भारत का सेंट किट्स और नेविस के साथ एमओयू

नई दिल्ली। विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने मंगलवार को यहां हैदराबाद हाउस में सेंट किट्स और नेविस के अपने समकक्ष डॉ. डेंजिल डगलस से मुलाकात की। बैठक के दौरान दोनों देशों के बीच एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए, जिसका उद्देश्य सेंट किट्स और नेविस तथा भारत के बीच द्विपक्षीय संबंधों को और प्रगाढ़ बनाना है।
इस एमओयू से दोनों देशों के बीच पर्यटन, खेल और कृषि क्षेत्रों में सहयोग बढ़ेगा। बैठक में दोनों देशों के बीच सहयोग और साझेदारी के विविध विषयों पर चर्चा हुई। बहुपक्षीय क्षेत्र में ग्लोबल साउथ पर भी दोनों नेताओं के बीच विचारों का आदान-प्रदान भी हुआ।


जयशंकर ने बैठक की जानकारी देते ‘एक्स’ पर लिखा आज दिल्ली में सेंट किट्स और नेविस के विदेश मंत्री डेंजिल डगलस की मेज़बानी करके बहुत खुशी हुई। डिजिटल, स्वास्थ्य, खाद्य सुरक्षा और क्षमता विकास के लिए हमारी साझेदारी को बढ़ाने पर चर्चा की। बहुपक्षीय क्षेत्र में ग्लोबल साउथ के रूप में हमारे अभिसरण पर विचारों का आदान-प्रदान किया। साथ ही हमारे द्विपक्षीय राजनीतिक परामर्श को और तेज करने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर भी किए।
बैठक में स्वास्थ्य और खाद्य सुरक्षा के बीच सहयोग के महत्व पर जोर दिया गया, जहां दोनों नेताओं ने एक-दूसरे के योगदान की सराहना की। इस दौरान क्षमता विकास के पहलुओं पर भी व्यापक चर्चा हुई। इससे पहले दिन में केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने भी डगलस के साथ बैठक की, जहां स्वास्थ्य क्षेत्र पर चर्चा की गई। दोनों नेताओं ने नई दिल्ली में चिकित्सा शिक्षा में सहयोग के बारे में बात की।
(रिपोर्ट. शाश्वत तिवारी)

International

शोक मनाना भी बना अपराध: नोबेल विजेता नरगिस मोहम्मदी की गिरफ्तारी से सवालों में ईरान

ईरान में नोबेल शांति पुरस्कार विजेता नरगिस मोहम्मदी की ताज़ा गिरफ्तारी ने एक बार फिर देश की मानवाधिकार स्थिति पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। एक मृत वकील की स्मृति सभा में शामिल होना ऐसा अपराध बन गया, जिसकी सजा हिरासत के रूप में दी गई। मशहद में आयोजित इस कार्यक्रम में सुरक्षा बलों […]

Read More
International

फिर शुरू होगी भारत-नेपाल मैत्री बस सेवा

नेपाल से पहली बार 26 दिसंबर से शुरू होगी 14 माह बाद बस सेवा शुरू उमेश चन्द्र त्रिपाठी वाराणसी। काशी से पशुपतिनाथ तक श्रद्धालुओं की सुविधा तथा भारत व नेपाल के रिश्तों को और मजबूत करने के लिए भारत-नेपाल मैत्री बस सेवा को शुरू किया गया था। एक बस भारत से और दूसरी नेपाल से […]

Read More
International

विदेश में फंसे भारतीयों के लिए रामबाण बना ‘मदद’ पोर्टल

शाश्वत तिवारी नई दिल्ली। भारत सरकार के पास विदेश में रहने वाले भारतीय नागरिकों की शिकायतों को तुरंत दूर करने के लिए एक मजबूत और मल्टी-चैनल सिस्टम है। सरकार ने ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराने के लिए इमरजेंसी हेल्पलाइन, वॉक-इन, ईमेल, सोशल मीडिया, चौबीसों घंटे मल्टीलिंगुअल हेल्पलाइन, ओपन हाउस और ‘मदद’, ‘CPGRAMS’ और ‘ई-माइग्रेट’ जैसे खास […]

Read More