- नामजद हमलावरों पकड़ नहीं पा रही है पुलिस
अयोध्या। राम की नगरी अयोध्या में बीते दिनों सिद्ध पीठ हनुमान गढ़ी मंदिर के संतों के बीच मारपीट और फायरिंग की घटना का मामला सामने आया है। आरोप लगाया गया है कि संत मामा दास उर्फ प्रभु राम तिवारी ने अपने चार साथियों के साथ हनुमानगढ़ी के वरिष्ठ पुजारी हेमंत दास के ड्राइवर राजू यादव से मारपीट और गाली गलौज की। इस घटना का विरोध करने पर वे पिस्टल से फायरिंग करते हुए निकल गए।

राम जन्मभूमि थाना प्रभारी अभिमन्यु ने कहा कि हनुमानगढ़ी के संत मामा दास समेत पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। तहरीर में कहा गया है कि गत 13 अक्टूबर की रात 11 बजे मंदिर परिसर के पास इमली बाग क्षेत्र में गाड़ी खड़ी करने को लेकर विवाद शुरु हुआ और देखते ही देखते बात मारपीट और फायरिंग तक आ गयी।
ये भी पढ़े
अपने सेक्स की आग बुझाने के लिए भतीजे को चाची ने किया सेट, पूरी कहानी जानकर रह जाएंगे दंग
हनुमान गढ़ी के वरिष्ठ पुजारी हेमंत दास के ड्राइवर राजू यादव ने कहा कि महंत ईमानदार दास इमली बाग आए थे। उनकी स्कॉर्पियो किनारे खड़ी थी। उस समय मामा दास अपनी फॉर्च्यूनर गाड़ी से निकले और गालियां देने लगे। उन्होंने जब इसका विरोध किया तो उन्होंने पिस्तौल निकाल कर फायरिंग कर दी। इस फायरिंग में वह बाल बाल बच गए। इसी दौरान मामा दास उर्फ प्रभु राम तिवारी के साथ चार और सहयोगी संत मनोज दास, आशीष दास, हनुमान दास और जितेंद्र दास वहां पहुंचे। उन लोगों ने राजू यादव को लाठी डंडे से पीटना शुरू कर दिया। इस पिटाई के कारण उसके सिर पर चोटें लगीं और हाथ की कलाई टूट गई। इस घटना से नाराज वरिष्ठ पुजारी हेमंत दास ने पुलिस प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की।
