनबोर्ड वॉयस असिस्टेंट भी मिलेगा। वहीं इसे गियर शिफ्ट इंडीकेटर के साथ वायरलैस चार्जर और पैडल शिफ्टर से लैस किया गया है। बता दें कि 11 से 18 जनवरी तक चलने वाले ऑटो एक्सपो में कई बड़ी कंपनियों के साथ ही कई स्टार्टअप भी शामिल हुए हैं। इनमें मारुति सुजुकी, एमजी, ग्रीव्स कॉटन, जेबीएम, अशोक लीलैंड, वोल्वो आयशर कमर्शियल व्हीकल, ह्यूंदै, किआ, बीवाईडी, क्यूमिंस, टोयोटा, लैक्सस, अतुल ऑटो, मैटर मोटरवर्क्स, टॉर्क मोटर्स, बनेली, कीवे, मैटा, टाटा मोटर्स, हैक्सल मोटर्स, सन मोबिलिटी, SML इजूजू, ओमेगा मोबिलिटी, जूपिटर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी, वार्ड विजार्ड इनोवेशंस, एमटीए ई-मोबिलिटी, मोटोवॉयट मोबिलिटी, गोदावरी इलेक्ट्रिक मोटर्स, अल्ट्रा वॉयलट, प्रावेग जैसी कंपनियां शामिल हैं।

 

Biz News Business International

EXCLUSIVE NEWS: बुध ग्रह के बारे में यह जानकारी आप भी दबा लेंगे दांतों तले उंगली

बुध पर है हीरे की 10 मील मोटी परत, जानकर रह पहले यहां मैग्मा का महासागर था, अत्यधिक दबाब में बना है हीरा रंजन कुमार सिंह सौरमंडल का सबसे छोटा ग्रह एक बड़ा रहस्य छिपा सकता है। नासा के मैसेंजर अंतरिक्ष यान से प्राप्त डेटा का उपयोग करते हुए, वैज्ञानिकों ने निर्धारित किया है कि […]

Read More
Biz News Business

Union Budget: भारत निर्माण के लक्ष्य के साथ किसान, कारोबार और रोज़गार को प्राथमिकता

मनीष खेमका चेयरमैन, ग्लोबल टैक्सपेयर्स ट्रस्ट एवं सदस्य, जीएसटी ग्रीवाँस रिड्रेसल कमेटी मोदी सरकार ने अपने ताज़ा बजट में विकास की रफ़्तार और बढ़ायी है। भारत में इन्फ्रास्ट्रक्चर निर्माण के लिए अब तक का सबसे अधिक 11.1 लाख करोड़ रुपयों का प्रावधान किया गया है। 30 लाख की आबादी से ज़्यादा वाले भारत के 14 […]

Read More
Biz News Business

भारत-नेपाल सीमा पर लाखों रुपये मूल्य की तस्करी का 102 बोरी चीनी लहसुन बरामद, तस्कर फरार

उमेश चन्द्र त्रिपाठी निचलौल महराजगंज। नेपाल सीमा पर मंगलवार को निचलौल कस्टम और एसएसबी की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर तस्करी कर भारत लाई जा रही एक ट्रॉली पर लदी 102 बोरी चीनी लहसुन जब्त की हालांकि तस्करी के आरोपी फरार हो गए। टीम लहसुन और वाहन कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई […]

Read More