ए अहमद सौदागर
लखनऊ। बाराबंकी जिले के फतेहपुर क्षेत्र में कुछ दिनों से चल रहे विवाद के को लेकर शराबी पति ने मारपीट गर्भवती पत्नी के पेट पर लात मार दी। उसकी हालत गंभीर बताई जा रही।
ये भी पढ़े
DGP साहब निकले रसिया, अपनी बहू को प्रेम जाल में फँसाया, क्या होगा अब…
मां की तहरीर पर पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज की है। कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला पचघरा निवासी कुसमी पत्नी स्व. लल्लूराम ने तहरीर में कहा कि उसकी पुत्री राधा की शादी लगभग नौ माह पूर्व सुमित कुमार पुत्र छोटेलाल निवासी ग्राम हाता थाना कुर्सी के साथ हुई थी। आरोप है कि पति सुमित कुमार, ससुर छोटेलाल, सास प्रिया देवी, देवर ललित और जेठ अमित कुमार आए दिन राधा को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करते, साथ ही भोजन-पानी तक से वंचित रखते थे।
ये भी पढ़े
मैं यहाँ का SDM हूँ, धौस सुनते ही पंपकर्मी ने जड़े ताबड़तोड़ थप्पड़, निकल गई हेकड़ी
बताया कि अत्याचार से तंग आकर उसने बेटी को अपने घर बुला लिया था। कुछ समय बाद दामाद सुमित कुमार सुधार का भरोसा दिलाते हुए घर आकर साथ रहने लगा लेकिन 28 सितंबर को परिवार में एक मृत्यु के बाद सुमित शराब के नशे में अपनी पत्नी राधा के साथ मारपीट करने लगा। आरोप है कि उसने गर्भवती पत्नी के पेट पर लात मारी और फरार हो गया। पांच माह की गर्भवती राधा की हालत गंभीर बताई जा रही है। परिजनों का कहना है कि ससुराल पक्ष ने अब तक कोई हालचाल तक नहीं लिया और फोन पर भी अपशब्द कह रहे हैं।
ये भी पढ़े
अब एक्ट्रेस के साथ अश्लील अंदाज में दिखे ये PM साहब! रंगरेलियाँ मनाती फ़ोटो हुई वायरल
