- पुलिस कमिश्नर अमरेन्द्र कुमार सेंगर के निर्देश पर सभी जोन में चेकिंग अभियान शुरू
ए अहमद सौदागर
लखनऊ। हर साल की तरह इस वर्ष भी दशहरा पर्व के मौके पर कोई किसी तरह का खुराफात न कर सके इसके मद्देनजर पूरे लखनऊ अलर्ट जारी कर दिया गया है। पुलिस कमिश्नर अमरेन्द्र कुमार सेंगर ने बताया कि आगामी दो अक्टूबर 2025 को दशहरा पर्व के अलावा गांधी जयंती भी है। सुरक्षा के मद्देनजर राजधानी लखनऊ के सभी जोन के अफसरों अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं पुलिस कमिश्नर अमरेन्द्र कुमार सेंगर ने इस दौरान गाड़ियों की संघन छानबीन के साथ-साथ सुरक्षा बलों को सतर्क रखने का निर्देश दिया है।
लखनऊ पुलिस कमिश्नर का फरमान जारी होते ही पुलिस के आलाधिकारी रावण दहन व भरत मिलाप ऐशबाग ऐतिहासिक रामलीला स्थल का निरीक्षण करने के साथ-साथ पूरे जोन में जाकर पूजा पंडाल एवं रावण दहन व भरत मिलाप स्थलों का जायजा लिया। उधर पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी द्वारा रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, मॉल, धर्मशाला के अलावा प्रमुख बाजारों में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। राजधानी लखनऊ में पुलिस कमिश्नर अमरेन्द्र कुमार सेंगर के निर्देश पर पुलिस बल लगातार पैदल गश्त कर जायजा ले रहे हैं। वहीं पुलिस, पीएसी, होमगार्ड एवं ट्रैफिक समेत अन्य कई सुरक्षाकर्मियों को लगाया गया है। डॉग स्क्वायड, बम निरोधक दस्ता, स्पेशल स्क्वायड, एलआईयू एवं क्राइम ब्रांच की टीमें लगातार सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर संघन चेकिंग अभियान में जुटी हुई है।
