आज 14 जून को World Blood Donor Day मनाया जा रहा है।

ये दिन उन सभी रियल हीरोज़ को समर्पित है जो बिना किसी दबाव के दूसरों की जान बचाने के लिए ब्लड डोनेट करते हैं। इस साल की थीम है – “Give Blood, Give Hope”, यानी रक्त दें, उम्मीद दें। इस मौके पर लोगों को ब्लड डोनेट करने के लिए जागरूक किया जाता है और ब्लड डोनर्स को सम्मान भी दिया जाता है। अगर आप भी किसी की जिंदगी बचाने की सोच रहे हैं तो ब्लड डोनेट करने से पहले कुछ ज़रूरी बातों का ध्यान रखें –

ब्लड डोनेट करने से पहले पूरी नींद लें, ताकि कमजोरी या चक्कर जैसी समस्या न हो। किसी भी इंफेक्शन या सर्दी-जुकाम में ब्लड डोनेट करने से बचें। हाल ही में टैटू बनवाया हो तो भी ब्लड डोनेट न करें। खाली पेट ब्लड डोनेट करना आपकी हेल्थ के लिए खतरनाक हो सकता है, इसलिए कुछ हल्का-फुल्का ज़रूर खाएं। शरीर को हाइड्रेट रखना भी जरूरी है, डोनेट करने से पहले आधा से एक लीटर पानी पिएं। अगर रेगुलर वर्कआउट करते हैं तो डोनेशन से पहले उसे स्किप करें। आइए, इस World Blood Donor Day पर मिलकर जीवन बचाने का संकल्प लें।

Uttar Pradesh

शाह ने मौर्य को ‘मेरे मित्र’ पुकारा तो छिड़ गई सियासी चर्चा

लखनऊ :में आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण समारोह ने जहां हजारों युवाओं के जीवन में एक नई शुरुआत की उम्मीद जगाई, वहीं राजनीति के गलियारों में इस कार्यक्रम ने जबरदस्त हलचल भी पैदा कर दी। वजह केवल यह नहीं थी कि राज्य सरकार द्वारा इतनी बड़ी संख्या में पारदर्शी तरीके से नौकरियों का वितरण हुआ, बल्कि […]

Read More
Uttar Pradesh

सृष्टि का स्थाई भाव नहीं है भौतिक विकास की काँचन काया

सृष्टि का स्थाई भाव नहीं है भौतिक विकास की काँचन काया जगत के भौतिक विकास का काँचन स्वरूप कभी भी स्थाई नहीं रहा हैं। आगे भी नहीं रहेगा। कामिनी और कंचन के प्रभाव में जगत की काया तभी तक चमक पाती है जब तक यहां राम तत्व का प्राकट्य गौण रहता है। राम का प्रभाव […]

Read More
Uttar Pradesh

इसे कहते हैं दबंगई: मामूली कहासुनी पर उठा ली बंदूक

कहा छलनी कर दूंगी, चेहरा भी पहचानने में होगी मुश्किल हरदोई जिले में हुई घटना का मामला लखनऊ। एक परिवार कार में गैस भरवाने के लिए सीएनजी पंप पर पहुंचा। कार खड़ी देख पंप कर्मियों ने सुरक्षा के मद्देनजर कहा आप सभी लोग कार से नीचे उतर जाएं। बस इतना सुनते ही कार में सवार […]

Read More