उमेश चन्द्र त्रिपाठी
नौतनवां/महराजगंज। तहसील नौतनवां में उपनिबंधक कार्यालय पर कथित अनियमितताओं के विरोध में किसान नेता एवं वरिष्ठ अधिवक्ता नागेंद्र प्रसाद शुक्ला के नेतृत्व में चल रहा धरना प्रदर्शन 42 वें दिन भी जारी रहा। इस दौरान समर्थकों ने पदयात्रा निकालकर नारेबाजी की और उपनिबंधक पर बैनामा प्रक्रिया में बड़े पैमाने पर अनियमितता का आरोप लगाया।
ये भी पढ़े
बिहार की सियासत की पहली परीक्षा, 121 सीटों पर जनता तय करेगी नीतीश और तेजस्वी की किस्मत
धरना स्थल पर सभा को संबोधित करते हुए नागेंद्र शुक्ला ने कहा कि उनके पास ऐसे मामले आए हैं जिनमें सीमावर्ती क्षेत्र के कुछ लोगों के दस्तावेज संदिग्ध होने के बावजूद बैनामा होने की शिकायत है। उनका कहना है कि कुछ मामलों में नेपाल के नागरिक होने का संदेह है, इसके बावजूद बैनामा पंजीकृत होने की जानकारी मिली है। शुक्ला ने कहा कि उन्होंने इस संबंध में मुख्यमंत्री को भेजे पत्र में पिछले छह महीनों में हुए बैनामों की जांच की मांग की है।
ये भी पढ़े
चार बच्चों की मां को हुआ इंस्टाग्राम पर प्यार…आशिक संग हुई फरार
