उत्तरकाशी और चमोली समेत कई जिलों में बर्फबारी और बारिश के आसार

देहरादून। उत्तराखंड में ठंड लगातार बढ़ती जा रही है जबकि मौसम शुष्क बना हुआ है। प्रदेश की ज्यादातर हिस्सों में न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे चला गया है जिसके चलते सुबह और शाम की ठंड में इजाफा हुआ है। दिन के समय तेज धूप निकलने के बावजूद सर्द हवाएं कंपकंपी छूटा रही हैं। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार शुक्रवार से पश्चिम विक्षोभ के सक्रिय होने का अनुमान है। जिसके चलते उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में हल्की बारिश होने की संभावना है तो वहीं 3500 मीटर से अधिक की ऊंचाई पर बर्फबारी भी हो सकती है।

देहरादून में चटक धूप खिली रही। हालांकि दिन के समय भी ठंडी हवाएं चलने के कारण भारी ठंड महसूस की गई। धूप निकलने के बावजूद सर्द हवाएं लोगों को सता रही हैं। मैदानी क्षेत्रों में हल्का कोहरा भी देखने को मिल रहा है जिससे ठंड का असर और ज्यादा महसूस हो रहा है। चटख धूप निकलने के कारण अधिकतम तापमान सामान्य के आसपास बना रहा। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार फिलहाल 2 दिन मौसम में किसी भी तरह के बदलाव की संभावना नहीं है। इस दौरान न्यूनतम तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस गिरावट आने से ठंड में और बढ़ोतरी हो सकती है।

दिल्ली की जहरीली हवा पर संसद में बवाल

वहीं आगामी शुक्रवार से पश्चिम विकसित सक्रिय होने की भी संभावना है। जिसके कारण उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग और बागेश्वर में हल्की बारिश हो सकती है। वहीं, मौसम में बदलाव और बढ़ती ठंड के साथ-साथ मसूरी में विंटर कार्निवल मनाने की तैयारियाँ भी तेजी से चल रही है। 24 दिसंबर से प्रस्तावित विंटर कार्निवल राज्य आंदोलन के प्रणेता इंद्रमणि बडोनी की 100वीं जयंती को समर्पित रहेगा।

विंटर कार्निवल के लिए मसूरी को भव्य तरीके से सजाने, चौक चौराहों के सौंदर्यीकरण, डेकोरेटिव लाइटिंग, वॉल पेंटिंग, विशेष थीम आधारित सजावट करने के निर्देश भी जारी किए गए हैं।

Uttarakhand

कैंची धाम मंदिर में आपात स्थिति से निपटने के लिये मॉकड्रिल

भवाली। नैनीताल पुलिस द्वारा विश्व प्रसिद्ध कैंची धाम मंदिर में संभावित आपात स्थिति से निपटने हेतु एक माक ड्रिल का आयोजन किया गया। जिसकी थीम बम विस्फोट होने पर पुलिस द्वारा जवाबी कार्यवाही तथा राहत एवं बचाव कार्य रखी गई। मॉकड्रिल में कैंची धाम परिसर में तीन आतंकी विस्फोट हुए। जिसकी कंट्रोल रूम को सूचना […]

Read More
Uttarakhand

हाईकोर्ट ने उत्तराखंड पीसीएस मेन्स परीक्षा पर रोक लगाई

नैनीताल। उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने उत्तराखंड सम्मिलित राज्य सिविल प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा 2025 की प्रस्तावित मुख्य परीक्षा पर रोक लगा दी है। यह परीक्षा छह और नौ दिसंबर को आयोजित होनी थी। यह रोक प्रारंभिक परीक्षा में पूछे गए गलत प्रश्नों को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई के बाद लगाई गई है। मामले की […]

Read More
Uttarakhand

यात्रियों से भरी जीप गहरी खाई में गिरी, पांच की मौत

चंपावत। उत्तराखंड में शादी से लौट रही एक जीप अचानक अनियंत्रित होकर शेरा घाट के पास गहरी खाई में जा गिरी, जिसमें एक महिला सहित पाँच बरातियों की मौत हो गई, जबकि पाँच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार बरात शेरा घाट से पाटी (चंपावत) पहुंची थी और वापसी के दौरान […]

Read More