- मथुरा में बिजली गिरने से एक महिला की मौत
- कई जिलों में तीन अक्टूबर तक बारिश का अलर्ट
नया लुक संवाददाता
लखनऊ। राजधानी लखनऊ समेत समूचे यूपी में पिछले कई दिनों से तेज धूप और उमसभरी गर्मी के बीच एक बार फिर मानसून ने करवट ले ली है। इसके उलट कानपुर, गोंडा, मथुरा, हाथरस, बरेली और नोएडा समेत 10 शहरों में तेज बारिश हुई है। हाथरस में तो ये बरसात का आलम यह है कि सड़कों में पानी भर गया। शहर के तमाम इलाकों में बिजली गुल हो गई। मथुरा जिले में बिजली गिरने से एक महिला की मौत का समाचार है ।
मौसम विभाग के मुताबिक पूर्वी उत्तर प्रदेश में कहीं-कहीं बादलों की गड़गड़ाहट के बीच बिजली भी गिरी है और आने वाले चौबीस घंटे में मौसम में बदलाव होने के आसार हैं। ये बरसात धान की खेती को फायदा पहुंचाने वाली बतायी जा रही है। तेज धूप से परेशान लोगों को मौसम के इस बदलाव ने काफी राहत पहुंचायी है। मौसम विभाग का कहना है कि तीन अक्टूबर तक यूपी के मुरादाबाद, रामपुर, अमरोहा, संभल, बिजनौर सहित 33 जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होगी। हालांकि, चार अक्टूबर से मौसम फिर से साफ और धूप वाली स्थिति में लौट जाएगा। फिलहाल छिटपुट बरसात से धान की खेती को काफी फायदा मिलने की उम्मीद है।

आंकड़ों के मुताबिक पूर्वी उत्तर प्रदेश में पिछले चौबीस घंटे में अनुमानित बारिश 3.8 मिलीमीटर के सापेक्ष 0.1 मिमी बरसात रिकॉर्ड की गई, जो सामान्य से काफी कम है। वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी 1.3 मिली मीटर के सापेक्ष 0.4 मिमी बरसात रिकॉर्ड की गई जो समान्य से 70 प्रतिशत कम बतायी जा रही है।
यूपी के 29 जिलों में बारिश का पूर्वानुमान: मौसम विज्ञान विभाग ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश के 29 जिलों में बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। इसके मुताबिक पश्चिमी यूपी के बिजनौर, मुरादाबाद, अमरोहा, गाजियाबाद, हापुड़, बुलंदशहर, नोएडा, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, फिरोजाबाद, संभल, बदायूं, कासगंज, एटा और पूर्वी यूपी के मैनपुरी, इटावा, औरैया, कन्नौज, फर्रुखाबाद, कानपुर देहात, जालौन हमीरपुर, झांसी, महोबा, कानपुर नगर, फतेहपुर, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

वहीं इसके उलट लखनऊ पश्चिमी यूपी के कई जिलों में बादल छाए हैं।
