- CBI की छापेमारी में घर से मिले करोड़ों रुपए
नई दिल्ली/चंडीगढ़। रिश्वतखोरी की जड़े सरकारी महकमों में कितनी गहरी हो चुकी है, इसका एक उदाहरण गुरुवार को पंजाब से सामने आया। यहां CBI ने पाँच लाख रुपए रिश्वत लेते रोपड़ DIG हरचरण भुल्लर को रंगे हाथ गिरफ्तार किया। हरचरण भुल्लर की गिरफ्तारी के बाद CBI ने अधिकारी के घर और ठिकानों पर छापेमारी शुरू की। जहां से करोड़ों रुपए कैश मिले हैं। दरअसल CBI ने गुरुवार को पंजाब के पुलिस उप महानिरीक्षक (DIG) हरचरण सिंह भुल्लर को करप्शन से जुड़े एक मामले में मोहाली स्थित उनके कार्यालय से गिरफ्तार किया।
घूसखोर DIG के घर से करोड़ों रुपए बरामद
भुल्लर की गिरफ्तारी के बाद CBI ने उनके घर पर छापेमारी की। जहां से करोड़ों रुपए कैश बरामद हुए। DIG के घर में नोटों की गिनती की जा रही है। ऐसे में अभी उनके घर से कितना पैसा बरामद हुआ, इसकी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। DIG भुल्लर का मोहाली में घर है।

फर्जी केस में कारोबारी से मांग रहे थे रिश्वत
रिश्वतखोरी के केस में गिरफ्तार DIG भुल्लर को कल कोर्ट में पेश किया जाएगा। CBI सूत्रों के मुताबिक एक कारोबारी ने 11 अक्टूबर को चंडीगढ़ CBI दफ्तर में DIG की शिकायत दी थी। कारोबारी की शिकायत थी कि DIG हरचरण भुल्लर उसको धमकी दे रहा है और रिश्वत मांग रहा है।
आठ लाख रुपए के साथ-साथ हर महीने पाँच लाख रिश्वत की डिमांड
कारोबारी की शिकायत के मुताबिक DIG ने उसके खिलाफ एक फर्जी मुकदमा दर्ज किया था और उसको निपटाने के लिए उससे आठ लाख रुपए की रिश्वत की डिमांड की। इसके बाद तंग आकर कारोबारी ने चंडीगढ़ CBI दफ्तर को ये जानकारी दी। CBI ने 10 दिन से इस अफसर पर ट्रेप लगाया और आज आठ लाख में से पाँच लाख रुपए की पहली किश्त जब दी जा रही थी तो चंडीगढ़ CBI टीम ने इस अधिकारी को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
ये भी पढ़े
2007 बैच के IPS अधिकारी हैं हरचरण भुल्लर
2007 बैच के IPS अधिकारी भुल्लर DIG (रोपड़ रेंज) के पद पर कार्यरत हैं। रोपड़ रेंज में मोहाली, रूपनगर और फतेहगढ़ साहिब जिले शामिल हैं। भुल्लर इससे पहले DIG (पटियाला रेंज) के पद पर कार्यरत थे। उन्होंने सतर्कता ब्यूरो के संयुक्त निदेशक और जगराओं, मोहाली और संगरूर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के रूप में भी काम किया है।
चंडीगढ़ और रोपड़ में DIG के ठिकानों पर CBI की छापेमारी
जांच में ये बात भी सामने आई है इस आठ लाख की रिश्वत के अलावा ये अधिकारी कारोबारी से हर महीने पाँच लाख की रिश्वत की डिमांड भी कर रहा था, जिससे कारोबारी तंग आ गया और CBI के पास चला गया। फिलहाल चंडीगढ़ और रोपड़ में DIG के घर और ठिकानों पर CBI की रेड्स चल रही है। छापेमारी के बाद क्या रिकवरी होती है, इसपर आधिकारिक जानकारी का इंतजार है।
ये भी पढ़े
अपने सेक्स की आग बुझाने के लिए भतीजे को चाची ने किया सेट, पूरी कहानी जानकर रह जाएंगे दंग
