साल के पहले दिन पुलिस को चुनौती

किशोरी की गला कसकर हत्या

इटौंजा क्षेत्र में हुई घटना का मामला


ए अहमद सौदागर


लखनऊ। बहू बेटियों का घर से निकलना दूभर हो गया है। इटौंजा क्षेत्र के गणेशपुर में रविवार सुबह घर से शौच के लिए निकली एक किशोरी (16) की हत्या कर हत्यारों ने साल के पहले ही पुलिस को खुली चुनौती दे डाली। झाड़ियों में उसका शव मिलने से इलाके में सनसनी फ़ैल। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस डॉग स्क्वायड के साथ छानबीन की, लेकिन यह पता नहीं चल पाया कि किशोरी की जान किसने ली है।
पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

,,, पूरे घटनाक्रम पर नजर,,

साल 2023 के आगाज़ पर पुलिस चौकसी का दावा कर रही थी और हत्यारों ने एक किशोरी को मौत की नींद सुला दिया। गणेशपुर गांव निवासी किशोरी रविवार सुबह घर से शौच के लिए निकली थी। बताया जा रहा है कि काफी देर तक घर न लौटने पर घरवालों ने घंटों तलाशने के बाद उसका शव घर से कुछ दूरी पर स्थित झाड़ियों में पड़ा मिला। गला कसकर उसकी हत्या की गई। कपड़े अस्त व्यस्त थे। आशंका जताई जा रही है कि हत्यारों से उसकी हाथा पाई भी हुई। मौके पर पहुंचे डीसीपी उत्तरी कासिम आब्दी के मुताबिक हत्यारों की तलाश के लिए पुलिस की पांच टीमें लगाई गई हैं और उम्मीद है कि जल्द ही कातिल सलाखों के पीछे होंगे।

,,, सुरक्षा – व्यवस्था की खुली पोल,,,

,,,साल के पहले दिन पुलिस को मिली सलामी,,,

नए साल के मौके पर राजधानी लखनऊ में शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण इलाकों में बड़े बड़े स्पीकरों पर लोग बाग खुशी में झूम रहे थे। रविवार को सुबह किसी हैवान ने 16 वर्षीय किशोरी को सुनसान झाड़ियों में लेजाकर उसकी गला दबाकर मौत की नींद सुला दिया। यह वारदात इटौंजा क्षेत्र के गणेशपुर गांव के बाहर स्थित जंगल की है। किशोरी के परिवार में मातम है तो पूरे गांव में दहशत पसार रखें हैं। DCP उत्तरी कासिम आब्दी के मुताबिक कातिलों की तलाश में पुलिस की पांच टीमें लगाई गई हैं और उम्मीद है कि जल्द ही पकड़ लिए जाएंगे।

,,, गांव में ही कहीं छिपा है दुश्मन,,,

गणेशपुर गांव की पूरी आबादी स्तब्ध है। आसपास के गांव में भी किशोरी की हत्या के बारे में जिसने सुना वह सन्न रह गया। हर किसी की जुबान पर यही बात है कि ऐसा तो पहले नहीं हुआ। बताया जा रहा है कि घटनास्थल से यही लग रहा है कि किशोरी की जान किसी परिचित ने ही ली है। गांव वाले दबी जुबान चर्चा करते फिर रहे थे कि कहीं कोई गांव का तो किशोरी का कातिल नहीं? जांच पड़ताल में जुटी पुलिस का कहना है कि कातिलों की तलाश में कई दिशाओं में छानबीन की जा रही है।

Central UP

ये पुलिस है जनाब! किसी की भी पिटाई कर सकती है… बेवजह पिट जाएं तो समझें लखनऊ आ गया

दबंगई: जो चाहे कर सकता है एक पुलिसकर्मी कमता चौराहा पर फिर एक चालक पर बरसी सिपाही की लाठी कुसूर इतना वाहन खड़ी कर जा रहा था चालक पानी लेने ए अहमद सौदागर लखनऊ। अभी एक पिटाई की आग पूरी तरह से बुझी भी नहीं थी कि पुलिसकर्मियों ने अपनी कारगुज़ारियों से सभी को चौंका […]

Read More
Central UP

दुखद घटना: मामूली कहासुनी के युवक की पीट-पीटकर हत्या

आधा दर्जन सहित दस लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज बंथरा थाना क्षेत्र में हुई घटना का मामला ए अहमद सौदागर लखनऊ। बंथरा थाना क्षेत्र स्थित बंथरा गांव में रविवार रात बिजली लगाने को लेकर दो पक्षों के बीच कहासुनी हो गई और देखते ही देखते बात इतनी बढ़ गई कि एक पक्ष के लोगों ने […]

Read More
Central UP

हादसों का सबब बन रही पुलिस की लापरवाही

आगरा एक्सप्रेस वे, कानपुर रोड, शहीद पथ, किसान पथ, सुल्तानपुर रोड, रिंग रोड व अयोध्या रोड बने एक्सीडेंट प्वाइंट इन मार्गों पर बढ़ रहा है सड़क दुघर्टना का आंकड़ा संबंधित विभाग बेखबर ए अहमद सौदागर लखनऊ। शुक्रवार रात करीब डेढ़ बजे अयोध्या रोड स्थित बीबीडी के सामने तेज़ रफ़्तार से जा रहा मौरंग लदा ट्रक […]

Read More