यूपी में बदला मौसमः कहीं तेज धूप, कहीं झमाझम बारिश

  • मथुरा में बिजली गिरने से एक महिला की मौत
  • कई जिलों में तीन अक्टूबर तक बारिश का अलर्ट

नया लुक संवाददाता

लखनऊ। राजधानी लखनऊ समेत समूचे यूपी में पिछले कई दिनों से तेज धूप और उमसभरी गर्मी के बीच एक बार फिर मानसून ने करवट ले ली है। इसके उलट कानपुर, गोंडा, मथुरा, हाथरस, बरेली और नोएडा समेत 10 शहरों में तेज बारिश हुई है। हाथरस में तो ये बरसात का आलम यह है कि सड़कों में पानी भर गया। शहर के तमाम इलाकों में बिजली गुल हो गई। मथुरा जिले में बिजली गिरने से एक महिला की मौत का समाचार है ।

मौसम विभाग के मुताबिक पूर्वी उत्तर प्रदेश में कहीं-कहीं बादलों की गड़गड़ाहट के बीच बिजली भी गिरी है और आने वाले चौबीस घंटे में मौसम में बदलाव होने के आसार हैं। ये बरसात धान की खेती को फायदा पहुंचाने वाली बतायी जा रही है। तेज धूप से परेशान लोगों को मौसम के इस बदलाव ने काफी राहत पहुंचायी है। मौसम विभाग का कहना है कि तीन अक्टूबर तक यूपी के मुरादाबाद, रामपुर, अमरोहा, संभल, बिजनौर सहित 33 जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होगी। हालांकि, चार अक्टूबर से मौसम फिर से साफ और धूप वाली स्थिति में लौट जाएगा। फिलहाल छिटपुट बरसात से धान की खेती को काफी फायदा मिलने की उम्मीद है।

आंकड़ों के मुताबिक पूर्वी उत्तर प्रदेश में पिछले चौबीस घंटे में अनुमानित बारिश 3.8 मिलीमीटर के सापेक्ष 0.1  मिमी बरसात रिकॉर्ड की गई, जो सामान्य से काफी कम है। वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी 1.3 मिली मीटर के सापेक्ष 0.4  मिमी बरसात रिकॉर्ड की गई जो समान्य से 70 प्रतिशत कम बतायी जा रही है।

यूपी के 29 जिलों में बारिश का पूर्वानुमान: मौसम विज्ञान विभाग ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश के 29 जिलों में बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। इसके मुताबिक पश्चिमी यूपी के बिजनौर, मुरादाबाद, अमरोहा, गाजियाबाद, हापुड़, बुलंदशहर, नोएडा, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, फिरोजाबाद, संभल, बदायूं, कासगंज, एटा और पूर्वी यूपी के  मैनपुरी, इटावा, औरैया, कन्नौज, फर्रुखाबाद, कानपुर देहात, जालौन हमीरपुर, झांसी, महोबा, कानपुर नगर, फतेहपुर, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

वहीं इसके उलट लखनऊ पश्चिमी यूपी के कई जिलों में बादल छाए हैं।

Uttar Pradesh

वोटर वेरिफिकेशन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ को पालिका अध्यक्ष ने किया सम्मानित

उमेश चन्द्र त्रिपाठी नौतनवां महराजगंज!12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में चल रहे स्पेशल इंटेंसिव रिविजन (एसआईआर) विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान में बड़ी संख्या में मतदाताओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया जिसके फल स्वरूप कई बीएलओ अपने बूथ के मतदाताओं का शत्-प्रतिशत गणना प्रपत्र भरकर पूर्व निर्धारित 04 दिसम्बर को निर्वाचन आयोग की साइट पर […]

Read More
homeslider National

इंडिगो का हाहाकार: DGCA ने वीकली रेस्ट नियम तत्काल वापस लिया

 1300+ फ्लाइट्स कैंसल के बाद यात्रियों को राहत – लेकिन 10 फरवरी तक सामान्यीकरण! नई दिल्ली। इंडिगो एयरलाइंस के संकट ने पूरे एविएशन सेक्टर को हिला दिया है। पिछले चार दिनों में 1300 से ज्यादा उड़ानें रद्द होने के बाद डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) ने तुरंत कदम उठाया। एयरलाइंस कर्मियों के लिए वीकली […]

Read More
Crime News homeslider Uttar Pradesh

कफ सिरप मामला: पांच राज्यों तक बढ़ा जांच का दायरा

ईडी ने FSDA से मांगा कार्रवाई का ब्योरा; 118 पर FIR! लखनऊ में नशीले कफ सिरप मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की जांच का दायरा बढ़ता जा रहा है। ईडी यूपी के साथ मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा और झारखंड तक फैले इस सिंडीकेट की जांच करेगा। इसके लिए ईडी ने खाद्य सुरक्षा एवं […]

Read More