
- जेलर के आवास पर महिला ने पहुंचकर जमकर काटा हंगामा
- वीडियो वायरल होने के बाद कारागार विभाग में मचा हड़कंप
लखनऊ। जेल अफसरों के महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। बागपत के बाद एटा जेलर के आवास पर पहुंचकर एक महिला ने जमकर हंगामा काटा। महिला के हंगामे का वीडियो वायरल होने के बाद कारागार विभाग के अधिकारियों में खलबली मची हुई है। बीते दिनों जेल के एक वायरल वीडियो में जेलर पर महिलाओं का यौन उत्पीड़न किए जाने का आरोप लगाया था। इस वायरल वीडियो ने वार्डर के लगाए गए आरोप की पुष्टि कर दी है। यह अलग बात है कि विभागीय अधिकारियों वार्डर के वायरल वीडियो की जांच में मामले को रफा दफा कर दिया था। अब विभागीय अधिकारी इस मसले पर कुछ भी बोलने से बच रहे हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक 10 फरवरी (सोमवार) को एटा जिला जेल परिसर का एक वीडियो वायरल हुआ। इस वीडियो में एक महिला ने जेल परिसर में स्थित जेलर आवास पर पहुंचकर जमकर हंगामा काटा। वायरल वीडियो में महिला जेलर आवास के दरवाजे को पीट पीट का खोलने की गुहार लगा रही है। महिला का आरोप है कि जेलर ने जीवन बर्बाद कर दिया है। जेलर आवास के सुरक्षा में तैनात वार्डर महिला से हाथ जोड़कर वापस जाने की गुहार लगा रहा। इसके बाद भी महिला दरवाजा पीटने में लगी रही। महिला का आरोप था कि जेलर ने उसका शोषण किया है। वायरल वीडियो से जेल महकमे में खलबली मची हुई है।
गौरतलब है कि बीते दिनों एटा जेल में तैनात एक वार्डर का वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडियो में वार्डर ने आरोप लगाया था कि जेलर जेलकर्मियों का जमकर शोषण करते है। सुरक्षाकर्मियों को आवश्यक कार्य होने के बाद भी अवकाश नहीं देते है। इसके साथ ही वार्डर ने आरोप लगाया था कि जेलर प्रदीप कुमार कश्यप महिलाओं का यौन शोषण के लिए कर्मियों पर दबाव भी बनाते है। उसने तो वीडियो में यहां तक कहा था कि जेलर एक विशेष समुदाय की महिला को लाने का दबाव बनाते है। इस वायरल वीडियो ने वार्डर के आरोपों की पुष्टि कर दी।
मामला सुर्खियों में आने के बाद आगरा/कानपुर जेल परिक्षेत्र के डीआईजी प्रेमनाथ पांडे ने मामले की जांच आगरा जिला जेल के अधीक्षक हरिओम शर्मा को सौंपी थी। सूत्रों का कहना कि विभाग के अधिकारियों ने जांच में दोषी जेलर को क्लीन चिट देकर बचा लिया था। जांच रिपोर्ट के संबंध में जब डीआईजी प्रेमनाथ पांडे से बातचीत की गई तो उन्होंने रिपोर्ट को गोपनीय बताते हुए कुछ भी बताने से साफ मना कर दिया था। महिला के वायरल वीडियो ने आरोपी जेलर की पोल खोलकर रख दी।
कार्रवाई को लेकर मुख्यालय पर उठने लगे सवाल
कारागार मुख्यालय ने हाल ही में पुलिस का सहयोग नहीं करने के आरोप में जौनपुर जिला जेल के अधीक्षक विनय कुमार दूबे को कारागार मुख्यालय से संबद्ध कर दिया था। इसी प्रकार फतेहगढ़ जिला जेल के जेलर गिरीश कुमार को अदालत की अवमानना के आरोप में जेलर को कारागार मुख्यालय और अधीक्षक भीमसेन मुकुंद को संतकबीर नगर जेल में तीन माह के लिए अस्थाई ड्यूटी पर लगा दिया गया। तीन दिन पहले रायबरेली जेल अधीक्षक अमन कुमार सिंह को तीन माह के लिए अस्थाई ड्यूटी पर फतेहगढ़ सेंट्रल जेल भेज दिया। इन कार्यवाईयों के बाद विभागीय अधिकारियों में एटा जेल के वायरल वीडियो के बाद तमाम तरह के कयास लगाए जा रहे है। सवाल किए जा रहे है कि महिला के जेलर के खिलाफ वायरल वीडियो के बाद फतेहगढ़ और जौनपुर जेल की तर्ज पर एटा जेल अधीक्षक और जेलर के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।