श्रावण में अद्भुत, अलौकिक, अतुलनीय भोलेनाथ की काशी

संजय सक्सेना,लखनऊ

वाराणसी। श्रावण मास में बाबा भोलेनाथ की नगरी काशी का नज़ारा अद्भुत,अलौकिक और अतुलनीय नज़र आता है. कावड़िये और बाबा के भक्त दूर दूर से अपने भोलेनाथ के दर्शन करने आते हैं. इस बार भी यही अलौकिक नजारा देखने के लिए काशी तैयार हो गई है. खासकर कांवड़ियों के विशेष उत्साह है. इसी लिये काशी विश्वनाथ मंदिर में कुछ जरुरी प्रतिबंधों के साथ सावन की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। सावन में इस बार आम शिव भक्तों के साथ ही कांवड़ियों की कतार होगी। इसके साथ ही कांवड़िये मंदिर में कांवड़ लेकर प्रवेश नहीं कर सकेंगे। जलाभिषेक के लिए आने वाले डाक बम को बिना किसी कतार के मंदिर में प्रवेश कराया जाएगा और उनकी कतार अलग होगी।

22 जुलाई को शुभ सोमवार से शुरू हो रहे सावन के लिए श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन की विशेष व्यवस्था की गई है। भीड़ को देखते हुए कांवड़ वाले शिवभक्तों के लिए अलग कतार और डाक बम को बिना किसी कतार के प्रवेश का इंतजाम रहेगा। साथ ही मंदिर ने पूरे सावन बाबा विश्वनाथ का ऑनलाइन रुद्राभिषेक, रुद्री पाठ और पूजन का इंतजाम किया है। मंदिर की वेबसाइट और एप से ऑनलाइन पूजन की बुकिंग की जा सकेगी। इसके साथ ही भीड़ प्रबंधन के लिए धाम में जिगजैग बैरिकेडिंग की संख्या बढ़ाई गई है। इससे सड़क पर लगने वाली कतार कम होगी। बाबा के दर्शन के लिए कतार में खड़े श्रद्धालुओं के लिए पानी, ओआरएस और पंखों का इंतजाम किया गया है। कई सामाजिक संस्थाओं की ओर से भी कांवड़ियों के लिए मंदिर के आसपास शिविर लगाए जा रहे हैं। इसके अलावा भक्त बाबा विश्वनाथ का ऑनलाइन दर्शन कर सकेंगे।

इसके लिए मंदिर की वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफाॅर्म के जरिए इसका इंतजाम किया गया है। उधर,सावन में पूजा पाठ और अनुष्ठान के लिए काशी के पंडितों की डिमांड बढ़ गई है। देश भर के विभिन्न प्रांतों से सावन में रुद्राभिषेक और पूजन कराने के लिए काशी के पंडितों की बुकिंग हो रही है। आलम ये है कि सावन में पहले ही बुकिंग फुल हो चुकी है। काशी के पंडित दूसरे शहरों में एक से 11 दिनों तक रुद्राभिषेक और पूजन के विभिन्न अनुष्ठान कराएंगे। यहां से एक हजार से अधिक आचार्य और सात हजार से अधिक वैदिक ब्राह्मण बाहर जा रहे हैं। इसके अलावा काशी के देवालयों में भी देश-विदेश से ऑनलाइन पूजा के लिए बुकिंग कराई गई है।

homeslider Religion

बत्तीसी पूर्णिमा व्रत: सुख-समृद्धि और मोक्ष का दुर्लभ अवसर

राजेन्द्र गुप्ता मार्गशीर्ष मास की पूर्णिमा सनातन धर्म में सर्वोत्तम पूर्णिमा मानी जाती है। भगवान श्रीकृष्ण ने भगवद्गीता में स्वयं कहा है – “मासानां मार्गशीर्षोऽहम्”। इसी पावन तिथि से शुरू होने वाला 32 पूर्णिमाओं का अनुष्ठान “बत्तीसी पूर्णिमा व्रत” कहलाता है। इस वर्ष यह शुभारंभ 4 दिसंबर 2025 को हो रहा है। बत्तीसी पूर्णिमा व्रत […]

Read More
homeslider Religion

पिशाचमोचन श्राद्ध: प्रेतयोनि से मुक्ति का पावन अवसर

राजेन्द्र गुप्ता हिंदू धर्म में पितरों की शांति और उनकी सद्गति के लिए कई विशेष श्राद्ध तिथियाँ निर्धारित हैं। इन्हीं में से एक अत्यंत महत्वपूर्ण तिथि है पिशाचमोचन श्राद्ध। यह श्राद्ध मार्गशीर्ष मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी को मनाया जाता है। वर्ष 2025 में यह पवित्र तिथि 3 दिसंबर, बुधवार को है। खास तौर […]

Read More
homeslider Religion

मत्स्य द्वादशी आज है जानिए पूजा विधि और शुभ तिथि व महत्व

राजेन्द्र गुप्ता मार्गशीर्ष मास के शुक्ल पक्ष के द्वादशी को मनाया जाने वाला यह मत्स्य द्वादशी का पर्व अत्यंत पावन माना जाता है इस दिन श्रद्धापूर्वक पूजा करने से घर परिवार में सुख शांति आती है और संकट दूर होते हैंकहा जाता है कि भगवान विष्णु मत्स्य का रूप धारण करके दैत्य हयग्रीव से चारों […]

Read More