- गुडंबा पुलिस की हकीकत, जमकर भांजी लाठियां
- नाबालिग छात्रों को थाने बैठाया
- जानकीपुरम क्षेत्र में हुई घटना का मामला
ए अहमद सौदागर
लखनऊ। एक दिन पहले बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय ( बीबीयू ) के मैकेनिकल विभाग में विश्वकर्मा पूजा के दौरान छात्रों के दो गुटों में हुई मारपीट का मामला शांत भी नहीं पड़ा था कि अब गुडंबा क्षेत्र स्थित नारायण इंटर कॉलेज के मैनेजमेंट ने बिना नोटिस दिए प्रिंसिपल सुप्रिया पांडेय हटा दिया। गुरुवार को इसकी खबर मिलते ही स्कूल के छात्र भड़क उठे और स्कूल के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दिया। हंगामा खड़ा होता देख स्कूल मैनेजमेंट ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची भी खूब उन्हें समझा-बुझाकर शांत कराने के बजाए छात्रों पर लाठियां भांजते हुए कहर बनकर टूट पड़ी। बताया जा रहा है कि पुलिसिया कार्रवाई के चलते कई छात्र जख्मी हो गए। यही नहीं पुलिस नाबालिग छात्रों को गाड़ी में ठूंस कर थाने लेकर पहुंच गई।
इस मामले जब अफसरों से बात करने की कोशिश की गई तो वह कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं। बस इतना जवाब दे रहे हैं कि दोनों पक्ष थाने में हैं और बातचीत चल रही है। गुडंबा क्षेत्र के जानकीपुरम क्षेत्र में नारायण इंटर कॉलेज है। बताया जा रहा है कि इस स्कूल में सुप्रिया पांडेय नाम की महिला काफी दिनों से यहां बतौर प्रिंसिपल के पद पर कार्यरत हैं। बताया जा रहा है कि उन्हें बिना कुछ बताए स्कूल मैनेजमेंट ने हटा दिया। जब स्कूल के छात्र छात्राओं को इसकी जानकारी हुई तो वे भड़क उठे और स्कूल के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस उन नाबालिग छात्रों को समझाने-बुझाने के बजाए उनपर कहर बनकर टूट पड़ी।
नाबालिग छात्रों का आरोप है कि पुलिस ने उन्हें मारपीट कर घायल कर दिया। इतना ही नहीं बताया जा रहा है कि पुलिस नाबालिग छात्रों को थाने में लाकर बैठा दिया। हालांकि दोनों पक्षों के बीच सुलह-समझौते की बात चल रही है। वहीं इस मामले में पुलिस कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
