- दो पक्षों के हो रही फायरिंग के दौरान मासूम को लगी गोली
- दो बहनों में इकलौता था अजीत
- गंगा घाट क्षेत्र के गगनी खेड़ा में हुई घटना का मामला
ए अहमद सौदागर
लखनऊ। उन्नाव जिले के गंगा घाट कोतवाली क्षेत्र गगनी खेड़ा गांव में रविवार रात पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों के बीच अंधाधुंध हो रही फायरिंग में एक मासूम बच्चे की गोली लगने से मौत हो गई सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस आनन-फानन में घायल बच्चे को इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई। पुलिस मामले की पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पूरे घटनाक्रम पर एक नजर
उन्नाव जिले के गंगा घाट क्षेत्र स्थित गगनी खेड़ा गांव निवासी किसान मनकानी निषाद अपने परिवार के साथ रहते हैं। बताया जा रहा है कि वहीं के रहने वाले अशोक निषाद और एक परिवार के बीच रविवार रात एक लड़की से छेड़छाड़ को लेकर बहस हो गई और देखते ही देखते यह मामला खूनी रूप अख्तियार कर लिया। दोनों ओर से ताबड़तोड़ गोलियों की बौछार शुरू हो गई। फायरिंग होने की आवाज सुनकर गगनी खेड़ा निवासी किसान मनकानी निषाद व उनके परिवार के अन्य सदस्य घर से बाहर निकले। देखा कि दोनों ओर से जमकर तांडव हो रहा है। इसी दौरान वहां पर खड़े मनकानी निषाद के दस वर्षीय बेटे अजीत निषाद के सीने में गोली लग गई। गोली लगते ही मासूम बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। बच्चे की मौत होने की खबर मिलते ही गांव में कोहराम मच गया। मृतक के पिता मनकानी निषाद के मुताबिक हमलावर दबंग किस्म के हैं और पूरे गांव में इनका दबदबा है।
उन्होंने बताया कि यह पूरा मामला एक लड़की से छेड़छाड़ को लेकर हुआ है। मनकानी निषाद के दो बेटियों में अजीत इकलौता बेटा है। उन्होंने ने मीडिया के सामने कहा कि दो पक्षों की लड़ाई में उनके बुढ़ापे का सहारा छीन गया। वहीं इस मामले में एसपी उन्नाव दीपक भूकर ने बताया कि हमलावरों को चिन्हित किया जा रहा और उनकी गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी गई है। उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि जल्द ही हमलावर सलाखों के पीछे होंगे।
