-
भतीजे को पत्नी के साथ रंगरेलियां मनाते देख चाचा बौखलाया
ए अहमद सौदागर
लखनऊ। आखिर समाज किधर जा रहा है। कोई मां को मौत की नींद सुला दे रहा है तो कोई पिता या फिर रिश्ते के साथ आपत्तिजनक अवस्था में हत्या किए जाने की घटनाएं थम नहीं रही हैं। यूपी के सुलतानपुर जिले के बंधुआ कला क्षेत्र में एक शख्स ने अपने भतीजे को घर अपनी पत्नी के साथ रंगरेलियां मनाते देख उसका पारा सातवें आसमान पहुंच गया और भतीजे को पीट-पीटकर मार डाला और पत्नी की भी जमकर पिटाई की, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। इस घटना की खबर मिलते ही इलाके में सनसनी फ़ैल गई और देखते ही देखते तमाम लोगों की भीड़ जमा हो गई।
ये भी पढ़े
जानकारी के मुताबिक सुल्तानपुर जिले बंधुआ कला क्षेत्र स्थित बबुरी गांव में यह घटना हुई जहां मंगलवार देर रात 28 वर्षीय रमेश कोरी एक शादी समारोह से घर लौटने पर अपनी 25 वर्षीय पत्नी वंदना को अपने 20 वर्षीय भतीजे विशाल कोरी के साथ कथित रूप से रंगरेलियां मनाते देख आपा खो बैठा।
ये भी पढ़े
सावधान! बेटी को छोड़ सास से भी इश्क का बढ़ गया चलन, सास के प्यार में पागल दामाद ने की पत्नी की हत्या
बताया जा रहा है कि गुस्से में आकर रमेश ने विशाल पर डंडे से हमला कर दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उसने अपनी पत्नी पर भी हमला किया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर मामले की छानबीन कर रही है।

