यहां तो सब नकली…नकली है… चुनावी जीत के लिए देश का डेमोग्राफी बदलने के बड़े कुचक्र का पर्दाफाश

  • नकली आधार कार्ड से जुड़े ऑपरेशन का पर्दाफाश
  • नकली आधार कार्ड, जाली पासपोर्ट, अचल संपत्ति के दस्तावेज और नकदी जब्त

रंजन कुमार सिंह

रांची। अंदर ही अंदर कुछ तो हो रहा है, जिसे हम परख नहीं पा रहे हैं। 𝐂𝐁𝐈, 𝐄𝐃 और 𝐈𝐁 पिछले तीन बरसों से लगे हुए इस खतरनाक पौधे की जड़ को उखाड़ने के लिए। सभी आंकड़ों को इकट्ठा करके, आज 𝐄𝐃 ने उस खतरनाक पौधे की एक जड़ को बाहर निकाला है, जो भारत के लिए नासूर बन गए थे। रोहिंग्या और बांग्लादेशी अवैध घुसपैठियों के लिए बनाए जा रहे फर्जी आधार कार्ड की उस अंधेरी गली को आज 𝐄𝐃 ने खोद निकाला है, जिसके जरिए यह घुसपैठिए दंगाई भारत में डेमोग्रेफी बदलने के लिए, एक सोची समझी साजिश के तहत चल रहे हैं।

अब तक 𝐄𝐃 ने रांची में अवैध रोहिंग्या एवं बांग्लादेशी घुसपैठ के सिलसिले में 17 स्थानों पर तलाशी लेते हुए नकली आधार कार्ड, जाली पासपोर्ट, अवैध हथियार, अचल संपत्ति के दस्तावेज, और नकदी कैस जब्त की है। 𝐄𝐃 के अधिकारियों ने घुसपैठियों के लिए नकली आधार कार्ड से जुड़े आज एक महत्वपूर्ण ऑपरेशन का पर्दाफाश किया है। 𝐄𝐃 की यह कार्रवाई राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। इस विषय पर वस इतना कहना है कि, 𝐄𝐃 ने 𝐈𝐁 की खुफिया इनपुट की बदौलत आज यह सफलता पाई है। यह तो महज़ उस जहरीले पेड़ की एक जड़ मात्र है, लेकिन जो लोग अपनी वोट बैंक को बढ़ावा देने के लिए इस ज़हरीले पेड़ को खाद और पानी सींच रहे हैं, उनको सबक सिखाना आम लोगों का काम है। सरकार तो अपने स्तर पर हर मुमकिन काम कर रही है।

रांची पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी दो टूक लहजे में कहा था कि ये देश बदल देंगे लेकिन अपना ईमान नहीं बदलेंगे। झारखंड में कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMA) का हाथ खुलकर बांग्लादेशी घुसपैठियों के साथ है। सत्ता पाने के लिए कांग्रेस इस स्तर तक गिर गई है कि राहुल गांधी की शह पर झारखंड कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर झारखंड में घुसपैठियों को 450 रुपये में सिलेण्डर देने की बात कह रहे हैं। तुष्टिकरण की नीति से प्रेरित कांग्रेस की यह मानसिकता आदिवासियों व झारखंडवासियों के हितों पर डाका है।

झारखंड की इस सरकार ने जल-जंगल जमीन को लूटा है, आदिवासियों के हक़ों को मारा है।जनसांख्यिकी में बदलाव लाने का काम किया है। झारखंड पुलिस की स्पेशल ब्रांच की रिपोर्ट में कहा गया है कि बांग्लादेशी घुसपैठ हो रही है। जनसांख्यिकी में बदलाव हो रहा है। यह सब हेमंत सोरेन की नाक के नीचे हो रहा है। कांग्रेस जहां है, वहां करप्शन है। कांग्रेस और झामुमो का तालमेल तो ऐसा है, जैसे एक तो करेला और दूजा नीम चढ़ा।

दो टूक लहजे में दिया संदेश

कुछ दिनों पहले केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी कहा था कि घुसपैठ बेकाबू हो गई है और इसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। अररिया में NRC लागू किया जाना चाहिए। सिंह ने दावा किया कि सीमांचल के कई ब्लॉक में हिंदू आबादी कम होती जा रही है। उन्होंने कहा कि डर के कारण हिंदू परिवार अपनी बेटियों के भविष्य को लेकर चिंतित हैं और कई हिंदू पुरुषों को अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए अपनी वेशभूषा बदलने के लिए मजबूर किया जा रहा है।

वहीं पिछले हफ्ते भाजपा नेता किरीट सोमैया ने मुंबई में रोहिंग्या और बांग्लादेशी घुसपैठियों की बढ़ती संख्या पर चिंता का हवाला देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘एक है तो सुरक्षित है’ टिप्पणी का समर्थन किया था। सोमैया ने दावा किया कि अगर यही प्रवृत्ति जारी रही तो शहर में हिंदू आबादी घटकर महज 54 फीसदी रह जाएगी। पीएम मोदी कहते हैं ‘एक है तो सुरक्षित है’, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ कहते हैं ‘बटेंगे तो कटेंगे’। टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज की रिपोर्ट के अनुसार, जिस तरह से मुंबई में रोहिंग्या और बांग्लादेशी घुसपैठियों की संख्या बढ़ रही है, शहर में हिंदू आबादी घटकर 54 प्रतिशत रह जाएगी, इसलिए हम (भाजपा) कहते हैं ‘एक है तो सुरक्षित है।

 

homeslider National

धन्यवाद तिरुवनंतपुरम…’ NDA की ऐतिहासिक जीत पर PM मोदी का बड़ा बयान

केरल के स्थानीय निकाय चुनावों में तिरुवनंतपुरम नगर निगम से भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले एनडीए को मिली ऐतिहासिक सफलता पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। पीएम मोदी ने इस जीत को केरल की राजनीति के लिए एक “ऐतिहासिक क्षण” बताते हुए तिरुवनंतपुरम की जनता का खुले दिल से आभार […]

Read More
National West Bengal

कोलकाता में मेसी इवेंट बना हंगामे का केंद्र

 आयोजक हिरासत में; ममता सरकार ने रिफंड का किया ऐलान नया लुक ब्यूरो | कोलकाता के सॉल्ट लेक सिटी में फुटबॉल के दिग्गज लियोनेल मेसी को देखने के लिए आयोजित कार्यक्रम उस समय विवादों में घिर गया, जब कार्यक्रम स्थल पर भारी अव्यवस्था, अफरा-तफरी और तोड़फोड़ की घटनाएं सामने आईं। हजारों की संख्या में पहुंचे […]

Read More
National

संसद हमले की 24वीं बरसी: शहीदों को देश ने किया नमन

नई दिल्ली: आज भारत के लोकतांत्रिक इतिहास के सबसे गंभीर आतंकी हमलों में से एक, संसद भवन हमले की 24वीं बरसी है। 13 दिसंबर 2001 को हुए इस कायराना हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था। आतंकियों का मकसद देश की सर्वोच्च लोकतांत्रिक संस्था को निशाना बनाना था, लेकिन सुरक्षा बलों के […]

Read More