- मधवापुर गांव में हुई घटना का मामला
ए अहमद सौदागर
लखनऊ। मलिहाबाद थाना क्षेत्र स्थित मधवापुर गांव निवासी 38 वर्षीय सुरेन्द्र का दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। अटेक पड़ते ही घर वाले आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन की। उपनिरीक्षक दीपक कुमार के मुताबिक हिंदू रिती रिवाज के तहत घरवालों ने मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया गया है।
ये भी पढ़े
कई मर्दों से था ‘रिश्ता’ लिव-इन पार्टनर ने गला दबाकर मार डाला
जानकारी के मुताबिक मलिहाबाद क्षेत्र स्थित मधवापुर गांव निवासी 38 वर्षीय सुरेन्द्र मां, पत्नी, तीन बेटियों व एक बेटे के साथ रहकर परिवार का जीवन यापन करने के लिए मजदूरी करते थे। उपनिरीक्षक दीपक कुमार के मुताबिक कि मृतक की मां ने बताया कि गुरुवार सुबह 11 बजे उनके बेटे सुरेन्द्र को अचानक दिल का दौरा पड़ा और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि अस्पताल से छुट्टी होने के बाद घरवालों ने मृतक सुरेन्द्र के शव का अंतिम संस्कार करा दिया है। घरवालों ने किसी तरह का कोई आरोप नहीं लगाया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
