चमोली। जिले में शाम पौने सात बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.4 दर्ज की गई। इसका केंद्र चमोली क्षेत्र में और गहराई लगभग पाँच किलोमीटर थी। हल्के झटकों के कारण स्थानीय लोगों में कुछ देर के लिए दहशत का माहौल रहा, हालांकि किसी प्रकार की क्षति की सूचना नहीं है।
ये भी पढ़े
जिलाधिकारी गौरव कुमार ने बताया कि वर्तमान में स्थिति पूरी तरह सामान्य है। उन्होंने आमजन से अपील की कि अफवाहों पर ध्यान न दें और प्रशासन द्वारा जारी आधिकारिक सूचनाओं पर भरोसा करें। प्रशासन द्वारा भूकंप से संबंधित स्थिति पर सतत निगरानी रखी जा रही है।
