चिनहट इंडियन ओवरसीज बैंक कांड: … तो पुलिस लाइन में भरे होगें लालची वर्दीधारी

ए अहमद सौदाग

लऊखन। चिनहट क्षेत्र के मटियारी चौराहे के पास स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक में सेंध लगाकर हुई करोड़ों रुपए की चोरी के मामले में DCP पूर्वी शशांक सिंह ने एक साथ तेरह पुलिसकर्मियों को लाइन का रास्ता दिखाया तो मानो पूर्वी क्षेत्र में तैनात पुलिसकर्मियों को सांप सूंघ गया और चर्चा का विषय भी बन गया

DCP पूर्वी की जांच-पड़ताल में सामने आया कि इंडियन ओवरसीज बैंक कांड में कुछ लालची वर्दीधारी शामिल हैं।
इंडियन ओवरसीज बैंक से चोरी हुए जेवरात के मामले में षड्यंत्र के तहत खुद की जेब रखने वाले लालची पुलिसकर्मियों के चेहरे से डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह ने नकाब उतार दिया है।

दर्जनभर पुलिसकर्मी लाइन हाजिर हुए और कुछ और पुलिसकर्मियों की घेराबंदी चल रही है।
इसके अलावा सूत्र बताते हैं कि ओवरसीज बैंक कांड का खुलासा कर आरोपी को ढेर करने वाली पुलिस टीम में शामिल कई पुलिस वालों के नाम DCP पूर्वी की सूची में दर्ज है, जिन पर कभी भी गाज गिर सकती है। एनकाउंटर और आरोपियों की धर-पकड़ और बरामद जेवरात के बटवारे में इनकी गर्दन भी जरूर नप सकती है क्योंकि डीसीपी पूर्वी ने पूरे मामले को बेनकाब कर दागी पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया साथ ही विभागीय जांच किए जाने के निर्देश दिए हैं।

वैसे तो लखनऊ के चिनहट इलाके में हुई बैंक लूट का खुलासा हो चुका है, लेकिन अब इस खुलासे में कुछ पुलिसवाले ही घिरते नजर आ रहे हैं। दरअसल, लूटे गए गोल्ड की बरामदी में पुलिस टीम की भूमिका संदिग्ध पाई गई है। आरोप है कि पुलिसवालों ने बरामद गोल्ड का काफी हिस्सा अपने पास ही रख लिया. ऐसे में डीसीपी ने 13पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है। इसकी भनक लगते ही डीसीपी पूर्वी का पारा चढ़ गया और तेरह पुलिसकर्मियों को लाइन का रास्ता दिखा दिया।

सनद रहे कि चिनहट क्षेत्र के मटियारी चौराहे के पास स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक के 42लॉकर काटकर करोड़ों की लूट के मामले के खुलासे में पुलिसकर्मियों की भूमिका संदिग्ध पाई गई है। जिसके बाद DCP पूर्वी शशांक सिंह ने 13पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर करते हुए उनके खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं। डीसीपी ने पूरी स्वाट टीम को भंग कर दिया है।

Central UP

ओवरलोड भूसी वाहन: सड़क सुरक्षा के लिए बढ़ता खतरा

विजय कुमार बाराबंकी जिले के जहांगीराबाद क्षेत्र में भूसी से लदे ओवरलोड ट्रकों की बढ़ती संख्या स्थानीय लोगों के लिए बड़ी परेशानी का सबब बन गई है। जहांगीराबाद-बाराबंकी मार्ग पर रोजाना दर्जनों तेज रफ्तार ट्रक गुजरते हैं, जो निर्धारित भार से कहीं अधिक भूसी लादकर चलते हैं। इन वाहनों के कारण संकरी सड़क पर यातायात […]

Read More
Central UP homeslider Purvanchal Uttar Pradesh

पंकज चौधरी होंगे यूपी भाजपा के नये अध्यक्ष!

केंद्रीय नेतृत्व ने 2027 में अखिलेश यादव को रोकने के साथ योगी को भी घेरने की कोशिश की! मनोज श्रीवास्तव लखनऊ। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के लिये पंकज चौधरी का नाम आगे कर केंद्र ने 2027 में अखिलेश यादव के पीडीए को कड़ी टक्कर देने के साथ योगी की घेराबंदी का संकेत दिया है। उत्तर प्रदेश […]

Read More
Central UP

लखनऊ में सजा हस्तशिल्प का मिनी इंडिया, 25 दिसंबर तक मौका!

लखनऊ में भारत हस्तशिल्प महोत्सव : एक छत के नीचे पूरा भारत, पर भीड़ अभी कम! विजय श्रीवास्तव लखनऊ। वृंदावन योजना शहीद पथ के पास CP-4 पार्किंग में पाँच से 25 दिसंबर तक भारत हस्तशिल्प महोत्सव” लग रहा है। कश्मीर के पश्मीना शॉल, काठ की नक्काशी, झांसी का ब्रासवेयर, कानपुर का लेदर वर्क, राजस्थानी क्रॉकरी, […]

Read More