- अभियुक्त व्यक्ति की हाजिरी की अपेक्षा करने वाली उद्घोषणा
लखनऊ। महिला उपनिरीक्षक सरिता यादव के समक्ष परिवाद किया गया है कि मनमोहन उर्फ सुशील मौर्या निवासी प्लाट सं0 9 भरत नगर नीयर वर्मा टिम्बर थाना मडियांव जनपद लखनऊ ने मु0अ0सं0 193/23 धारा 419/420/467/468/ 471/ 120बी/34/506 भादवि के अधीन दण्डनीय अपराध किया है और उस पर जारी किये गये गिरफ्तारी वारण्ट को यह लिखकर लौटा दिया गया है कि अभियुक्त मनमोहन उर्फ सुशील मौर्या मिल नही रहा है और मुझे समाधानप्रद रूप से यह दर्शित कर दिया गया है कि अभियुक्त फरार हो गया है या उक्त वारण्ट के तामील से बचने के लिए अपने को छिपा रहा है।
इसलिए उसके द्वारा उद्घोषणा की जाती है कि मु0अ0सं0 193/23 धारा 419 /420 /467/ 468/471/120 बी/ 34/506 थाना चिनहट लखनऊ के अभियुक्त मनमोहन उर्फ सुशील मौर्या से अपेक्षा की जाती है कि वह इस न्यायालय के समक्ष उक्त परिवाद का उत्तर देने के लिए मा0न्यायालय अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट पंचम लखनऊ मे दिनांक 25.11.2025 को या इससे पहले हाजिर हो। मु0अ0सं0 193/23 धारा 419/420/467/468/471/120बी/34/506 भादवि थाना चिनहट लखनऊ
आदेशानुसार
अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट पंचम
कोर्ट संख्या-29
जनपद लखनऊ उप्र
