विपक्ष के विरोध के बीच सरकार ने दी दलील, इसलिए हो रहा इंडिया-पाकिस्तान मैच

लखनऊ। एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला रात आठ बजे से शुरू होगा। लेकिन इसे लेकर भारत में जमकर सियासत देखने को मिल रही है। पाकिस्तान के साथ मैच खेलने को लेकर कांग्रेस पार्टी सहित विपक्षी दलों ने सरकार पर निशाना साधा है तो वहीं सरकार ने इसे खेल की आवश्यकता बताकर इसका बचाव किया है। शिवसेना (UBT) के कार्यकर्ताओं ने महाराष्ट्र में ‘सिंदूर’ विरोध प्रदर्शन किया और लोगों से पाकिस्तान के साथ होने वाले मैच के बहिष्कार की अपील की। उन्होंने इस मैच को सैनिकों और पहलगाम आतंकवादी हमले के पीड़ितों का अपमान करार दिया है। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सवाल उठाया कि क्या यह मैच ट्रंप के दबाव में हो रहा है। उधर, शिवसेना शिंदे गुट ने मैच का बचाव किया और कांग्रेस के शासनकाल की ओर इशारा करते हुए कहा कि तब भी भारत और पाकिस्तान के बीच अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेले जाते थे, जब संबंध तनावपूर्ण हुआ करते थे।

ये भी पढ़े

Asia Cup 2025 : आज अबू धाबी में बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच अहम मुकाबला

एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच को लेकर सरकार ने साफ किया है कि ‘खेल और ऑपरेशन सिंदूर’ दो अलग-अलग मुद्दे हैं। केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि मैच के विरोध करना उन खिलाड़ियों के साथ अन्याय है जिन्होंने यहां तक पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत की है। उन्होंने जोर देकर कहा कि मैच को आयोजित करने के फैसला ‘सोच-समझकर’ लिया गया है, क्रिकेट की अपनी भावनाएं हैं जो राजनीति से परे हैं। सरकार का कहना है कि भारत पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय मुकाबले नहीं खेलेगा, न तो भारत को कोई खिलाड़ी पाकिस्तान जाएगा और न ही पाकिस्तान की टीम भारत आएगी। लेकिन बहुपक्षीय मुकाबले खेले जाएंगे।

गौरतलब है कि भारत-पाकिस्तान के मैच को लेकर फैंस दो धड़ों में बंट गए हैं। कुछ लोगों का कहना है कि पाकिस्तान के साथ किसी भी तरह का संबंध नहीं होना चाहिए, चाहे वो खेल हो, व्यापार हो या पानी, वहीं दूसरा धड़ा कह रहा है कि खेल को खेल ही रहने दिया है, इसे राजनीति से न जोड़ा जाए। जिस तरह सेना ने पाकिस्तान को हमेशा बॉर्डर पर धूल चटाई है, उसी तरह खिलाड़ी पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाड़ियों को खेल के मैदान पर धूल चटाएंगे।

Sports Uncategorized

BCCI और एडिडास ने रायपुर में ऑल-न्यू टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप 2026 जर्सी का अनावरण किया

जयपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के ऑफिशियल किट स्पॉन्सर, एडिडास ने रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में बोर्ड ऑफ कंट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंडिया (बीसीसीआई) के साथ साझेदारी में ऑल-न्यू टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप 2026 जर्सी का अनावरण किया है। यह जर्सी सबसे पहले इस स्टेडियम में मौजूद लोगों ने देखी, […]

Read More
Sports

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी: वैभव सूर्यवंशी की ताबड़तोड़ 46 रनों की पारी बेकार

 अर्जुन तेंदुलकर की घातक गेंदबाजी से 1 गेंद रहते गोवा ने बिहार को 5 विकेट से धोया कोलकाता। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025-26 के ग्रुप बी में गुरुवार को क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल ग्राउंड (जादवपुर यूनिवर्सिटी) पर बिहार और गोवा के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया। टॉस जीतकर गोवा ने पहले गेंदबाजी चुनी, और यह […]

Read More
Sports

रॉयल चैलेंज का धमाकेदार कैंपेन ‘मैं नहीं तो कौन बे’ लॉन्च

स्मृति मंधाना, मोर्टल, रणविजय और सृष्टि तावड़े के साथ बोल्डनेस का नया एंथम! जयपुर । रॉयल चैलेंज पैकेज्ड ड्रिंकिंग वॉटर ने अपनी ‘चूज़ बोल्ड’ फिलॉसफी को नई ऊंचाई दी है। ब्रांड ने ‘मैं नहीं तो कौन बे’ कैंपेन लॉन्च किया है – एक ऐसा मूवमेंट जो सेल्फ-बिलीफ, बेबाकी और अपने रास्ते खुद बनाने के जज़्बे […]

Read More